नामी और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कौन नहीं बनना चाहता है। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए हर कोई यह ही अच्छा की वह अच्छी एकेडमी का चुनाव करें। ऐसे में आज हम आपको एक अच्छी एकेडमी के साथ-साथ टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में भी बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है।

इस एकेडमी का नाम है अपरा मेकओवर्स एकेडमी… तो आज का हमारा आर्टिकल इसी एकेडमी के ऊपर रहेगा। जानेंगे कि यह एकेडमी कैसी है क्या कोर्सेस करवाती है। और इस एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है।
अपरा मेकओवर्स एकेडमी
अपरा मेकओवर्स एकेडमी दिल्ली के रोहिनी एरिया में स्थित है। यहां से मेकअप हेयरस्टाइल कोर्स और नेल आर्ट कोर्स आराम से कर सकते है। अपरा मेकओवर्स एकेडमी स्टूडेंट्स को इनके सैलून में ही ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें, अपरा मेकोवर्स एकेडमी के ट्रेनर्स काफी ट्रेनर्ड होते है, जो कि पूरे कोर्स को बारिकी से समझाते हैं।
अपरा मेकओवर्स एकेडमी के कोर्सेस
- Makeup Hairstyle Course
- Nail Art Course
1. मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
अपरा मेकओवर्स एकेडमी के इस कोर्स की फीस 65 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को स्किन टोन, फाउंडेशन, पाउडर, आई मेकअप, लिप मेकअप, कलर थ्योरी, हाईलाइट, हेयर स्टाइल, हेयर कट, कलर थ्योरी आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. नेल आर्ट कोर्स
इस कोर्स की फीस 30 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को हाईजीन, नेल आर्ट, डिजाइन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

अपरा मेकओवर्स एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप अपरा मेकओवर्स एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की फीस 65 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है।
और यदि आप यहां से नेल आर्ट कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 30 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है।
अपरा मेकओवर्स एकेडमी की ब्रांच
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस एकेडमी के एड्रेस के बारे में बताते है।
एड्रेस:- A-1, Basement, Building, No.- 10 M2K Main Road, near Sargam Electronics, Sector 8, Rohini, Delhi, 110085.
अपरा मेकओवर्स एकेडमी का प्लेसमेंट
अपरा मेकओवर्स एकेडमी के मेकअप कोर्स की प्लेसमेंट के बारे में बात करें, तो बता दें, यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को न तो इंटर्नशीप करवाई जाती है और न ही प्लेसमेंट्स… क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट की जॉब कहीं भी फूल टाइम की नहीं होती है। मेकअप आर्टिस्ट को ऑर्डर के हिसाब से वर्क मिलता है। इसलिए जॉब के लिए आपको खुद ही एप्लाई करना होता है।
यहां हमने अपरा मेकओवर्स एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 एकेडमियों के बारे में बताते है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy Noida
- Pearl Academy Delhi
- Anurag Makeup Manta Mumbai
- SMA International Makeup Academy Delhi
- Parul Garg Makeup Academy, GuruGram
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
https://becomebeautyexpert.com/hindi/how-is-lakme-academys-beautician-course-in-hindi/
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
Web: Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA
2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. अनुराग मेकअप मंत्र, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 2 लाख 50 हजार रुपए लगते है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- मुंबई
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता- नई दिल्ली
5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमियों में से 1 है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
पारूल गर्ग मेकअप एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- दिल्ली
यहां हमने अपरा मेकओवर्स एकेडमी के साथ-साथ भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बात की। जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। या मेकअप कोर्स करके अपना करियर अच्छा बना सकते है। यदि आप मेकअप कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आज ही इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट करें।