एप्टेक द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन आदि के बारे में सीखाया जाता है। जिससे स्टूडेंट्स सौंदर्य क्षेत्र में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों के रूप में सक्सेस हो सके। इस एकेडमी में स्टूडेंट्स को लेटेस्ट मेकअप कोर्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे वे विशेषज्ञता प्राप्त कर सकें और फिल्मों और फोटोशूट के लिए कुछ खास मेकअप करके अपना करियर आगे बढ़ा सकते है।
यदि आप लेक्मे एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Airbrush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
यदि आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप का एडवांस कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 1 लाख 60 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ होती है। और क्लासेस प्रति दिन 4 घंटे की होती है। हफ्ते में 6 दिन क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद भी कर सकते है।
यदि आप लेक्मे एकेडमी से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो बता दें, मेकअप कोर्स करने के बाद किसी प्रकार की परमानेंट जॉब नहीं होती है। यदि आपको अर्निंग इनक्रीज करनी हैं, तो उसके लिए आपको फ्रीलांसर वर्क करना होगा
लेक्मे एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)
पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)
एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली (SMA Makeup Academy, Delhi)
मानवीन मेकअप एकेडमी (Manveen Makeup Academy)
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली (Lakme Academy, Delhi)