नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या कमियां है? What are the drawbacks of Nail Mantra’s Hair Extension Course?

नेल मंत्रा के हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या कमियां है?

अगर आप दिल्ली के राजौरी गार्डन से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो दोस्तों आपको हम आज नेल मंत्रा एकेडमी के नेल एक्सटेंशन कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे।

Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स पूरा करने के बाद चुनें अपना करियर । Choose your career after completing the hair extension course

जिससे आपको समझ आएगा आप इस एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है या फिर नहीं।

1. कोर्स की फीस

नेल मंत्रा एकेडमी से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं?

मगर कई स्टूडेंट्स को यहां की फीस काफी हाई लगती है। इसलिए यदि आप यहां से कोर्स कर रहे है, तो अपनी जेब  जरूर चेक कर लें।

2. देशभर में एक ही ब्रांच का होना

नेल मंत्रा एकेडमी नेल एक्सटेंशन कोर्स के लिए काफी फेमस है। मगर पूरे इंडिया में इसकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली, राजौरी गार्डन में स्थित है।

Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं? | What benefits can you get in your career after doing a hair extension course?

एक ही ब्रांच होने की वजह से यह स्टूडियो कई स्टूड्रेट्स को एक साथ भर लेते है और स्टूडेंट्स को जल्दी-जल्दी कोर्स की नॉलेज देते हैं।

3. कोर्स स्ट्रेचर

कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स के अनुसार तो नहीं हो सकता है और न ही हर एक स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

ऐसे में कई स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि नेल मंत्रा एकेडमी के कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर ही नहीं किया जा रहा है।

4. ट्रेनिंग

नेल मंत्रा एकेडमी में कुछ-कुछ ट्रेनर्स तो ठीक है, लेकिन कई ऐसे ट्रेनर्स भी है, जो कि कोर्स को ना तो थीअरेटिकली समझा पाते है और ना ही प्रैक्टिकली, जिससे स्टूडेंट्स को कई ज्यादा परेशानी होती है।

Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं? | What benefits can you get in your career after doing a hair extension course?

5. इक्यूवमेंट

नेल मंत्रा एकेडमी में हेयर एक्सटेंशन कोर्स से रिलेटेड ज्यादा उपकरण नहीं है और जितने है, उतने ज्यादा ठीक से काम नहीं करते हैं।

6. नो प्लेसमेंट, नो इंटर्नशीप

नेल मंत्रा एकेडमी से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट् और इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है।

Read more Article : जसमीत कपन्य हेयर एंड मेकअप: रिव्यू एंंड चार्जेस । Jasmeet Kapany Hair & Makeup: Review and Charges

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है और इंटर्नशीप भी खुद ही सर्च करनी पड़ती है। 

ऊपर हमने नेल मंत्रा एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन कोर्स की कमियों के बारे में बताया।

तो चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एक्सटेंशन एकेडमी के बारे में बात करेंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते हैं।

delhi's top 3 hair extension  beauty academy
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *