
परमानेंट मेकअप एक तरह का ऐसा मेकअप होता है जिसे करने के बाद लंबे समय तक त्वचा पर मेकअप बना रहता है। स्किन की ऊपरी परत में हल्का सा रंग डाल दिया जाता है जिससे आईब्रो, होंठ या आइलाइनर हमेशा सेट और खूबसूरत दिखाई दे। एक बार परमानेंट मेकअप करवाने 3 -4 महीने तक मेकअप करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज के समय में परमानेंट मेकअप कोर्स किए स्टूडेंट की भी काफी डिमांड है।