आल्प्स ब्यूटी एकेडमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। आल्प्स ब्यूटी ग्रुप इंडिया के अग्रणी ब्यूटी एंड कल्याण ब्रांड में से एक है। यह एकेडमी इंटरनेशनल स्तर पर ब्यूटी कोर्सेस करवाती है। यह एकेडमी भारती तनेजा नाम से भी फेमस है। यहां से आप मेकअप, ब्यूटी, हेयर आदि के कोर्सेस आराम से कर सकते हैं। यहां के स्टूडेंट्स को ट्रेनर्स एक-एक चीज काफी बारिकी से सीखाते है।
अगर स्टूडेंट को इंटरनेशनल जॉब करना है तो उसके लिए स्टूडेंट को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट के लिए become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। become beauty expart की वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट को 5 -7 दिन बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 2. वीएलसीसी एकेडमी 3. लेक्मे एकेडमी