1. दिल्ली के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स किसे करना चाहिए?

आज के समय में ब्यूटीशियन की दुनियाँ पर नजर डालें तो पता चलता है कि ब्यूटी पार्लर का काम सबसे अलग ही नज़र आता हैं। पहले के समय में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग ब्यूटीशियन होते थें। जैसे कि महिला के लिए महिला ब्यूटीशियन और पुरुष के लिए पुरुष ब्यूटिशियन। लेकीन अब फ़ैशन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि लोग पुरानी धारणाओं को तोड़ते जा रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

2. ब्यूटीशियन का काम क्या होता है?

• ब्यूटीशियन का मुख्य काम मेकअप के द्वारा किसी व्यक्ति की सुंदरता को निखारना है। • एक वेल ट्रेंड ब्यूटी एक्सपर्ट चेहरे के आकार के अनुसार मेकअप करके लोगों को खूबसूरत बनाता है। • एक ब्यूटीशियन फेस मसाज, हेयर कट, क्लीनअप, वैक्सिंग जैसे सभी काम करते हैं। • एक अच्छे ब्यूटिशियन के तौर पर आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।

3. दिल्ली का बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स क्या है?

ब्यूटी पार्लर में सभी तरह के मेकअप किए जाते हैं। इसलिए ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग (Beauty Parlour Training) या ब्यूटी पार्लर कोर्स में ब्राइडल मेकअप, प्री ब्राइडल, नेल आर्ट, मेनिक्योर पेडीक्योर, फेशियल, मसाज, Waterproof मेकअप आदि सभी चीज़ें सिखाई जाती है। अगर आप एक अच्छे ब्यूटी अकादमी जैसे मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, जो की नॉएडा में स्थित है, से कोर्स करते हैं तो ब्यूटी पार्लर के बेसिक नॉलेज से लेकर अपना ब्यूटी पार्लर चलाकर अच्छा पैसा कमाने तक की सारी कलाएं सिखाई जाती है।

4. दिल्ली से ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए योग्यता कितनी होती है?

ब्यूटीशियन कोर्स तो सभी योग्यता वाले लोग कर सकते है लेकिन अधिकतर इंस्टीट्यूट में मिनिमम 10th या 12th पास लोगों को ही एडमिशन मिलती है। हालाँकि इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा नही रखी गई हैं।

5. Beauty Parlour Course fees कितनी होती है?

दिल्ली की अलग-अलग beauty parlour course की अकादमी के शुल्क अलग-अलग रखी गयी है। सरकारी संस्थानों में ब्यूटी कोर्स निः शुल्क भी कराया जाता हैं। वहीं प्राइवेट इंस्टीट्यूट से करने पर 35,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की फीस लग जाती है।

6. दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

3. ओरेन एकेडमी, दिल्ली