1. हेयर कटिंग कोर्स क्या है?

हेयर स्टाइलिंग कोर्स एक आकर्षक कला हैं। हेयर कटिंग कोर्स (Hair Cutting Course) में आपको विभिन्न हेयर स्टाइल, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर केयर प्रोडक्ट्स आदि तकनीकों के बारे मे गहराई से जानकारी दी जाती हैं।

2. हेयर कटिंग कोर्स की अवधि क्या होती हैं?

जब भी आप कोई कोर्स करते हैं, तो हर कोर्स की एक समय अवधि होती है। कोई कोर्स तीन महीने का होता है तो कोई कोर्स एक साल का होता है। अगर बात करे हेयर स्टाइल कोर्स के अवधि की तो ये 1 से 2 माह का कोर्स होता है। और डिप्लोमा 2 महीने का होता है।

3. हेयर कटिंग कोर्स करने में कितना फी लगता है?

किसी भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने से पहले उस अकादमी की फ़ीस के बारे जानना बहुत जरुरी होता है। अगर आप भी hair cutting course fees के लिए किसी अकादमी में एडमीशन ले रहें हैं तो उस अकादमी की फीस जरूर जान लें क्योंकि हर अकादमी की फीस अलग-अलग होती है। आम तौर पर हेयर कटाई का कोर्स करवाने के लिए भारत में 90 हज़ार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की फीस लगती है, जो कि एकेडमी द्वारा कराए जाने वाले हेयर कोर्स पर डिपेंड करता है।

4. आप हेयर कटिंग का कोर्स कर के कितना कमा सकते हैं?

हेयर कटिंग का कोर्स कर आप अगर ब्यूटी पार्लर में काम करते है, तो 30 से 40 हजार तक महीना कमा सकते हैं। और अगर घर जाकर फ्रीलांसिंग सर्विस देते हैं तो भी कम से कम 50 से 60 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप विदेश में या बड़े ब्रांड के साथ काम करते हैं तो लाखों रुपया महीना कमा सकते हैं।

5. हेयर कटिंग ट्रेनिंग के बाद आप करियर कहाँ बना सकते है?

हेयर कटिंग का कोर्स कर आपको बहुत से जॉब ऑप्शन मिल जायेंगे। आप किसी भी पार्लर या फिर सलून में हेयर कटिंग एक्सपर्ट या ट्रेनर का जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना खुद का हेयर कटिंग सैलून भी खोल सकते हैं। आप हेयर कटिंग का कोर्स  करने के बाद इंटरनेशनल कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं । साथ ही हेयर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कम्पनीज में  प्रोडक्ट एक्सपर्ट का वर्क कर सकते हैं |

6. दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी

1. Meribindiya International Academy

2. Tony and Guy Academy, Delhi

3. Loreal Academy, Delhi