1. बीबी ग्लो ट्रीटमेंट BB Glow Treatment

यह फाउंडेशन की तरह होता है, जिन महिलाओं को रेडिएंट स्किन की चाहत होती है वो इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में सेमी फाउंडेशन लुक चेहरे पर देखने को मिलता है। यह दरअसल, कम इनवेसिव और नॉन सर्जिकल प्रोसीजर होता है। इसमें कई सारे प्रोसेस होते हैं, जिसमें डीप क्लीन, एक्सफोलिएशन आदि शामिल हैं।

2. बीबी ग्लो कोर्स BB GLOW COURSE

यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्किन कोर्स का एक एडवांस माड्यूल है। इस कोर्स में आपको बीबी ग्लो मशीन से स्किन ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है। इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, लेकिन यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। यदि आप सैलून चलाते है, तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलून की सेल्स कई गुना बढ़ जाएगी। और यदि आप जॉब करते है, तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी बढ़वा सकते है। इस कोर्स के बाद आपके पास कभी-भी जॉब की कमी नहीं रहेगी।

3. बीबी ग्लो कोर्स के फायदे (Benefits of BB Glow Course)

यदि आप सैलून चलाते है, तो आपकी इनकम कई गुना बढ़ जाएगी। आपका सैलून पूरे एरिया में फेमस हो जाएगा। साथ ही काफी दूर-दूर से क्लाइंट आपके सैलून में आएंगे। यदि आप जॉब करते है, तो आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के लिए ऑफर आएंगे। बीबी ग्लो कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी इनक्रीज हो जाएगी।

4. बीबी ग्लो कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन (BB Glow Course Fees and Duration)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 20 से 30 हजार तक होती है।

5. बीबी ग्लो कोर्स के लिए भारत की टॉप 3 बीबी ग्लो एकेडमी

1. Meribindiya International Academy 2. Zorains Studio, Bangalore 3. Renuka Krishna Academy, Delhi