1. लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है?

यह तो हम जानते ही है कि लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। और लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी-किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन लेक्मे ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है। जैसे कि लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है।

3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है। 2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है। 3. लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

4. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है। 2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है। 3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

4. दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी

1. Meribindiya International Academy, Rajouri Garden 2. Lakme Academy,  Rajouri Garden 3. Orane Institute, Rajouri Garden 4. Alps Beauty Academy, Rajouri Garden