अगर आप ब्यूटी दुनिया में जाना चाहते है। मेकअप करना आपको आकर्षित करता है साथ ही आपको थोड़ा बहुत मेकअप करना आता है, लेकिन आपने इस टैलेंट को अपने प्रोफेशन का बनाना चाहते हैं और क्या आप एक पेशेवर तौर में मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो आप बिलकुल भी परेशान न हो आज हम आपको इस लेख के जरिए से एक बेहतरीन एकेडमी के बारे में पूरी जनकारी देंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स करके अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के रूप में उभर सकते है। इस एकेडमी का नाम है… लैक्मे एकेडमी… आइए जानते है लैक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स के बारे में कि क्या है लैक्मे एकेडमी, कौन-

लेक्मे एकेडमी
Lakme academy अपने आप में एक मशहूर ब्रांड है। यहां से मिली ट्रैनिंग स्टूडेंट्स को उनके कैरियर में आगे बढ़ने में काफी मददगार है। ब्यूटी के किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए आप लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट तो आपने यूज़ किए ही होंगे। आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट, सार्टिफिकेट कोर्स आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है।
अगर आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है। लेक्मे एकेडमी में आप मेकअप आर्टिस्ट से लेकर हेयर ड्रेसर तक के कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी सौंदर्य उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण को संचालित कर जो प्रमाण पत्र प्रदान करती है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हैं।
लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स
लेक्मे एकेडमी में आप स्किन और मेकअप से जुड़े हुए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। यहां से आप अगर चाहे तो बेसिक मेकअप कंसेप्ट सीख लें। उसके बाद चाहे तो एडवांस्ड के कोर्स को भी सीख सकते है।
मेकअप कोर्स
इसमें आप FOUNDATION और ADVANCED COURSE कर सकते है।
चलिए अब FOUNDATION COURSE के बारे में जान लेते है कि इसमें क्या-क्या आता है…
• FACIAL ANATOMY
• CONTOURING TECHNIQUES
• COLOUR CORRECTIONS
• THE PERFECT BASE
• COLOUR APPLICATION
• PERSONAL GROOMING और
• BASIC & AVANCED MAKEUP LOOKS ये सब सीख सकते है।
ADVANCED COURSE की बात करें तो इसमें आप
• ADVANCED CORRECTION & SCULPTING
• ULIMATE AIR BRUSH MAKEUP
• HIGH-DEFINITION MAKEUP
• INDTRODUCTION TO PHOTOGRAPHY & CREATING STUNNING VISUALS
• FILM, FASHION & GLAMOUR MAKEUP
• CONCEPTUALIZATION, CREATION AND DEVELOPMENT OF AN IMPRESSIVE PORTFOIO
• BRIDAL MAKEUP
• FANTASY MAKEUP के बारे में सीख सकते है।
मेकअप कोर्स के अलावा आप यहां से लेक्मे कॉस्मेटोलॉजी, हेयर कोर्स, सेल्फ ग्रुमिंग कोर्स, स्किन केयर कोर्स, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, सैलून मेनेजमेंट कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते है।
लेक्मे एकेडमी रिव्यू
लेक्मे एकेडमी के रिव्यू की बात करें, तो यह एकेडमी ब्यूटी इंडस्ट्री में लगभग 35 सालों से सक्रिय है। 70 से ज्यादा शहरों में उनके 250 से अधिक सैलून हैं, जो सौंदर्यीकरण की एकीकृत शिक्षा प्रदान करते हैं।
एनएसडीसी की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों से सौंदर्य क्षेत्र काफी लाभ प्राप्त कर रहा है और कई युवा प्रतिभाशाली नव युवकों और युवतियों के लिए लेक्मे पार्लर कोर्स के द्वारा इस क्षेत्र में अच्छी कैरियर की संभावनाएं हैं।
मेकअप कोर्स करने में कितनी फीस आइए
लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें एक महीने का लगता है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
मेकअप कोर्स पूरा होने में कितना लगता है?
अगर आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें एक महीने का लगता है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेज
लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।
प्लेसमेंट
लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है।
टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Anurag Makeup Manta Mumbai
- Pearl Academy Delhi
- SMA International Makeup Academy Delhi
- Lakme Academy delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
भारत में हेयरड्रेसर करियर के लिए अपॉर्चुनिटी || Career opportunities for a Hairdresser in India
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. अनुराग मेकअप मंत्र, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 2 लाख 50 हजार रुपए लगते है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस– मुंबई
3. पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
ज़ूरी इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी: कोर्सेस और फीस (Zuri International Beauty Academy: Courses & Fee)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है।
दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो आर्टिस्ट कैसे बने? | How To Become a Microblading Eyebrow Artist?
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता– नई दिल्ली
5. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। इस एकेडमी से कोर्स करने में एक महीने का लगता है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता– दिल्ली