लेक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स, रिव्यू एंड फीस की पूरी जानकारी। Lakme Academy Makeup Course, Review & Fees Details

अगर आप ब्यूटी दुनिया में जाना चाहते है। मेकअप करना आपको आकर्षित करता है साथ ही आपको थोड़ा बहुत मेकअप करना आता है, लेकिन अपने इस टैलेंट को आप प्रोफेशन में बदलना चाहते हैं और क्या आप एक पेशेवर तौर में मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो आप बिलकुल भी परेशान न हो आज हम आपको इस लेख के जरिए से एक बेहतरीन एकेडमी के बारे में पूरी जनकारी देंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स करके अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के रूप में उभर सकते है। इस एकेडमी का नाम है… लेक्मे एकेडमी… आइए जानते है लेक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स के बारे में कि क्या है लेक्मे एकेडमी…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

लेक्मे एकेडमी

Lakme academy अपने आप में एक मशहूर ब्रांड है। यहां से मिली ट्रैनिंग स्टूडेंट्स को उनके कैरियर में आगे बढ़ने में काफी मददगार है। ब्यूटी के किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए आप लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट तो आपने यूज़ किए ही होंगे। आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट, सार्टिफिकेट कोर्स आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है।

अगर आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है। लेक्मे एकेडमी में आप मेकअप आर्टिस्ट से लेकर हेयर ड्रेसर तक के कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी सौंदर्य उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण को संचालित कर जो प्रमाण पत्र प्रदान करती है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हैं।

लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स

लेक्मे एकेडमी में आप स्किन और मेकअप से जुड़े हुए बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के हाई-एंड प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। यहां से आप अगर चाहे तो बेसिक मेकअप कंसेप्ट सीख लें। उसके बाद चाहे तो एडवांस के कोर्स को भी सीख सकते है।

मेकअप कोर्स

इसमें आप FOUNDATION और ADVANCED COURSE कर सकते है।

चलिए अब FOUNDATION COURSE के बारे में जान लेते है कि इसमें क्या-क्या आता है…

 •   FACIAL ANATOMY

•    CONTOURING TECHNIQUES

•    COLOUR CORRECTIONS

•    THE PERFECT BASE

•    COLOUR APPLICATION

•    PERSONAL GROOMING और

•    BASIC & AVANCED MAKEUP LOOKS ये सब सीख सकते है।

ADVANCED COURSE की बात करें तो इसमें आप

•    ADVANCED CORRECTION & SCULPTING

•    ULIMATE AIR BRUSH MAKEUP

•    HIGH-DEFINITION MAKEUP

•    INDTRODUCTION TO PHOTOGRAPHY & CREATING STUNNING VISUALS

•    FILM, FASHION & GLAMOUR MAKEUP

•    CONCEPTUALIZATION, CREATION AND DEVELOPMENT OF AN IMPRESSIVE PORTFOIO

•    BRIDAL MAKEUP

•    FANTASY MAKEUP के बारे में सीख सकते है।

मेकअप कोर्स के अलावा आप यहां से लेक्मे कॉस्मेटोलॉजी, हेयर कोर्स, सेल्फ ग्रुमिंग कोर्स, स्किन केयर कोर्स, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, सैलून मेनेजमेंट कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते है।

लेक्मे एकेडमी की फीस

लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है।

मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन

अगर आप लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 1.5 महीने का समय लगता है।

लेक्मे एकेडमी की ब्रांच

लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।

प्लेसमेंट

लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। वैसे मेकअप कोर्स के बाद ज्यादतर एकेडमियां प्लेसमेंट नहीं करवाती है क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट की कोई भी परमानेंट जॉब सैलून, ब्यूटी पार्लर्स में नहीं होती है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप फ्रीलांसर वर्क आराम से कर सकते हैं।

अब हम बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है और अपने करियर में काफी आगे तक जा सकते है।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *