(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

Course in Hair Technology from VLCC Institute

अगर आपको किसी अन्य व्यक्ति के बालों को संवारना और उनकी देखभाल करना अच्छा लगता है। साथ ही आपको तरह-तरह की हेयर स्टाइल्स बनाना पसंद है और आप इस फील्ड में अपना करियर देखते है तो यह आर्टिकल आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम एक बार फिर से आपके लिए एक बेहतरीन एकेडमी लेकर आए है।

यहां हम आपको इस एकेडमी के बारे में और इस एके़डमी में कौन-कौन से कोर्सेस कराए जाते है, यह पूरी जानकारी देंगे। इस एकेडमी का नाम है… वीएलसीसी इंस्टीट्यूट है। आइए सबसे पहले जानते है कि वीएलसीसी इंस्टीट्यूट क्या है…

Best Beauty & Wellness Training Institute

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट VLCC Institute

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको हेयर टेक्नोलॉजी की बारीकियां समझाते हैं।

अगर आप Fresher हैं या फिर आप हेयर टेक्नोलॉजी में बेसिक से सीखकर अपनी Skills को और डेवेलोप करना चाहते हैं, तो VLCC के Professional Courses आपके लिए बेहतरीन उपाय हैं। यहां आपको हेयर टेक्नोलॉजी के अलावा और भी कई Course मिल जाएंगे।

परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

वीएलसीसी हेयर ड्रैसिंग और हेयर स्टाइलिंग टेक्नोलॉजी के बेसिक से लेकर एडवांस तक के प्रोफेशनल कोर्स करवाती है।

प्रोफेशनल कोर्सेस

·        हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा

·        हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा

1- हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में हेयर टेक्नोलॉजी में प्रोफेशनल डिप्लोमा एक स्पेशल कोर्स है, जो कि आपकी ग्रोथ और सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट लेवल कोर्स और एडवांस सर्टिफिकेट लेवल कोर्स की अनिवार्यता को जोड़ता है। इसमें हेयर ड्रेसिंग की बेसिक से लेकर हेयर टेक्नोलॉजी तक के बारे में बखूबी सीखाया जाता है।

इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बनें? | How To Become International Hair Stylist?

कोर्स करने में कितना समय लगता है

इस कोर्स को पूरा होने में लगभग 3 से 4 महीने का समय लग जाता है। इस कोर्स को करने के लिए कम-से-कम आप 8वीं पास होने चाहिए। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए है।

2- हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा

हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस डिप्लोमा में स्टूटेंड्स को हेयर ड्रेसिंग के बारे में बारिक से बताया जाता है। इस कोर्स में बालों की ड्रेसिंग और बालों को कलर करने के लिए एडवांस लेवल पर और डिप टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है। साथ ही इसमें केमिकल्स, हेयर टेक्नोलॉजी, हेयर ड्रेसिंग, हेयर स्टाइलिंग और भी बहुत कुछ सीखाया जाता है।

वीएलसीसी एकेडमी और कोर्स | VLCC Academy & Courses

कोर्स करने में कितना समय लगता है

इस कोर्स को पूरा होने में 1 महीने का समय लग जाता है। इस कोर्स को करने के लिए कम-से-कम आप 8वीं पास होने चाहिए। फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इसके अलावा आप यहां से सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है…

CERTIFICATE COURSE

·        MEN’S HAIR DESIGNING

·        HAIR STYLING 

·        CERTIFICATE COURSE IN HAIR TECHNOLOGY 

·        ADVANCE CERTIFICATE COURSE IN HAIR TECHNOLOGY

अगर आप यहां से MEN’S HAIR DESIGNING का सार्टिफिकेट कोर्स करते है, तो इसकी फीस 40 हजार रुपए होगी। यहां से हेयर स्टाइलिंग का सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है, इसकी फीस भी 40 हजार है।

अगर आप चाहे तो हेयर टेक्नोलॉजी में भी सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है, इसकी फीस 80 हजार है। यहां से आप हेयर टेक्नोलॉजी में एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है, इसकी फीस 80 हजार है।

यहां पर हेयर कोर्सेस ही नहीं, बल्कि स्किन, मेकअप, नेल्स, न्यूट्रिशन, स्पा थेरिपिस्ट आदि कोर्सेस उपलब्ध है।

वीएलसीसी की ब्रांचेज

VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

प्लेसमेंट्स

अगर आप यहां से हेयर टेक्नोलॉजी का कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

चलिए अब बात करते है टॉप 5 हेयर टेक्नोलॉजी एकेडमी के बारे में…

1.  Meribindiya International Academy

2.  Toni and Guy Academy Delhi

3.  Loreal – Academy Delhi

4.  kapils Academy Mumbai

5.  VLCC Institute

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2- Toni and Guy Academy

Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Hair Cut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है।

यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।

अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

3- Loreal एकेडमी, दिल्ली

Loreal एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है।

अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

Loreal एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

4- कपिल एकेडमी

कपिल शर्मा ने मुंबई शहर में इस एकेडमी की शुरुआत की है। यह एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यह एकेडमी बहुत ही विश्वसनीय Hairstyle Academy है। यहां पर देश के बेस्ट ट्रेनर्स प्रशिक्षण देने आते है।

इस एकेडमी से आप Hair Style Course के अलावा Makeup Course, Beauty Therapist आदि कोर्स भी कर सकते हैं। यहां Hair Colouring, Hair Cuts, Hair Styles, Hair Extension आदि लगभग हर चीज़ आप अच्छे से सीख सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है।

अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

अगर आप कपिल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

5- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको हेयर टेक्नोलॉजी की बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 5 नंबर पर आता है।

यहां से आप हेयर टेक्नोलॉजी के बेसिक से लेकर एडवांस तक के सभी कोर्स कर सकते है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें। कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

https://www.youtube.com/watch?v=FUrVrHnyiHc&t=62s
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *