वीएलसीसी एकेडमी भारत की एक ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनी है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी और वह इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं। इस आर्टिकल में आपको वीएलसीसी अकादमी और कोर्से के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी|
वीएलसीसी का संचालन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका में 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर हो रहा है। यह संस्थान 30 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। भारतीय लोगों के बीच वीएलसीसी ब्रांड सौंदर्य निखारने का साधन बन चुका है।
भारत और अन्य देशों में यह ब्यूटी इंडस्ट्री काफी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस इंडस्ट्री का उद्देश्य लोगों के रहन-सहन के तरीके में बदलाव लाकर उन्हें खुशियां देना, खुद में परिवर्तन के लिए प्रेरित करना और सेहत को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने में मदद करना है। बता दें कि भारत के 106 शहरों में वीएलसीसी के 191 और नौ अन्य देशों में 25 वेलनेस सेंटर और ब्यूटी क्लीनिक चल रहे हैं।
वहीं भारत के 67 शहरों में 94 ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन वीएलसीसी इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। यह एक बड़ी प्रोफेसनल ट्रेनिंग एकेडमी है, जो सालाना 7,300 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देती है। साथ ही यह एकेडमी ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन के विभिन्न विषयों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है।
वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स की बात करें तो यहां आपके लिए विभिन्न तरह के कोर्स हैं। अगर आप सजने-संवरने या दूसरों को संवारने में दिलचस्पी रखते हैं तो ब्यूटी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों के लिए ही बनी है। वीएलसीसी के विभिन्न कोर्स के माध्यम से आप को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
Read This Article-

अगर आपको मेकअप पसंद है तो आप मेकअप में एक्सपर्ट बन सकते हैं, वहीं अगर बालों से डिजाइन बनाना भाता है तो हेयर स्टाइलिश बन सकते हैं। वीएलसीसी स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। कोर्स में आपको पेडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना, पार्टी से लेकर ब्राइडल मेकअप, नेल आर्ट, आई मेकअप, स्किन केयर और क्लाइंट को खूबसूरत लुक देने के तरीके सिखाए जाते हैं।
इसके साथ ही ब्यूटी और वेलनेस एक्सपर्ट जरूरत के हिसाब से क्लाइंट को डाइट आदि की सलाह भी देते हैं। कोर्स के अलवा वीएलसीसी पर्सनल ग्रूमिंग पर वर्कशॉप और प्रोग्राम भी आयोजित करता है। वीएलसीसी का मकसद पेशेवर तैयार करना है।
वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- ग्रैंड मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 05 माह
- एडवांस डिप्लोमा इन लेजर एस्थेटिक्स – 120 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 18 दिन (144 घंटे)
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- माइक्रोनीडलिंग – 12 घंटे
- लेजर हेयर रीडक्शन – 5 दिन
- लेजर टैटू रीमूवल – 8 घंटे
हेयर – इसमें बालों को संवारना और तरह-तरह के स्टाइल बनाना सिखाय जाता है। इसमें भी नौसिखिया से लेकर पेशेवरों तक के लिए सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं।
Read This Article- INSTITUTE OF HAIRDRESSERS AND BEAUTICIANS (IHB) – THE BEST CHOICE FOR A CAREER IN BEAUTY INDUSTRY
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
प्रोफेशनल डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 368 घंटे
एडवांस डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 1 माह
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- मेन्स हेयर डिजाइनिंग
- हेयर स्टाइलिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे
- एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे
मेकअप – आज के दौर में नए लुक, युवा और सुंदर दिखने की चाह बढ़ती जा रही है। ऐसे में मेकअप में कोर्स के जरिए आप एक मेकअप आर्टिस्ट, फेशन मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप ट्रेनर, काउंसलर, कलर कॉस्मेटिक एडवाइजर बन सकते हैं।

प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- प्रोफेशनल डिप्लामा इन मेकअप – 361 घंटे
- इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप – 340 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप – 69 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप – 48 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- मीडिया मेकअप
- एयरब्रश मेकअप
- सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑर्ट ऑफ मेकअप – 87 घंटे
- एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल मेकअप – 87 घंटे
नेल्स – नाखूनों पर कलाकारी भी आजकल खूब ट्रेंड में है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो नेल्स में कोर्स कर अपनी कला को और निखार सकते हैं। इसमें भी प्रोफेशनल और सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध है।
सर्टिफिकेशन कोर्स
न्यूट्रिशन – न्यूट्रिशन के कार्स के बाद आपके लिए रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं। आप अस्पताल, नर्सिंग होम्स, कॉरपोरेट हाउस, स्लीमिंग सेंटर, जिम और होटल में बतौर न्यूट्रीशनिस्ट काम कर सकती हैं।
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन – 480 घंटे
- सर्टिफिकेट कोर्स इन वेट मैनेजमेंट एंड स्लीमिंग थेरेपी – 3 माह
सर्टिफिकेट कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स इन चाइल्ड केयर न्यूट्रिशन – 6 माह
- सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स – 6 माह
स्पा थेरेपी – आजकल की भागदौड़ में लोग काफी थकान महसूस करते हैं। ऐसे में वे रिलेक्स होने के लिए स्पा थेरेपी की मदद लेते हैं। आपके हाथों में दूसरों को राहत पहुंचाने का जादू है तो आप स्पा थेरेपी का कोर्स कर सकते हैं। इसमें बॉडी मसाज, बॉडी रैप, सोना बाथ, स्टीम बाथ आदि सिखाया जाता है।
प्रोफेशनल कोर्स
- डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी – 72 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स
- बॉडी मसाज
- हॉट स्टोन थेरेपी
- ओरिएंटल स्पा थेरेपी – 36 घंटे
- वेस्टर्न स्पा थेरेपी – 36 घंटे
कॉस्मेटोलॉजी – इसमें चेहरे और त्वचा का उपचार किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट स्किन टाइप के आधार पर स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए विभिन्न ट्रीटमेंट्स का सुझाव देते हैं।
प्रोफेशनल कोर्स
- इंटरनेशनल डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 1440 घंटे
- ग्रांड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 5 माह
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर – 288 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स
- जेट पील
- फोटोफेशियल्स
- माइक्रोनीडलिंग
भारत के टॉप 3 इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से आप मेकअप कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में लगभग 6 लाख रुपए लगते है और इस कोर्स की अवधि 1 महीने तक की होती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। यहां से कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप या प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है।
अगर आप एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- दिल्ली, भारत
3. एलटीए एकेडमी, मुंबई
एलटीए एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। एलटीए एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से आप मेकअप कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। एलटीए एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। यहां से कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप या प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है।
अगर आप एलटीए एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- मुंबई, भारत
आपको बता दें कि वीएलसीसी डॉमेस्टिक कोर्स करवाता है। अगर आप इंटरनेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से कर सकते हैं। इंटरनेशनल कोर्स से आपको बाहर भी जॉब के ऑफर मिलेंगे। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ब्यूटी और वेलनस के इंटरनेशनल लेवल के सर्टिफिकेशन कोर्स करवाता है। और कोर्स के बाद यह इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी करवाता है।