मेकअप एंड हेयर ब्यूटी उद्योग एक बहुत ही स्थिर उद्योग है और दिन-प्रतिदिन यह बढ़ रहा है। जिसके कारण ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलर्स की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है। फैशन और सुंदरता इस युग में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, इसलिए यह क्रिएटिव ब्यूटी प्रेमियों के लिए … Continue reading B-Blunt एकेडमी कोर्स एंड फी | B-Blunt Academy Courses and Fee
मेकअप एंड हेयर ब्यूटी उद्योग एक बहुत ही स्थिर उद्योग है और दिन-प्रतिदिन यह बढ़ रहा है। जिसके कारण ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलर्स की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है।
फैशन और सुंदरता इस युग में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, इसलिए यह क्रिएटिव ब्यूटी प्रेमियों के लिए एक बेस्ट करियर विकल्प बन गया है। ऐसे में अगर आप भी इसी ओर चलने का प्लान बना रहे है, तो यह लेख आपके काम आ सकता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे एक नई एकेडमी के बारे में… जहां से हेयर से लेकर ब्यूटी तक के कोर्स कर सकते है।
B-BLUNT की भारत में कई हेयर स्टाइलिंग सैलून और एकेडमी है। B Blunt एकेडमी हेयर कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमियों में से एक है। यहां से हेयर कोर्स आराम से कर सकते है। इस एकेडमी में काफी एक्सपीरियंस ट्रेनर्स है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनड करते है। यहां से कोर्स करके आप आराम से अच्छी जॉब पा सकते है।
यहां से आप हेयर से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।
2. Barbering Course
3. Hair Profession
4. Balayage-Hair Color Techniques
5. Balayage Master Class
6. Foundation Course
इस कोर्स में हेयर क्लींसिंग, स्कल्प मसाज के साथ-साथ हेयर कटिंग डिजाइन, पर्सनेलिटी डिजाइनिंग, बारबरिंग इक्यूपमेंट केयर की जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स में हेयर स्पा एंड ऑयल मसाज टेक्निक, सेटिंग एंड स्टाइलिंग, केराटिन ट्रीटमेंट आदि के बारे में पूरी जानकारी बारिकी से दी जाती है।
Read also : अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | कमाएं महीने के लाखो रूपये
यह एक हेयर स्टाइलिंग और हेयरड्रेसिंग का कोर्स है। इस कोर्स में हेयर स्टाइल, कटिंग, कॉलर से लेकर मसाज के साथ-साथ क्लाइंट को कैसे डील करना है। इन सभी की जानकारी बारिकी से दी जाती है।
यहां से आप हेयर कोर्स करते है, तो सबकी फीस अलग-अलग होती है। एक एडवेज फीस की बात करें, तो इसमें 2 महीने का समय 2 लाख फीस लगती है।
यहां से आप हेयर कोर्स करते है, तो सभी कोर्सेस की अवधि अलग-अलग होती है। किसी कोर्स की 1 हफ्ते, किसी कोर्स की 2 हफ्ते ज्यादा से ज्यादा 2 महीने तक के ही कोर्स होते है।
Read also : कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane In Hindi
B Blunt एकेडमी की पूरे भारत में 2 ब्रांच है, लेकिन इनके सैलून पूरे भारत में फैले हुए है। इनकी एक ब्रांच मुंबई और दूसरी ब्रांच बैंगलोर में है।
एड्रेस
1- 130, Second Floor, Kohli Villa S.V. Road, Andheri West, Next to Raymond, SV Road, Mumbai, Maharashtra- 400058.
2- No 3, Ground Floor, Marielle Apartment, Magrath Road, Bangalore – 560025, Near Garuda Mall
अगर आप यहां से हेयर कोर्स करते है, तो एकेडमी प्लेसमेंट/जॉब नहीं लगवाती है। यहां कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।
कपिल एकेडमी का पता :-
Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
web :- https://www.kapilssalon.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भारत की काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए यह एकेडमी नंबर 5 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :- Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
उत्तर :- B-Blunt एकेडमी से स्टूडेंट हेयर से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। B-Blunt एकेडमी में Hair Dressing Course Barbering Cours, Hair Profession, Balayage-Hair Color Techniques , Balayage Master Class Foundation Course आदि कोर्सेज करवाया जाता है।
उत्तर :- जी हाँ ! B-Blunt एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां कोर्स करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढना पड़ता है।
यहां से आप हेयर कोर्स करते है, तो सबकी फीस अलग-अलग होती है। एक एडवेज फीस की बात करें, तो इसमें 2 महीने का समय 2 लाख फीस लगती है। स्टूडेंट कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय ले सकते हैं।
उत्तर :- भारत में B Blunt एकेडमी की 2 ब्रांच है,जिसका पता निचे दिया हुआ है ?
1- 130, Second Floor, Kohli Villa S.V. Road, Andheri West, Next to Raymond, SV Road, Mumbai, Maharashtra- 400058.
2- No 3, Ground Floor, Marielle Apartment, Magrath Road, Bangalore – 560025, Near Garuda Mall