अपने करियर के लिए सही कोर्स चुनना: एक उज्ज्वल करियर के लिए मार्गदर्शन । Choosing the Right Course for Your Career: Guidance for a Bright Career

आज के समय में ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए युवाओं में काफी रूचि देखने को मिल रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेस के बारे में बताएंगे, जिन्हें करके आप ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। और अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते है आप क्या-क्या कोर्सेस कर सकते हैं।

  • मेकअप कोर्स
  • हेयर कोर्स
  • ब्यूटीशियन कोर्स
  • नेल कोर्स
  • हेयर एक्सटेंशन कोर्स
  • परमानेंट कोर्स
  • स्पा एंड वेलनेस कोर्स

1. मेकअप कोर्स

आप मेकअप कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स को कई चीज़े बताई जाती है। जैसे- आई मेकअप, लिप मेकअप, बेस, फाउंडेशन, हाइलाइटर एप्लाई करना, एयरब्रश मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 4 महीने तक की होती है। और इस कोर्स की फीस लगभग 25 हजार से लेकर 2 लाख तक की होती है।

2. हेयर कोर्स

आप हेयर कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक से लेकर 4 महीने तक की होती है। और इस कोर्स की फीस लगभग 25 हजार से लेकर 2 लाख तक की होती है। इसमें आप बेसिक लेकर एडवांस लेवल के कोर्स के बारे में सीख सकते है। इसमें आप दोस्तों हेयर कलर, हेयर साइंस, थ्योरी, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कटिंग, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग, बन, हेयर केमिकल आदि के बारे में सीख सकते है।

3. ब्यूटीशियन कोर्स

आप ब्यूटीशियन कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल तक की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 1 से 2 लाख तक की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लीनअप, फेशियल, ब्लीच, फुल बॉडी बेक्स, मैनीक्योर-पैडीक्योर, हेयर स्पा, थेड्रिंग, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप, हाईलाइटर, हेयर साइंस, हेयर कलर, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।

4. नेल कोर्स

नेल कोर्स भी आप कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को क्लीनिंग, हाईजीन, डिजाइन, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, 3डी नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 से लेकर 50 हजार रुपए की है और इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 1 से 2 वीक की होती है।

5. हेयर एक्सटेंशन कोर्स

हेयर एक्सटेंशन कोर्स आप करते हैं, तो आप इसमें नकली बालों को इस तरह से बालों के साथ सेट करना सीखाया जाता है कि नकली और असली बालों में कोई भी डिफेंस न कर पाए। इस कोर्स में बालों के कलर, हेयर ग्रोथ, हेयर केयर आदि के बारे में भी सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 से लेकर 40 हजार रुपए की है और इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 2 दिन से 2 वीक की होती है।

6. परमानेट कोर्स

परमानेट कोर्स आप कर सकते है, तो इसमें स्टूडेंट्स को कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक कैसे यूज करते है इस बारे में सीखाया जाता है। जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को लिप, आईब्रो, बीबी ग्रो आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए की है और इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 1 वीक की होती है।

7. स्पा एंड वेलनेस कोर्स

अपने करियर को बनाने के लिए आप स्पा एंड वेलनेस कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को स्पा, हेल्थियर बॉडी, आर्युवेदिक कन्सेप्ट ऑफ वेट मैनेजमेंट, ब्ल्ड ग्रुप डाइड्स, इमरजेंसी फास्ट एड सेशन्स, स्वादेशी मसाज, पोटली मसाज, एरोमाथेरेपी, इंडियन हेड मसाज, रिफेल्क्सलॉजी, स्पा इटक्यूटिस, बॉडी सक्र्ब, बॉडी पॉलिशिंग, स्पा मैनीक्योर, स्पा पेडीक्योर, रूम सेट-अप, टोबल आर्ट आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 50 से लेकर 2 लाख तक की होती है और इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *