बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy

क्या आपको किसी और को तैयार करना उनके बालों को नई-नई तरह से बनाना पसंद है? अगर आपको लोगों के बाल संवारने में मजा आता है तो आप हेयर स्टाइलिस्ट का करियर चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छे प्रोफेशनल्स की मांग निरंतर बढ़ रही है। हेयर स्टाइलिस्ट न सिर्फ कंघी और कैंची के सहारे बालों को काटते हैं, बल्कि उन्हें एक फिनिश लुक देने के लिए इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मदद से बालों को सेट करने के अलावा उन्हें कॉलर करने, कंडीशन करने जैसे प्रोफेशनल काम भी करते हैं।

इस क्षेत्र में एक जाना-माना नाम बनने के लिए जरूरी है कि आपको बालों के विभिन्न प्रकारों, उनकी जरूरतों और उनके लिए जरूरी उपचारों की गहन जानकारी हो। इसके लिए माना जाता है कि आपको रसायन और कॉस्मेटिक्स दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

ऐसे में आप अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट बनाना चाहते है, लेकिन आप समझ नहीं पा रहे कि आप कौन-सी एकेडमी से एडमिशन लें। तो आप उसके लिए बिलकुल भी फिक्र ना करें… हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से बताएंगे हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में… आजकल एक अच्छे हेयर ड्रेसर की मांग बहुत अधिक और तेजी से बढ़ती जा रही है। ये कोर्स ऐसे होते है, जिसके बाद जॉब्स की कम नहीं होती है।

क्या हैं हेयर ड्रेसर?

कई लोग सही से समझ नहीं पाते कि हेयर ड्रेसर क्या होता है और इसमें क्या-क्या काम आना चाहिए। तो सबसे पहले हम यह ही जानते है कि क्या हैं हेयर ड्रेसर… एक हेयर ड्रेसर का काम होता है, जो क्लाइंट के बालों को संवारने का काम करता है और इसके साथ-साथ कई तरह के स्टाइल में बालों की कटिंग भी करता है।

Read This Article – इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | INTERNATIONAL COSMETOLOGY COURSE FULL DETAILS

किसी भी क्लाइंट के चेहरे के अनुसार बालों को काटने से लेकर संवारने तक का काम हेयर ड्रेसर ही करता है, हेयर ड्रेसर को दूसरे शब्दों में भी हेयर स्टाइलिस्ट भी कहते है। साथ ही बता दें, कटिंग करना ही नहीं एक हेयर स्टाइलिस्ट का काम होता है बल्कि इसके साथ-साथ उसे इस बात में भी निपुण होना होता है कि वह अपने क्लाइंट से किस तरह से व्यवहार करता है, क्योंकि इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कैंडिडेट के पास हुनर और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल का होना बेहद जरूरी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करे HAIR DRESSING COURSE

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल संस्थान में आप सर्वश्रेष्ठ Hair Dresser course कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप कोर्स करते है, तो ये आपको यहां से इंटर्नशीप करने का मौके भी मिलता है। साथ ही साथ आपका प्लेसमेट भी करवाते है। इस संस्थान से आपको इंटर्नशीप करने का मौका मिलता है, तो ये आपके लिए सबसे अच्छी बात होती है, क्योंकि जो कुछ भी आपने अपनी थ्योरी क्लास में सीखा होगा उसे आप प्रेक्टिकल रूप में करके भी देख सकते है।

इस कोर्स के साथ-साथ आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल संस्थान से Hair and Make up course भी है, जो आप कर सकते है। इस संस्थान के सभी कोर्सस NSDC और ISO से मान्यता प्राप्त है | आप Diploma in Hair dressing का चयन करें या फिर Hair dressing certificate का हर बैच में छात्रों की संख्या सीमित होती है।

जिससे आपके ट्रेनर आपको व्यक्तिगत रूप से समझा सके और आप भी अपने सवालों को भी पूछ सकते है। यहां पर शिक्षक छात्रों को बहुत ही अपनेपन से सिखाते हैं। एक बार Hair dresser course पूरा कर लेने के बाद मेरी बिंदिया की तरफ से आपको 100% जॉब की गारंटी दी जाती है।

Read This Article- BEST HAIR DRESSING COLLEGE IN NOIDA

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर स्टाइलिस्ट के कोर्स

आप यहां से डिप्लोमा, एडवांस और सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

सार्टिफिकेट कोर्स (HAIR DRESSER COURSE)

सार्टिफिकेट कोर्स केवल दो महीने के होते है, जिसमें आपको रोज़ाना दिन में 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। इस Hair Dressing Certificate कोर्स में आपको बालों के प्रकार और उनके स्टाइलिंग की पूरी जानकारी दी जाती है। आपके सभी बेसिक कांसेप्ट के बारे में अच्छे से और बारिकी से समाझाया जाता है।

इसमें आपको बालों के प्रकार और उनका रखरखाव, आइरानिंग, ब्लो ड्राई आदि की जानकारी, कर्लिंग स्टाइल, डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, हिना का प्रयोग, हेयर स्पा, केरा ट्रीटमेंट बालों को झड़ने से रोकने के लिए क्या-क्या करना चाहिए के साथ-साथ शैम्पू करने का सही तरीका, बालों की समस्याओं जैसे डेनडर्फ, रफ बालों आदि के उपचार बताए जाते है, सफ़ेद बालों को सही प्रकार से कलर करना आदि साथ ही 5-6 तरह की हेयर कटिंग भी सिखाई जाती है। यहां से जब आपका कोर्स पूरा हो जाएगा, उसके बाद आपको सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है।

सार्टिफिकेट कोर्स के बाद क्या कर सकते है

सार्टिफिकेट कोर्स के बाद आप किसी सैलून में काम कर सकते है। या फिर फ्रीलांसर के तौर पर भी आप काम कर सकते है।

एडवांस कोर्स ADVANCED HAIR STYLE CERTIFICATION COURSE

एडवांस में हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स 1 महीने का होता है, जिसमें आपकों रोज़ाना 3 घंटे की क्लास दी जाती है। इस कोर्स में मेरीबिंदिया एकेडमी की ओर से आपको 1 प्रोडक्ट किट भी दी जाती है, जिसकी सहायता से आप प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको उत्पादों की जानकारी, बालों की संरचना की जानकारी, हेयर ड्राइंग/सेक्शनिंग/वेल्क्रो सेटिंग, इन कर्ल्स/आउट कर्ल्स, बालों को स्ट्रैट करना, बालों को कर्ल करना, ब्राइडल बन, हॉट रोलर का उपयोग, हेयर एक्स्टेंशन का उपयोग, विंटेज बन, कई प्रकार की चोटी आदि कई चीज़े सीखाई जाती है।

हेयर स्टाइलिस्ट का डिप्लोमा कोर्स DIPLOMA IN HAIR DRESSER COURSE

डिप्लोमा का कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप अपना स्वतंत्र (फ्रीलांर्स) काम शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको Hair treatment की पूरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में आपको सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट से सीखने को मिलता है। यह कोर्स 4 महीने का है और इसमें आपको 2 लेबल में ट्रेंनिग दी जाती है।

फाउंडेशन लेवल

एडवांस्ड लेवल

फाउंडेशन लेवल में आपको बेसिक हेयर स्टाइलिंग के साथ और भी काफी कुछ सिखाया जाता है– जैसे- बालों की जानकारी, क्रिम्पिंग/आइरनिंग/ब्लो ड्राई, थर्मल वर्क, डीप कंडीशन करने का सही तरीका, हिना का प्रयोग, हेयर स्पा, शैम्पू करना, बालों को झड़ने की समस्या का उपचार और बालों की अन्य समस्याओं के लिए उपचार, हेयर कटिंग के 5-6 तकनीक आदि सिखाया जाता है।

एडवांस्ड लेवल इस लेवल में आपको बेसिक लेबल से आगे की जानकारी दी जाती है… जैसे बालों की पूरी जानकारी, कलर करना, ग्लोबल हेयर कलरिंग, बालों को हाईलाइट करना, कलर बालों को धोना, ओंब्रे तकनीक, रीबोंडिंग, केराटिन, हेयर स्पा, बालों को काटने की 5-6 तकनीक आदि सिखाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में फीस

यहां से कोर्स करने में आपकी फीस 70 हजार से लेकर 1 लाख तक लग सकता है। साथ ही बता दें, इसमें आपकी कमाई की बात करें, तो शुरुआती दिनों में 25 हजार से 30 हजार प्रतिमाह सैलरी हो सकती है और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी की बढ़ती जाएगी 5 साल के एक्सपीरियंस के बाद और आपके काम को देखते हुए आपकी सैलरी 1 लाख तक हो सकती है।

मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

बेवसाइट- https://www.meribindiya.com/

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *