राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कैसा है? How is Cosmetology Course at Jawed Habib Academy in Rajouri Garden?

कॉस्मटोलॉजी कोर्स करके हर युवा आजकल ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर स्कियोर करना चाहता है। तो हम आज आपके लिए एक ऐसी एकेडमी लेकर आए हैं, जहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है और अपने करियर की नई शुरुआत कर सकते है। एक ऐसी एकेडमी के बारे में आज हम जानकारी साझा करेंगे, जो कि अपने नाम और काम दोनों से ही काफी फेमस है। इस एकेडमी का नाम है जावेद हबीब एकेडमी। तो दोस्तो आज हम इस एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।  

जावेद हबीब एकेडमी

यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

जावेद हबीब एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

जावेद हबीब एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के नीचे दिए गए सभी कोर्सेस कर सकते हैं।

  • BEAUTY CRASH COURSE
  • BASIC BEAUTY COURSE
  • ADVANCE BASIC COURSE

1. ब्यूटी क्रश कोर्स (BEAUTY CRASH COURSE)

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी से आप यह कोर्स करते है, तो इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रो बनाना, मेडिकेयर-पेडिकेयर, स्किन की देखभाल करना आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 वीक की होती है।

2. बेसिक ब्यूटी कोर्स (BASIC BEAUTY COURSE)

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी से आप बेसिक कोर्स में स्टूडेंट्स को आईब्रो, फेशियल्स, मेडिकेयर, पेडिकेयर, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, हेयर ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 वीक की होती है।

3. एडवांस बेसिक कोर्स (ADVANCE BASIC COURSE)

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी से आप एडवांस कोर्स में स्टूडेंट्स हर एक चीज़ के बारे में सीखाया जाता है। जैसे- आईब्रो, फेशियल्स, मेडिकेयर, पेडिकेयर, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, वेक्स, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 वीक की होती है।

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

यदि आप राजौरी गार्डन की जावेद हबीब से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो इसमें 8 वीक से लेकर 15 वीक का समय लगता है। इस कोर्स की फीस लगभग 20 हजार से लेकर 90 हजार तक की होती है।

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी का एड्रेस नीचे दिया गया है।

एड्रेस: Shop No. F-5 2 Floor, Tdi Mall, Rajouri Garden, New Delhi -27, New Delhi, Delhi 110027.

 जावेद हबीब एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यदि आप राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते हैं, तो कोर्स के बाद कुछ ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। और बात करें, इंटर्नशीप की तो इंटर्नशीप यहां से प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है।

यहां हमने दिल्ली की राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी के बारे में बात की। अब हम बात करेंगे दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Lakme Academy, Delhi
  3. Orane Institute, Delhi
  4. Alps Beauty Academy, Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

web:- https://www.meribindiya.com/

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

web- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

पता- J-1/162D, Rajouri Garden, Main Nazafgarh Road, New Delhi, Delhi 110027.

3. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

यह इंस्टीट्यूट टॉप 3 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

एड्रेस- अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

web:- https://orane.com/

पता: A 11 3rd Floor Rajouri Garden, Delhi 110027

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

4. आल्प्स ब्यूटी एकेडमी

यह एकेडमी टॉप 4 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 4 से 5 लाख रुपए है। इस कोर्स करने में 1 साल का समय लगता है। अगर आप आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

पता: A-8, 3rd Floor, Near, Raja Garden Chowk, Block A, Rajouri Garden, New Delhi, Delhi.

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

ऊपर हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *