जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स में क्या कमियां है? What are the drawbacks of Jawed Habib Academy makeup course?

मेकअप इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ करती हुई इंडस्ट्री में से एक है। मेकअप इंडस्ट्री भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तेजी से ग्रोथ कर रही है। आज मेकअप का  कोर्स करके बहुत से स्टूडेंट अपना करियर बना रहे हैं।

Read more Article : राजौरी गार्डन की जावेद हबीब एकेडमी का मेकअप कोर्स कैसा है? How is the Makeup Course of Jawed Habib Academy in Rajouri Garden?

मेकअप इंडस्ट्री पैसे कमाने के लिए भी सबसे बेस्ट है। वैसे तो भारत में कई एकेडमी है जहां मेकअप का कोर्स करवाया जाता है लेकिन इन एकेडमी की कुछ न कुछ कमियां जरूर रहती हैं।

ऐसे में आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते है कि जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स में क्या कमियां है? मेकअप कोर्स की कमियों को जानने के बाद आप यह समझ सकते हैं कि आपको यहां एडमिशन लेना चाहिए या नहीं। 

जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस :-  

जावेद हबीब एकेडमी ऐसी एकेडमी है जहां मेकअप का बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स करवाया जाता है। यहां मेकअप कोर्स के फ़ीस की बात करें तो 1 लाख के लगभग है।

जावेद हबीब एकेडमी का एडवांस मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

वहीं यह फ़ीस स्टूडेंट को एक बार में ही देना पड़ता है। यह एकेडमी किसी भी तरह का फाइनेंस सुविधा प्रदान नहीं करती है।  ऐसे में स्टूडेंट को फ़ीस देने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

यहां की फ़ीस है और कोर्स क्वालिटी लो होने की वजह से ज्यादातर स्टूडेंट यहां दाखिला नहीं लेते हैं। 

जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स का स्ट्रक्चर :- 

जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स समय के साथ में अपडेट नहीं रहता है। ऐसे में स्टूडेंट पुरानी चीजें सीखने को मजबूर है।

यहां का कोर्स स्ट्रक्चर उस हिसाब से नहीं है जिससे एक स्टूडेंट प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकें। यहां के स्टूडेंट की मानें तो मेकअप कोर्स में काफी मॉड्यूल्स कवर ही नहीं करते हैं। ऐसे में कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को बहुत ही परेशानी होती है। 

मेकअप कोर्स के प्रोफेशन ट्रेनर का न होना :- 

जावेद हबीब एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में मेकअप कोर्स के प्रोफेशनल ट्रेनर है। इस एकेडमी में ज्यादातर ट्रेनर यही से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट ही होते हैं।

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स से क्यों अच्छा है? । Why is the Makeup course of Meribindiya International Academy better than the Makeup course of Jawed Habib Academy?

ऐसे में यह ट्रेनर स्टूडेंट को बारीकी से  मेकअप कोर्स की जानकारी नहीं दे पाते हैं। 

इक्यूवमेंट का इस्तेमाल न करवाना 

जावेद हबीब एकेडमी की भले ही भारत में कई ब्रांचें मौजदू हो लेकिन कुछ ही ब्रांच में इक्यूवमेंट मौजूद है। वहीं इस एकेडमी में एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

ऐसे में सभी बच्चों को इक्यूवमेंट नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही बहुत से पुराने इक्यूवमेंट रखें हुए हैं जो काम ही नहीं करते हैं। 

मेकअप कोर्स के बाद नो प्लेसमेंट, नो इंटर्नशीप

जावेद हबीब एकेडमी के कुछ ब्रांच में ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां के ज्यादातर ब्रांच में बच्चे खुद से ही जॉब, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट के लिए अप्लाई करते हैं। 

जावेद हबीब एकेडमी का डिटेल :- 

जावेद हबीब एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

एड्रेस-  65-A 1st Floor, near Nirman Vihar Metro Station, opposite Metro Pillar No. 57, Laxmi Nagar, Delhi, 110092

WEBSITE :- https://jawedhabib.com/academy/

यहां हमने जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको मेकअप कोर्स की कुछ ऐसी एकेडमियों के बारे में बताते हैं, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है।

चलिए अब हम आपको टॉप 3  मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

Meribindiya International Academy

Anurag Makeup Manta Mumbai

Pearl Academy Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है।

अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था।

इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था।

जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Read more Article : मेकअप कोर्स में दाखिला लेने के फायदे क्या हैं? | What are the benefits of enrolling in a makeup course?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है।

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।

हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है।

स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

Web: Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA

2. अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी, मुंबई

अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी देश में टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस को करने के लिए आपको अनुराग जी के गुरुकुल में ही स्टे करना होगा।

Read more Article :  मेकअप इंडस्ट्री में बनाएं करियर, जॉब्स के साथ ऐसे शुरू करें अपना काम ?

मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय और लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए फीस लगती है। यहां से कोर्स करने के बाद प्लैसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

एड्रेस-  Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102

WEBSITE :- https://anuragmakeupmantra.in 

3. पर्ल एकेडमी, दिल्ली

पर्ल एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 6 लाख रुपए का खर्च आता है।

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में ब्यूटीशियन की नौकरी कैसे पाएं: ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्सकरें और ब्यूटीशियन की कितनी होगी सैलरी? | How to get Beautician job in VLCC salon: Which course need and what’s salary

बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

एड्रेस- Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEBSITE :- https://admission.pearlacademy.com/ 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :- 

प्रश्न -1 जावेद हबीब एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ? 

उत्तर – जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप, हेयर,नेल, आदि तरह के कोर्सेज करवाया जाता है। 

प्रश्न -2 जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस और ड्यूरेशन क्या है ? 

उत्तर – जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख के करीब है वहीं ड्यूरेशन 2 मंथ का है। 

प्रश्न -3 जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ? 

उत्तर – जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग दी जाती है।  

प्रश्न -4 क्या जावेद हबीब एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप ट्रेनर होते हैं ? 

उत्तर – जी नहीं ! यहां किसी भी तरह के प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद नहीं है।  

प्रश्न -5 क्या जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ? 

उत्तर – जावेद हबीब एकेडमी का नाम भले ही बड़ा है लेकिन यहां किसी भी स्टूडेंट को न प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है न इंटर्नशिप। 

प्रश्न – 6 जावेद हबीब एकेडमी के मेकअप कोर्स का स्ट्रक्चर कैसा है ? 

उत्तर – जावेद हबीब एकेडमी का कोर्स स्ट्रक्चर अपडेट नहीं रहता है ऐसे में स्टूडेंट को ट्रेनिंग के समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। 

प्रश्न -7 क्या जावेद हबीब एकेडमी अपने स्टूडेंट को विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब प्रोवाइड करवाती है ? 

उत्तर – जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी अपने स्टूडेंट को न ही भारत में जॉब प्रोवाइड करवा पाती है और न ही विदेशों में। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *