जावेद हबीब एकेडमी: Jawed Habib Training Academy -Admission, Courses, Fees

कुछ इस अंदाज़ से संवारी उन्होंने जुल्फें की चांद भी शर्मा गया |
कुछ ऐसा ही अंदाज़ है हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब जी का |

जावेद हबीब का नाम सुनते ही दिमाग में देश के सबसे प्रसिद्द हेयर स्टाइलिस्ट का चेहरा आँखों के सामने आ जाता है | एक साधारण सा व्यक्ति जो अपनी काबिलियत से आज पूरे विश्व में जाना जाता है | जावेद हबीब का नाम आज विश्वास का पर्याय बन चुका है | यूं तो देश में हजारो सेलून हैं पर जावेद जी के हाथो में कुछ ऐसा जादू है की उनको देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का बेहतरीन Hair stylist माना जाता है |

जावेद हबीब सेलून का इतिहास – 

जावेद हबीब का जन्म 26 जून 1963 को हुआ था | जावेद हबीब न केवल एक बेहतरीन हेयर स्टाइलिस्ट है बल्कि वह व्यवसायी , राजनीतिज्ञ , यू टयूबर , और सोशल मीडिया का प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी है | उन्होंने अपने नाम से देश में सेलून की श्रंखला की शुरुआत की | सन 1989 मे वो भारत लौट कर आये और यहाँ आकर वो यहाँ hair styling की दुनिया में छा गए |

जावेद हबीब ने जेएनयू से फ्रेंच लिटरेचर में स्नातकोत्तर की उपाधि ली उसके बाद उन्होंने लन्दन के मौरिस स्कूल ऑफ़ हेयर ड्रेसिंग और लन्दन स्कूल ऑफ़ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ़ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिग में दो साल का डिप्लोमा भी किया है |  उनकी  प्रसिद्धि के चलते ही सनसिल्क पिछले नौ साल से उनके साथ कार्य कर रहा है | जावेद हबीब ने ने देश के छोटे शहरो में अपने संस्थान शुरू किये ताकि छोटे शहरों में छुपे टैलेंट को ढूँढा जा सके | उन्होंने Jawed Habib salon के कई ट्रेनिग संस्थान खोले | आज देश के २4 राज्यों में  Jawed Habib salon and Training institute  की 790 शाखाए हैं | इसके साथ ही पूरे देश में  Jawed Habib Teaching center के 41 केंद्र भी हैं |

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

ये छोटी सी शुरुआत देश की सबसे प्रसिद्ध और विश्वसनीय संस्थान की श्रंखला बन चुकी है | जावेद जी ने यह मुकाम अपनी महनत और काम को लेकर अपने समर्पण की वजह से ही पाया है | उन्होंने हमेशा फैशन इंडस्ट्री में नए प्रयोग को बढ़ावा दिया देश में हेयर कलरिंग को प्रसिद्ध करने में उनका योगदान सबसे अधिक है |

सबसे ख़ास है Jawed Habib Training Centre –  

अगर आप भी चाहते है बेस्ट Career in Hair styling तो आपकी Best hair styling Academy की खोज यही आकर ख़त्म होगी क्यूंकि Jawed Habib Training Institute युवाओं की प्रथम पसंद है |  

क्यूंकि –

  • Jawed Habib beauty school भारत का सबसे प्रसिद्ध और व्यवसायिक केंद्र है जहाँ आपको एडवांस्ड तकनीक की सहायता से सिखाया जाता है |
  • देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों जैसे नॉएडा,देल्ही , मुंबई , कलकत्ता आदि  में jawed habib academy की शाखाएं हैं।
  • Jawed habib Beauty Parlour training center में कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जो आपको एक अच्छे कैरियर के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं |
  • जावेद हबीब को  इस क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है जिसका लाभ उनके विद्यार्थियों को भी मिलता है |
  • Jawed habib academy के प्रमाण पत्र की फैशों इंडस्ट्री में बहुत मान्यता है उनकी ख्याति इतनी अधिक है की उनका नाम ही काफी है |
  • 100% वित्तीय सहायता
  • 100% जॉब की ग्यारंटी

Jawed Habib Training Academy की नोएडा में भी एक शाखा है –

यह उन लोगो के लिए बहुत ही उत्तम संसथान है जो ब्यूटी और फैशों इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं | Jawed Habib Training Institute in Noida में आपको एक ऐसा माहोल उपलब्ध कराया जाता है जहा आपकी प्रोफेशनल स्किल्स को एक नया आयाम मिलता है | आपको अपनी स्किल्स को निखारने का पूरा मौका मिलता है |

  • अगर आप प्रोफेशनल है तो यहाँ आपको अपने समय के अनुसार सिखाने की सुविधा उपलब्ध है|
  • Jawed Habib Training Institute in Noida में आपको उच्च शिक्षित और बेस्ट ट्रेनर से सीखने का मौका मिलता है | यहाँ सभी योग्य एवं अनुभवी कर्मचारी है |
  • इस संस्था में हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है ताकि आप आसानी से और तेज़ी से सीख सके  |
  • Jawed Habib Training Institute in Noida अपनी ट्रेनिंग की गुणवता को बनाये रखने के लिए जावेद हबीब के निर्देशों का पूरी तरह पालन करता है |
  • Jawed Habib Training Institute in Noida  एक बहुत ही सुविधाजनक स्थान पर स्थित है, इसलिए पूरे नोएडा से आप अकादमी में आसानी से पहुँच सकते हैं।

Jawed Habib Training Institute में प्रवेश प्रक्रिया – 

जावेद हबीब नोएडा एक आसान प्रवेश प्रक्रिया प्रदान करता है। Jawed Habib Training Institute in Noida में प्रवेश लेना बहुत आसान है, आप प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं या आप नोएडा में हबीब संस्थान में जा सकते हैं और डॉक्यूमेंट  के साथ प्रवेश पत्र भर सकते हैं। आप विभिन्न भुगतान विधियों द्वारा शुल्क के भुगतान को पूरा कर सकते हैं।

आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ जावेद हबीब कोर्स का चुनाव  करने के लिए एक एकेडमी के विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकते हैं।

आप अपनी नौकरी और व्यवसायों को  जारी रखते हुए आसानी से अपने Hair styling Training Course को पूरा कर  सकते हैं। यह कोर्स  आपके करियर की राह में कमाई के नए अवसर जोड़ेगा और आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा।

Jawed habib academy में उपलब्ध कोर्स  एवं उनकी फीस –

Jawed Habib Training Academy at Noida में कई कोर्स उपलब्ध है जिनमे प्रमुख है –

  • Advanced Diploma in Beauty  Cosmetology
  • International Diploma in Hair Dressing
  • Hair crash course
  • Crash course in beauty
  • Hair comprehensive course
  • Bridal makeup course
  • Hair intensive course

यहाँ उपलब्ध सभी कोर्स आपके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं और आपको कमाई के अच्छे मौके उपलब्ध करने में सहायक हो सकते है | यहां 1-2 सप्ताह के क्रेश कोर्स से लेकर 3-4 माह के कोर्स भी उपलब्ध है | 

Jawed Habib Training Academy at Noida  के सभी कोर्स आपको उचित फीस पर मिल जायेंगे | कोर्स का समय और उसकी प्रक्रति के आधार पर ये फीस 45,000 से लेकर 200000 रु तक हो सकती है |  क्रेश कोर्स की फीस कम होती है  और प्रोफेशनल कोर्स की अधिक | यहाँ आपको ROI ( return on investment ) का विकल्प भी मिल जायेगा इसका अर्थ है कि अगर आप  किसी अच्छे professional beauty course में प्रवेश लेते है तो आपको प्रोफेशनल स्किल्स सीखने को मिलेगी और ऐसे मौके मिलेंगे की आप बहुत अधिक लाभ कम सके |

Jawed habib Training Institute आपको रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध करने में सहायक तो है ही साथ ही आप के पास कई विकल्प भी उपलब्ध हो जायेंगे आप चाहे तो अपना स्वयम का सैलून भी खोल सकते है और अन्य लोगो को रोज़गार भी दे सकते है क्यूंकि जब जावेद हबीब का नाम आपके साथ जुड़ेगा तो लोगो को आप पर अधिक भरोसा होगा और आपको अच्छा काम भी मिलेगा |

आइए अब हम आपको दिल्ली की बेस्ट हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करवाने वाली एकेडमी के बारे में जानकरी प्रदान करते हैं। यहां से भी आप कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी भारत को सर्वश्रेष्ठ एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस एक लाख पचास हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान करती है। लोरियल एकेडमी ब्यूटीशियन संस्थानों में अग्रणी व्यवसायों में से एक है। 25 से अधिक वर्षों से, लोरियल उत्पादों और सेवाओं ने भारत में सौंदर्य बाजार का निर्माण किया है, जो कि उपभोक्ताओं को नवाचार, गुणवत्ता, प्रभावकारिता और सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करता है। ऐसी साथ लोरियल ने अपने एकेडमी भी शुरू की है।

लोरियल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lorealprofessionnel.in/

एड्रेस: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी है। आज के समय में इसकी कई शाखाएं हैं। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की शुरुआत भारत में ही हुई थी। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां के स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप ढूँढना पड़ता है।

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.toniguy.com/

एड्रेस: M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

इसे भी पढ़े :

कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *