यहां जानिए लेक्मे एकेडमी की राजौरी गार्डन ब्रांच की पूरी डिटेल कोर्सेस, फीस और रिव्यू । Here are the Complete Details Courses, Fees and Reviews of Lakme Academy’s Rajouri Garden Branch

लेक्मे ब्रांड के नाम से हर कोई रूबरू है। लेक्मे अपनी एकेडमी भी रन करता है। दुनियाभर में लेक्मे की कई एकेडमियां है, जो कि ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि के कोर्सेस करवाती है। आज हम आपको राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर आदि कोर्सेस आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के बारे में बताएंगे ही बताएंगे साथ ही साथ इसके कोर्सेस, उनके कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन, प्लेसमेंट्स आदि के बारे में भी बताएंगे।

लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी फेमस एकेडमियों में एक है। यहां से आप स्किन से लेकर नेल्स तक के सभी कोर्सेस कर सकते है। साथ ही आप सार्टिफिकेट कोर्सेस भी कर सकते है।

1. COSMETOLOGY

2. SKIN

3. HAIR

4. MAKEUP

5. NAIL ART

6. MANICURE AND PEDICURE

7. SALON MANAGEMENT

8. SHORT TERM COURSES

Web: Lakme Academy से करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और बनाएं करियर को बेहतर 

कॉस्मेटोलॉजी

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

फाउंडेशन कोर्स

यह कोर्स  6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टूल्स, हेयर स्टाइल, हेयर कट, शैंपू एंड कंडीशनर, हेयर स्पा, स्किन के प्रकार, क्लीनअप आईशैडो, मेकअप आदि के बारे में बताते है।

एडवांस कोर्स

इस कोर्स में स्किन केयर, फेशियल ट्रीटमेंट, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है। कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए है।

स्किन कोर्स

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

फाउंडेशन कोर्स

एप्टेक फाउंडेशन द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी ब्यूटी थेरेपी में फाउंडेश कोर्स 3 महीने का है। इसमें स्किन साइंस आदि की जानकारी दी जाती है।

एडवांस कोर्स

इस कोर्स में स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, स्किन का इतिहास, एडवांस फेशियल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

हेयर कोर्स

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप हेयर कोर्स में फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

फाउंडेशन कोर्स

इस कोर्स हेयर्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- शैंपू, बेसिक हेयर कट, हेयर स्पा, कलर बेसिक आदि। इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है।

एडवांस कोर्स

इस कोर्स में हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- क्लासिक एंड एडवांस कट, हेयरस्टाइलिंग, हेयर सांइस, शैंपू आदि। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

मेकअप कोर्स

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

फाउंडेशन कोर्स

यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें फेशियल एंट्रोमी, द परफेक्ट बेस, बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।

एडवांस कोर्स

इस कोर्स में एयरब्रश मेकअप, फैशन, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

नेल आर्ट कोर्स

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप नेल आर्ट कोर्स कर सकते हैं। प्रोफेशनल इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन कोर्स में नेल साइस, कट, फाइल एंड पोलिश, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है।

मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल कट, फाइल, फ्रेंच मैनूक्योर एंड पैडीक्योर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा।

सैलून मैनेजमेंट

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप सैलून मैनेमेंट का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को सैलून मैनेजमेंट, सैलून मार्केिंग आदि के बारे में बताया जाता है।

लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के शॉर्ट टर्म कोर्स

1. Corporate makeup course

2. Personal Grooming course

3. Basic hairstyling course

4. Creative cuts course

5. Classic haircuts course 1

6. Classic haircuts course 2

7. Bridal makeup course

8. Color course level 1

9. Color course level 2

10. Airbrush makeup

11. Hair up-styles course 1

12. Hair up-styles course 2

13. Texture level course 1

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस की भी आराम से कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है। इन सभी कोर्सेस के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन की फीस

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। हेयर कोर्स करते है, तो फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए लगेगी। स्किन, कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसमें आपका लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। नेल कोर्स की फीस लगभग 50 हजार रुपए है।

राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। इस एकेडमी से आप अगर स्किन कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। हेयर कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है। नेल आर्ट कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा। सैलून मैनेजमेंट कोर्स की अवधि लगभग 20 दिन की होती है। यहां से आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते है। शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है।

राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट

दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। यदि आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। राजौरी गार्डन की कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा किसी भी कोर्स का प्लेसमेंट यहां से नहीं करवाई जाती है।

राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

  1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
  2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
  3. लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

  1. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
  2. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
  3. राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन ब्रांच

लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से अधिक एकेडमी हैं। अगर दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में इसकी कई ब्रांच है, यहां हम आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

एड्रेस: J-1/162D, Rajouri Garden, Main Nazafgarh Road, New Delhi, Delhi 110027.

यहां हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अब हम दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

DELHI -NCR 'S TOP 5 MAKEUP ACADEMY
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *