लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) सर्वोत्तम ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के नाम से दिल्ली तथा इसके आस पास के शहरों में मशहूर है। लीना भूषण फेस स्टोरीज दिल्ली के बाहर भी प्रसिद्ध है। लीना द्वारा किया गया मेकअप प्राकृतिक मेकअप होता है। इनके द्वारा संचालित एक जानी मानी मेकअप इंस्टीट्यूट भी है जो की प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स जैसे थ्री डी मेकअप, एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप जैसे कोर्सेस कराती है| इस प्रकार का मेकअप ब्राइडल की स्वाभाविक स्किन टोन को बढ़ाने पर केंद्रित होता हैं।
इनके द्वारा एयर ब्रश मेकअप की कला भी सिखाई जाती है जो की बहुत ही हल्का होता हैं। एयर ब्रश मेकअप अधिकतर सगाई जैसे अवसरों में दुल्हन को खूबसूरत बनाने के लिए की जाती है। तो अगर आप लीना भूषण मेकअप अकादमी से कोर्स करते हो तो ऐसी बहुत सारी मेकअप की कला को सिख सकते हो।

इस इंस्टीट्यूट की इंफ्रा स्ट्रक्चर काफी अच्छी है और साथ ही वेल ट्रेंड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा यहाँ पढ़ाई कराई जाती है।
लीना भूषण मेकअप अकादमी में क्या-क्या कोर्स कराये जाते है?
इस अकादमी में लीना द्वारा संचालित (Face Stories By Leena Bhushan) किए गए मेकअप कोर्स करवाया जाता है।
Leena Bhushan Makeup Course में त्वचा और बालों में डिप्लोमा कराया जाता है। साथ ही यहाँ से आप कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, नेल आर्ट, स्पा थैरेपी, स्किन केयर, सौंदर्य और त्वचा की देखभाल करना, सौंदर्य प्रसाधन, फुल बॉडी वैक्सिंग, एंड हेयर स्पा में डिप्लोमा कर सकते हैं।
इनके कोर्स में व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण आदि भी शामिल हैं।
लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena Bhushan Makeup Classes) करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
लीना भूषण मेकअप के कोर्स की फीस कितनी है?
लीना भूषण मेकअप अकादमी (Leena Bhushan Makeup Academy) फीस को सामान्य खर्चों में किया जा सकता है। इनकी कोर्स की फीस अन्य एकेडमी से थोड़ी ज्यादा हो सकती है जहाँ आपको लगभग 1,00,000 रुपए तक देना पड़ सकता है।
लीना भूषण के नाम से प्रोडक्ट भी लॉन्च हुई है जिनका नाम फॉरेवर 52 है। लीना भूषण अकादमी मेकअप कोर्स की फी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार करती है। ये अपनी छात्र-छात्राओं को ब्यूटी कोर्स करा कर अच्छा अनुभवी आर्टिस्ट बनाती हैं।
लीना भूषण मेकअप क्लासेस (Leena bhushan Makeup Classes) दिल्ली में स्थित इनकी एकमात्र अकादमी में करवाया जाता है।
लीना भूषण मेकअप कोर्स की अवधि क्या है ?
इस एकेडमी में आपको लगभग २ से ६ महीना या फिर १ साल तक का वक्त कोर्स को कम्पलीट करने में लग सकता है, जो की पूरी तरह से आपके चुने गए मेकअप कोर्स पर डिपेंड करता है।
लीना भूषण की कार्यशैली क्या है?
यह अकादमी त्वचा के लिए अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट उपयोग करना सिखाती हैं। लीना अपने टीम और छात्रों को ग्राहकों के पसंद को पूरा करने में विशेषज्ञ बनाती है। क्योंकि लीना को हल्के मेकअप और ग्लैमरस मेकअप की अच्छी जानकारी है, लीना दिल्ली एनसीआर (Leena Bhushan Makeup Course) में शामिल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी मेकअप शिक्षण प्रदान करती है।
लीना भूषण मेकअप अकादमी की शाखाएं कहां-कहां है।
लीना भूषण मेकअप की कोई दूसरी शाखा नही है इसकी एक ही शाखा है जो की दिल्ली में स्थित है।
क्या लीना भूषण मेकअप अकादमी स्टूडेंट्स को अच्छी प्लेसमेंट देती है?
चुकी वह अकादमी दिल्ली में है और सिर्फ लोकल कैंडिडेट्स को ही कोर्स करवाती है, इसलिए लेना भूषण अकादमी से कोर्स करने के बाद आपको आस पास के ही किसी ब्यूटी पार्लर में जॉब मिल पाती है | और अगर हम इनकी प्लेसमेंट व्यवस्था की बात करें तो, मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, या फिर अन्य किसी जाने माने अकादमी की तुलना में थोड़ा कम है।
दिल्ली के टॉप 5 ब्यूटी एकेडमी
1. मेरीबिंदियां इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. वीएलसीसी (VLCC) इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी, दिल्ली
देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 से 2 महीने का समय और इस कोर्स की फीस 3 से 4 लाख है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827.
3. अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी अकादमी
अतुल चौहान एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यह एकेडमी फिल्म इंडस्ट्री, फ़ैशन शो, धारावाहिक सभी क्षेत्रों के प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स प्रदान कराती हैं। आप दिल्ली-एनसीआर से इस एकेडमी से मेकअप कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। यहां के मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार रुपए है। इनके कोर्स की अवधि 1 महीने की है।
अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827.
4. पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी छात्रों का खास ख्याल रखते हुए पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट कोर्स कराता हैं। इसके अलावा कई आधुनिक कोर्स कराए जाते हैं जैसे कॉस्मेटोलॉजी, नेल आर्ट, मेकअप ब्यूटी आदि। यहाँ से कोर्स करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट फ़िल्म, टीवी, सैलून आदि में काम करते हैं। इस अकादमी से कोर्स करने के लिए आपको फ़ीस Rs. 3,00,000 तक पेय करना पड़ सकता है |
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827.
5. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली (SMA International Academy)
आप अगर प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर कोर्स एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से करना चाह रहे हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है की एसएमए एक अच्छी अकादमी है। इसकी खास बात यह भी है कि यह आपको एक अच्छी जॉब प्लेसमेंट भी देती है, जिससे आप कोर्स कम्पलीट करने के बाद बहुत हीं जल्दी करियर शुरू कर सकते हैं।
इस अकादमी से कोर्स करने के लिए आपको फ़ीस Rs.6,00,000 तक पे करना पड़ सकता है |
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- ☎ 9958600827.
विदेश में मेकअप आर्टिस्ट का जॉब करने के लिए कोर्स कहाँ से करें?
लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है| अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है | और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है|
आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का ब्यूटी कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है| कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है| यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को बहुत मजबूत बनाता है|

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें?
- अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है |
- IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है |
- देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है |
- फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है |
- IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है|
अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं|
जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है| तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है| ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 85951 72415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.
निष्कर्ष
आप लीना भूषण मेकअप आर्टिस्ट (Leena Bhushan Makeup Artist) से ब्यूटी कोर्स कर अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। यहां कई सालों के अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कोर्स करवाई जाती है।
इसी तरह अगर आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी की सर्च कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक अच्छा ऑप्शन है। मेरीबिंदियां एकेडमी से कोर्स कर आप देश या विदेश में काम करने के सपने को साकार कर सकते हैं। इसे भारत के बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के कई सारे अवार्ड भी मिले हैं। यहां कोर्स करने के लिए एडवांस में सीट बुकिंग करवाना पड़ता हैं, ताकी आप समय पर अपना कोर्स शुरू कर सकें।
अगर आप मेरीबिंदीया अंतर्राष्ट्रीय संसथान में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिये।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472.
अकादमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.