अगर आप ब्यूटी से जुड़े कोर्स करना चाहते है जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी थेरेपी आदि तो आप एलटीए एकेडमी का चुनाव कर सकते है। आज इस लेख के जरिए हम एलटीए एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी देंगे… चलिए शुरू करते है…
क्या है एलटीए एकेडमी?
एलटीए एकेडमी की शुरुआत एक स्कूल से हुई थी और आज पूरे भारत में इनकी कई शाखाएं हैं।
यहां ट्रैनर्स काफी बारिकी से एक-एक स्टूडेंट्स को समझाते है। साथ ही स्टूडेंट्स के डाउट्स को भी क्लियर करते जाते है।
कोर्सेस
एलटीए एकेडमी से आप कई तरह से कोर्सेस कर सकते है
1. Beauty therapy
2. Makeup
4. International
5. Upskill
ब्यूटी थेरेपी कोर्स
इसमें आप सार्टिफिटेक कोर्स या फिर डिप्लोमा इन ब्यूटी थेरेपी कोर्स कर सकते है। इसमें ब्यूटी स्किल्स और सर्विंग के बारे में जानकारी दी जाती है।
लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy Course And Fee
मेकअप कोर्स
इसमें भी आप सार्टिफिटेक कोर्स या फिर डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स कर सकते है। इसमें आपको मेकअप की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स
हेयर ड्रेसिंग कोर्स में भी आप सार्टिफिटेक कोर्स या फिर डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते है। इसमें ट्रेनर्स बारिकी से स्टूडेंट्स को अच्छे से समझाते है।
भारत में हेयरड्रेसर करियर के लिए अपॉर्चुनिटी || Career Opportunities For A Hairdresser In India
अप स्किल कोर्स
इसमें आप नेल टेक्नीशियन कोर्स, मेंहदी आर्ट कोर्स, अप स्टाइलिंग कोर्स, स्किन एस्थेटिक्स कोर्स कर सकते है।
इंटरनेश्नल लेवल कोर्स
• CIDESCO Diploma Beauty Therapy
• CIDESCO Certificate Program in Aesthetics
• CIDESCO Diploma Media Makeup
• VTCT International Diploma in Hairdressing
• VTCT International Bridal Makeup
फीस
इस एकेडमी से आप हेयर कोर्स करना चहा रहे है, तो यह कोर्स 2 महीने का होता है। इस कोर्स की 1 लाख 60 हजार फीस होती है। स्किन, ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 1 साल का समय लगता और 6 लाख रुपए फीस लगती है।
नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place For Nail Course
कोर्स की अवधि
यहां कोर्स करने में 2 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। बता दें, यदि आप यहां से हेयर कोर्स करना चहा रहे है, तो यह कोर्स 2 महीने का होता है। इस कोर्स की 1 लाख 60 हजार फीस होती है। स्किन, ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 1 साल का समय लगता और 6 लाख रुपए फीस लगती है।
ब्रांच
एलटीए एकेडमी की ब्रांच पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, नासिक में स्थित है। मुंबई एलटीए की कई एकेडमी है। बता दें, दिल्ली में भी इनकी ब्रांच थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह एकेडमी अभी फिलहाल के लिए बंद है।
प्लेसमेंट्स
एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी से आप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं। आइए हम आपको दिल्ली की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
वीएलसीसी एकेडमी
भारत में वीएलसीसी एकेडमी की कई ब्रांचें हैं। इन ब्रांचों से स्टूडेंट ब्यूटी से जुड़े अलग – अलग कोर्स कर सकते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसी सी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।
लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।