Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

आज हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। जिसके फलस्वरूप ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन आज कल बहुत बढ़ गया है। मेकअप अब एक ऐसी आदत बन चुकी है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है। समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया।Makeup artist kaise bane के द्वारा हम बताना चाहते हैं। न केवल ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं जो टीवी, थिएटर के लिए काम करते हैं बल्कि ऐसे ब्लॉगर भी हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल चलाते हैं। इससे लोगों को अच्छा दिखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता महसूस हुई है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, मेकअप आर्टिस्ट का पेशा, आत्मनिर्भरता की सीढ़ी का महत्वपूर्ण पायदान सिद्ध हो सकता है।

मेकअप एक कला है और एक मेकअप कलाकार एक पेशेवर कलाकार है, Makeup artist kaise bane के अंर्तगत मेकअप आर्टिस्ट वह है जो किसी व्यक्ति की उपस्थिति को आकर्षित बनाता है, साथ ही उसकी त्वचा को मेकअप द्वारा निखारने की योग्यता रखता है।

यहाँ इस अंतर से रूबरू होना आवश्यक है कि मेकअप आर्टिस्ट वे हैं जो अपनी रचनात्मकता से किसी भी व्यक्ति के चेहरे को सुंदर और ओजस्वी बना सकते हैं। जबकि ब्यूटिशियन त्वचा की प्रकृति के अनुसार, त्वचा की देखभाल पर ध्यान देते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के लिए courses of makeup artist की जानकारी बेहद जरूरी है।

वे जो जन्मजात रचनात्मकता क्षमता रखतें हैं। वह मेकअप कलाकार के रूप में करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं। professional makeup artist course द्वारा एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट बना जा सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट को makeup course से यूनिक पर्सनैलिटी विकसित करने में सहायता प्राप्त होती है। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उनके पास एक आकर्षक व्यक्तित्व, निपुणता, स्वास्थ्य, ऊर्जा और उत्कृष्ट संचार कौशल होना चाहिए।

Makeup Courses Training तभी सफल हो सकती है, जब मेकअप आर्टिस्ट को नवीनतम फैशन रुझानों के बारे में भी पता होना चाहिए। साथ ही जो सौंदर्य प्रसाधनों और अन्य साधनों का विस्तृत उपयोग कर सकते हैं। वे ही इस पेशे के साथ न्याय कर सकते हैं। एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा।
makeup artist course kaise kare वे किसी भी प्रमुख अकादमी के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट जॉब के लिए अवसर –

यह विचार करते समय कि makeup artist me career kaise banaye हमें ज्ञात होने चाहिए कि,सैलून उद्योग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यह अनुमान है कि अगले दशक में यह उद्योग 25% तक बढ़ जायेगा। इस तरह के काम को अपना व्यवसाय बनाने के लिए अनुभव जरूरी है। फैशन शो, शादी और सामाजिक समारोहों जैसे आयोजनों में मेकअप कलाकारों को भी आकर्षक रोजगार मिलता है। इन अवसरों के दौरान अच्छे मेकअप कलाकारों की बहुत मांग होती है। ब्यूटी पार्लरों, विज्ञापन एजेंसियों और पत्रिकाओं में भी उच्च वेतन पर मेकअप कलाकारों की भर्ती होती है।

दुनिया के टॉप मेकअप आर्टिस्ट हजारों, लाखों रूपए महीने में कमाते हैं| एक मेकअप आर्टिस्ट मूवी, सीरियल्स, चैनल्स एकेडमिक इंस्टीट्यूट, फैशन इंडस्ट्री और थिएटर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है|

मेकअप आर्टिस्ट के फील्ड में जॉब की सम्भावनाये होती है, इसमें आप अपना ब्यूटी पार्लर, मेकअप स्टूडियो, स्पा एंड मसाज सेंटर ओपन आदि कर सकते है| साथ ही आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट ऐसी शख़्सियत, जो किसी विशेष संगठन, प्रोडक्शन हाउस, एडिटोरियल कंपनी, सैलून या पार्लर से जुड़ा नहीं है, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करता है।

मेकअप आर्टिस्ट के लिये शैक्षणिक योग्यता –

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको मेकअप की बारीकियों के बारे में पता होना चाहिए। certificate makeup course के लिए आप इस विषय में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपका दसवीं या बारहवीं पास होना ही पर्याप्त है।

एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा। वे किसी भी प्रमुख makeup institutes के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं। चूंकि विशेषज्ञ मेकअप कलाकार अक्सर फिल्म, टीवी या थिएटर उद्योग, कुछ थिएटर उत्पादन में काम करते हैं, उन्हें स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए, जिससे छात्रों को मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी जीवन दिशा चुनने और उसमें अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ने मैं सहायता मिलती है, जहां वे बुनियादी मेकअप एप्लीकेशन, विशेष प्रभाव जैसे कौशल सीख सकते हैं।

मेकअप के प्रकार –

मेकअप की जरूरत का दायरा बहुत विस्तृत है और खास बात ये है कि हर क्षेत्र और अवसर पर अलग -अलग तरह का मेकअप किया जाता है। इसलिए किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को निम्न में से। किसी एक मेकअप फील्ड में विशेषज्ञ होना आवश्यक है-

1. ब्राइडल मेकअप-

नाम से ही पता चलता है कि यह शादियों के लिए किया जाने वाला मेकअप है। जिसमें त्वचा के रंग एवम् चेहरे के आकार के अनुसार मेकअप किया जाता है। ताकि चेहरा आकर्षक लगे। इस प्रकार के मेकअप हेतु bridal makeup classes बेस्ट होती हैं।

2. हाईडेफिनेशन मेकअप –

इसका प्रयोग फैशन शोज़ में चेहरे को ग्लैमरस रूप देने के लिए किया जाता है। इसमें मेकअप की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग होता है। हाईडेफिनेशन मेकअप का उपयोग विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग में भी होता है।

3. थिएट्रिकल मेकअप –

स्टेज शो, नाटक, रंगमंच आदि में काम करने वाले कलाकारों को विशेष मेकअप की जरूरत होती है। जिसमें थियेटर की लाइट के हिसाब से कलाकार का चेहरा उभरना होता है। तब जिस मेकअप का प्रयोग करतें हैं उसे थिएट्रिकल मेकअप कहते हैं।

4. फ़िल्म और टी. वी. के लिए मेकअप-

फ़िल्म और टी वी सीरियल मैं कलाकारों का मेकअप इस कारण होता है कि उनकी विशेषतायें उभरें और कमियां छिपी रहें, ताकि वे पर्दे पर आकर्षित लगें।

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स –

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जो कि मेकअप आर्टिस्ट के लिए कुछ विशेष कोर्स उपलब्ध करवाते है। सर्वप्रथम हम best makeup school में उपलब्ध कुछ जाने माने कोर्स की सूची पर एक नज़र डालते हैं –

Courses of Makeup Artist-

मेकअप आर्टिस्ट के लिए प्रारंभिक रूप से pro makeup artist course एक अच्छी शुरुआत हो सकता है। कुशल और नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम इस प्रकार हो सकते हैं-

1. मेकअप कोर्स –

ब्राइडल मेकअप, bridal makeup course near me फैशन मेकअप, कैमरा मेकअप जैसे- विज्ञापन
शूट, फिल्मों, टीवी, शो आदि के लिए, प्रोस्थेटिक मेकअप। मेकअप कोर्स की 3 कैटेगरी हो सकती हैं- सेल्स, बेसिक तथा एडवांस। आप अपने आस-पास bridal makeup course near me चलने वाले इंस्टिट्यूट खोज सकते हैं।

2. हेयरस्टाइलिंग कोर्स –

यह दो कैटेगरी में होता है- बेसिक हेयर स्टाइल तथा एडवांस हेयर स्टाइल।

3. हेयर कोर्स –

मेकअप कलाकार को makeup and hair course दोनों ही का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। बेसिक हेयर कोर्स (हेयर कट, मेहंदी बालों में लगाना), एडवांस हेयर कोर्स (रिबॉन्डिंग, स्मूदनिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा)

4. स्किन कोर्स –

यह भी बेसिक और एडवांस कैटेगरी मैं होता है। व्यवसायिक रूप से विकसित होने के लिए professional makeup artist course एक यूनिक चॉइस है।

5. नेल्स कोर्स –

बेसिक नेल आर्ट कोर्स (नेल पेंट), एडवांस नेल आर्ट कोर्स (नेल एक्सटेंशन)।

हमारे देश में मेकअप आर्टिस्ट की संभावनाएं-

भारत में एक मेकअप कलाकार के लिए अच्छे स्कूलों और अच्छे काम के अधिकांश अवसर मुंबई, दिल्ली जैसे मैट्रो सिटी में हैं। हालाँकि यदि आप दिल्ली में हैं तो इसके लिए आप नोएडा में professional makeup academy in Noida आश्चर्यजनक अवसर पा सकते हैं।

आज की परिस्थिति के अनुरूप कुछ आर्टिस्ट ऑनलाइन सेल्फ कोर्स से संबंधित ट्यूटोरियल के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसलिए, यदि आपको लगता है कि आप पर्याप्त कुशल हैं, तो आप अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो पोस्ट करके शुरू कर सकते हैं। यदि हम कही दूर जा कर कोर्स करने मे असमर्थ हैं तो हमें makeup classes near me का विकल्प उपलब्ध है।

वीएलसीसी, लक्मे और रेवलॉन जैसे बड़े ब्रांड मेकअप कलाकारों के लिए अपने स्वयं के makeup institutes एवम् प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं। साथ ही, इन कंपनियों का एक बॉन्ड है, जो निर्देश देता है कि कोर्स पूरा होने के बाद, प्रशिक्षु को कंपनी में शामिल होना होगा और उनके साथ काम करना होगा।

अगर आप मेकअप का कोर्स करके नाम और पैसा दोनों कमाना चाहते हैं तो आज ऐसी 4 बेस्ट एकेडमी के बारे में बताने जा रहा हूँ जहां से कोर्स करके आप अपना करियर बना सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. एसएमए मेकअप एकेडमी

एसएमए मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी में भारत के साथ – साथ अलग राज्यों से स्टूडेंट आकर कोर्स करते हैं। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस ढाई लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यहाँ कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमनेट प्रदान किया जाता है।

एसएमए मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://smamakeupacademy.com/

एड्रेस: O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

3. फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप मेकअप का कोर्स करके प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इस एकेडमी से कोर्स करने में 4 महीने का समय लगता है और 1 लाख 60 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

एड्रेस: 133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050

4. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी

अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस करीब एक लाख सत्तर हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी न प्लेसमेंट प्रदान करती है और न ही इंटर्नशिप। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

सएमए मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

एड्रेस: 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

इसे भी पढ़े :

कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *