(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details

Professional Makeup Artist

आज हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। जिसके फलस्वरूप ब्यूटी ट्रीटमेंट और फैशन का चलन आज कल बहुत बढ़ गया है। मेकअप अब एक ऐसी आदत बन चुकी है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिखाई देती है। समय के साथ, मेकअप सैकड़ों लोगों द्वारा चुना गया करियर बन गया।Makeup artist kaise bane के द्वारा हम बताना चाहते हैं। न केवल ऐसे मेकअप आर्टिस्ट हैं जो टीवी, थिएटर के लिए काम करते हैं बल्कि ऐसे ब्लॉगर भी हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने चैनल चलाते हैं। इससे लोगों को अच्छा दिखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता महसूस हुई है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, मेकअप आर्टिस्ट का पेशा, आत्मनिर्भरता की सीढ़ी का महत्वपूर्ण पायदान सिद्ध हो सकता है।

मेकअप एक कला है और एक मेकअप कलाकार एक पेशेवर कलाकार है, Makeup artist kaise bane के अंर्तगत मेकअप आर्टिस्ट वह है जो किसी व्यक्ति की उपस्थिति को आकर्षित बनाता है, साथ ही उसकी त्वचा को मेकअप द्वारा निखारने की योग्यता रखता है।

यहाँ इस अंतर से रूबरू होना आवश्यक है कि मेकअप आर्टिस्ट वे हैं जो अपनी रचनात्मकता से किसी भी व्यक्ति के चेहरे को सुंदर और ओजस्वी बना सकते हैं। जबकि ब्यूटिशियन त्वचा की प्रकृति के अनुसार, त्वचा की देखभाल पर ध्यान देते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के लिए courses of makeup artist की जानकारी बेहद जरूरी है।

वे जो जन्मजात रचनात्मकता क्षमता रखतें हैं। वह मेकअप कलाकार के रूप में करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं। professional makeup artist course द्वारा एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट बना जा सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट को makeup course से यूनिक पर्सनैलिटी विकसित करने में सहायता प्राप्त होती है। इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उनके पास एक आकर्षक व्यक्तित्व, निपुणता, स्वास्थ्य, ऊर्जा और उत्कृष्ट संचार कौशल होना चाहिए।

Makeup Courses Training तभी सफल हो सकती है, जब मेकअप आर्टिस्ट को नवीनतम फैशन रुझानों के बारे में भी पता होना चाहिए। साथ ही जो सौंदर्य प्रसाधनों और अन्य साधनों का विस्तृत उपयोग कर सकते हैं। वे ही इस पेशे के साथ न्याय कर सकते हैं। एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा।
makeup artist course kaise kare वे किसी भी प्रमुख अकादमी के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट जॉब के लिए अवसर –

यह विचार करते समय कि makeup artist me career kaise banaye हमें ज्ञात होने चाहिए कि,सैलून उद्योग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यह अनुमान है कि अगले दशक में यह उद्योग 25% तक बढ़ जायेगा। इस तरह के काम को अपना व्यवसाय बनाने के लिए अनुभव जरूरी है। फैशन शो, शादी और सामाजिक समारोहों जैसे आयोजनों में मेकअप कलाकारों को भी आकर्षक रोजगार मिलता है। इन अवसरों के दौरान अच्छे मेकअप कलाकारों की बहुत मांग होती है। ब्यूटी पार्लरों, विज्ञापन एजेंसियों और पत्रिकाओं में भी उच्च वेतन पर मेकअप कलाकारों की भर्ती होती है।

दुनिया के टॉप मेकअप आर्टिस्ट हजारों, लाखों रूपए महीने में कमाते हैं| एक मेकअप आर्टिस्ट मूवी, सीरियल्स, चैनल्स एकेडमिक इंस्टीट्यूट, फैशन इंडस्ट्री और थिएटर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है|

मेकअप आर्टिस्ट के फील्ड में जॉब की सम्भावनाये होती है, इसमें आप अपना ब्यूटी पार्लर, मेकअप स्टूडियो, स्पा एंड मसाज सेंटर ओपन आदि कर सकते है| साथ ही आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट ऐसी शख़्सियत, जो किसी विशेष संगठन, प्रोडक्शन हाउस, एडिटोरियल कंपनी, सैलून या पार्लर से जुड़ा नहीं है, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करता है।

मेकअप आर्टिस्ट के लिये शैक्षणिक योग्यता –

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपको मेकअप की बारीकियों के बारे में पता होना चाहिए। certificate makeup course के लिए आप इस विषय में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपका दसवीं या बारहवीं पास होना ही पर्याप्त है।

एक पेशेवर पाठ्यक्रम हमेशा उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बढ़ाने में मदद करेगा। वे किसी भी प्रमुख makeup institutes के तहत मेकअप में विशेषज्ञता पूरी कर सकते हैं। चूंकि विशेषज्ञ मेकअप कलाकार अक्सर फिल्म, टीवी या थिएटर उद्योग, कुछ थिएटर उत्पादन में काम करते हैं, उन्हें स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए, जिससे छात्रों को मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी जीवन दिशा चुनने और उसमें अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ने मैं सहायता मिलती है, जहां वे बुनियादी मेकअप एप्लीकेशन, विशेष प्रभाव जैसे कौशल सीख सकते हैं।

मेकअप के प्रकार –

मेकअप की जरूरत का दायरा बहुत विस्तृत है और खास बात ये है कि हर क्षेत्र और अवसर पर अलग -अलग तरह का मेकअप किया जाता है। इसलिए किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को निम्न में से। किसी एक मेकअप फील्ड में विशेषज्ञ होना आवश्यक है-

1. ब्राइडल मेकअप-

नाम से ही पता चलता है कि यह शादियों के लिए किया जाने वाला मेकअप है। जिसमें त्वचा के रंग एवम् चेहरे के आकार के अनुसार मेकअप किया जाता है। ताकि चेहरा आकर्षक लगे। इस प्रकार के मेकअप हेतु bridal makeup classes बेस्ट होती हैं।

2. हाईडेफिनेशन मेकअप –

इसका प्रयोग फैशन शोज़ में चेहरे को ग्लैमरस रूप देने के लिए किया जाता है। इसमें मेकअप की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग होता है। हाईडेफिनेशन मेकअप का उपयोग विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग में भी होता है।

3. थिएट्रिकल मेकअप –

स्टेज शो, नाटक, रंगमंच आदि में काम करने वाले कलाकारों को विशेष मेकअप की जरूरत होती है। जिसमें थियेटर की लाइट के हिसाब से कलाकार का चेहरा उभरना होता है। तब जिस मेकअप का प्रयोग करतें हैं उसे थिएट्रिकल मेकअप कहते हैं।

4. फ़िल्म और टी. वी. के लिए मेकअप-

फ़िल्म और टी वी सीरियल मैं कलाकारों का मेकअप इस कारण होता है कि उनकी विशेषतायें उभरें और कमियां छिपी रहें, ताकि वे पर्दे पर आकर्षित लगें।

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स –

मेकअप आर्टिस्ट के लिए कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जो कि मेकअप आर्टिस्ट के लिए कुछ विशेष कोर्स उपलब्ध करवाते है। सर्वप्रथम हम best makeup school में उपलब्ध कुछ जाने माने कोर्स की सूची पर एक नज़र डालते हैं –

Courses of Makeup Artist-

मेकअप आर्टिस्ट के लिए प्रारंभिक रूप से pro makeup artist course एक अच्छी शुरुआत हो सकता है। कुशल और नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम इस प्रकार हो सकते हैं-

1. मेकअप कोर्स –

ब्राइडल मेकअप, bridal makeup course near me फैशन मेकअप, कैमरा मेकअप जैसे- विज्ञापन
शूट, फिल्मों, टीवी, शो आदि के लिए, प्रोस्थेटिक मेकअप। मेकअप कोर्स की 3 कैटेगरी हो सकती हैं- सेल्स, बेसिक तथा एडवांस। आप अपने आस-पास bridal makeup course near me चलने वाले इंस्टिट्यूट खोज सकते हैं।

2. हेयरस्टाइलिंग कोर्स –

यह दो कैटेगरी में होता है- बेसिक हेयर स्टाइल तथा एडवांस हेयर स्टाइल।

3. हेयर कोर्स –

मेकअप कलाकार को makeup and hair course दोनों ही का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। बेसिक हेयर कोर्स (हेयर कट, मेहंदी बालों में लगाना), एडवांस हेयर कोर्स (रिबॉन्डिंग, स्मूदनिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा)

4. स्किन कोर्स –

यह भी बेसिक और एडवांस कैटेगरी मैं होता है। व्यवसायिक रूप से विकसित होने के लिए professional makeup artist course एक यूनिक चॉइस है।

5. नेल्स कोर्स –

बेसिक नेल आर्ट कोर्स (नेल पेंट), एडवांस नेल आर्ट कोर्स (नेल एक्सटेंशन)।

हमारे देश में मेकअप आर्टिस्ट की संभावनाएं-

भारत में एक मेकअप कलाकार के लिए अच्छे स्कूलों और अच्छे काम के अधिकांश अवसर मुंबई, दिल्ली जैसे मैट्रो सिटी में हैं। हालाँकि यदि आप दिल्ली में हैं तो इसके लिए आप नोएडा में professional makeup academy in Noida आश्चर्यजनक अवसर पा सकते हैं।

आज की परिस्थिति के अनुरूप कुछ आर्टिस्ट ऑनलाइन सेल्फ कोर्स से संबंधित ट्यूटोरियल के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसलिए, यदि आपको लगता है कि आप पर्याप्त कुशल हैं, तो आप अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो पोस्ट करके शुरू कर सकते हैं। यदि हम कही दूर जा कर कोर्स करने मे असमर्थ हैं तो हमें makeup classes near me का विकल्प उपलब्ध है।

वीएलसीसी, लक्मे और रेवलॉन जैसे बड़े ब्रांड मेकअप कलाकारों के लिए अपने स्वयं के makeup institutes एवम् प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं। साथ ही, इन कंपनियों का एक बॉन्ड है, जो निर्देश देता है कि कोर्स पूरा होने के बाद, प्रशिक्षु को कंपनी में शामिल होना होगा और उनके साथ काम करना होगा।

प्रमुख मेकअप इंस्टिट्यूट –

यूं तो अलग-अलग इंस्टिट्यूट्स डिफरेंट कोर्सेज के साथ स्टूडेंट्स को ट्रेन करते हैं। लेकिन आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो best makeup academy के द्वारा advanced makeup Course, एडवांस्ड डिप्लोमा इन कॉस्मैटॉलजी, डिप्लोमा इन ब्यूटीकल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स इन स्किन केयर जैसे कोर्स कर सकते हैं।

यहां हम आपको इंडिया के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट के बारे में बता रहे हैं। यहां से कोर्स करके आपको काम जल्दी मिलेगा। इन इंस्टीट्यूट के सर्टिफिकेट के द्वारा आपको भटकना नहीं पड़ेगा। आपको सही काम और सही दाम दोनों मिलेंगे।

आप इन कोर्स को निम्न इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं – Best Institute for Makeup Artist Course

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- ☎ 9958600827

पता- दिल्ली, भारत

3. VLCC इंस्टिट्यूट

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट टॉप 3 नंबर पर आता है। देशभर में VLCC Institute की कई ब्रांच है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं, जो आपको स्टूडेंट्स पर ध्यान रखते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, रैंप मेकअप, कलर थ्योरी, एयरब्रश मेकअप, टैन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 3 महीने का होता है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- ☎ 9958600827

4. पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- ☎ 9958600827

5. जावेद हबीब इंस्टीट्यूट

जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 6 मेकअप एकेडमी पर आती है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आर्टिस्ट होंगे। यहां एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख से 2 लाख रुपए है।

अगर आप जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

संपर्क करें- ☎ 9958600827

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)-  

इंटरनेशनल लेवल पर इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEइंटरनेशनल Makeup, Hair and Nails ke कोर्स करवाती है। ये इंडिया की वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEइंटरनेशनल सर्टिफिकेट देती है। जो आपको विदेश में  जॉब करने में आपकी मदद करता है। यहाँ पर इंटरनेशनल प्रोफेशनल ट्रेनर हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEस्टूडेंट को लोन और इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोवाइड कराती है इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEस्टूडेंट के लिए इंटरनेशनल सेमीनार कराती है और इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट देती है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEसे कोर्स करने के बाद आप फेमस इंटरनेशनल ब्रांड और इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ काम करने का मौका मिलता है। आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEसे इंटरनेशनल कोर्स करके अपने इंटरनेशनल Artist बन  सकते हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट  (IBEसे कोर्स  करने के बाद आप विदेश में अपने सपनों को पूरा कर सकते  हैं।  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये  विदेश में  जॉब और खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं और खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं।   

पता- नोएडा।

कांटेक्ट नंबर-8595172415

ये इंस्टिट्यूट आपके इस प्रश्न how to get a makeup artist certificate का उत्तर हैं।

मेकअप आर्टिस्ट जॉब की सैलरी –

मेकअप आर्टिस्ट जॉब की सैलरी शुरुआत में लगभग ₹ 20,000 से प्रारम्भ होती है पर यदि आपके पास Makeup Artist Certification है तो यह सैलरी ₹250,000 तक भी हो सकती है| यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस जगह पर जॉब कर रहे है, क्योंकि हर शहरों में अलग-अलग सैलरी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि 5 साल के भीतर यहां सैलरी अच्छी हो जाती है।

तो फिर देर किस बात की है, अगर आप मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपना कदम बढ़ाएं। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

इस ब्लॉग के माध्यम से, हमारा प्रयास आपको मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए जरूरी बातों से अवगत कराना और आपकी मदद करना है। मेकअप आर्टिस्ट से संबंधित कोर्स आपके कैरियर के ग्राफ को तो ऊंचाइयों पर ले ही जाएँगे साथ ही आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को भी पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़े :

कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

One Response

  1. My name is Sonam. I am from Gomti Nagar, Lucknow. I have done makeup course from Noida branch of Meribindiya International Academy and I can say that it is a very good academy because the trainers here are very good. The best thing is that our trainers make us practice a lot due to which we are not left with any doubt. After completing the course, when I went to a salon for an interview and did a make-up demo there, everyone there used to ask me from where did I learn the make-up course from which I am able to do such good make-up. Because no one would have believed in years that a fresher would do such good makeup. Mahi, the owner of Meribindiya International Academy, is very nice and has a completely different nature. The best thing is that she is very down to earth and talks very lovingly. Thank you Mahi mam, our life has changed because of you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *