
अमृतसर में रहकर मेकअप कोर्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो दोस्तों परेशान होने की अब जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको अमृतसर की मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप से रिलेटेड कोर्स कर सकते है। मेकअप के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है।

बता दें, यह एकेडमी काफी फेमस एकेडमियों में से एक है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के बारे में, इसके कोर्सेस के बारे में साथ ही इसके प्लेसमेंट के बारे में भी जानते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति एकेडमी की ऑनर Aditi Agarwal है जो अमृतसर की काफी फेमस मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट है। उन्होंने फिटनेस ब्यूटी स्कूल अमेरिका से पढाई की है। आज मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के नाम से अमृतसर में ही उनकी एकेडमी भी चल रही है। मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिग दिया जाता है। अपनी एकेडमी में आदिति अग्रवाल खुद भी क्लास लेती है। मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति पंजाब के अमृतसर शहर की बेस्ट एंड टॉप एकेडमी में नाम रखती है। यहां के सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेनर्ड और हाईली क्वॉलिफाइड ट्रेनर्स हैं। जो कि कोर्स की बारिकी से समझाते हैं और स्टूडेंट्स के जो भी डाउट रहते हैं, उनको क्लियर करते हैं।
नीचे दिए गए कोर्सेस आप मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति से आराम से कर सकते हैं।
Makeup Artistry by Aditi अमृतसर के मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है। इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने पर स्टूडेंट कलर थ्योरी, टाइप्स ऑफ स्किन, फाउंडेशन, हाइलाइटर, आई मेकअप, लिप मेकअप, स्मोकी आई, बोल्ड लिप, पाउडर, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां फुल मेकअप कोर्स करने पर 1 लाख 20 हजार फ़ीस लगेगा साथ ही ड्यूरेशन 2 मंथ है।
वैसे तो Makeup Artistry by Aditi एकेडमी मेकअप कोर्सेज के लिए फेमस है लेकिन यहां हेयर कोर्स भी करवाया जाता है। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति से हेयर कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को टाइप्स ऑफ हेयर, हेयर कलर, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। स्टूडेंट कम समय कम ख़र्च में प्रोफेशनल हेयर कोर्स कर सकते है। Makeup Artistry by Aditi अमृतसर में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 40 हजार है और ड्यूरेशन 1 मंथ है।
यदि आप मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति से मेकअप कोर्स करते हैं, तो मेकअप कोर्स के बाद किसी भी स्टूडेट्स को इंटर्नशीप और प्लेसमेंट प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। बता दें, मेकअप कोर्स के बाद किसी भी एकेडमी में प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती है। और सैलून, ब्यूटी पार्लर्स में परमानेंट जॉब भी नहीं होती है। इसलिए परमानेंट जॉब की जगह फ्रीलांसर वर्क ले सकते हैं, जिसके चार्जेज काफी ज्यादा हाई होते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदित में ज्यादातर क्लासेज अदिति खुद लेती हैं वह क्लासेज काफी अच्छी होती है। इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति में अन्य ट्रेनर के पास ज्यादा एक्स्पीरियस नहीं है। मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है इतने ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनिंग कवालिटी भी खराब हो जाती है। मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति उन स्टूडेंट के लिए अच्छा है जो मेकअप का बेसिक चीजें सीखना चाहते है।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि अदिति मैम स्टूडेंट का काफी सपोर्ट करती है। स्टूडेंट को मेकअप के बारे में एक – एक चीजें बड़े बारीकी से समझाती है। इस एकेडमी में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को सिखने में मदद मिलती है। मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति एकेडमी में प्लेसमेंट न मिलने की वजह से स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। फ्रेशर स्टूडेंट को मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति में बड़े – बड़े सपने दिखाए जाते हैं लेकिन कोर्स हाई लेवल का करवाया जाता है जो फ्रेशर स्टूडेंट को समझ में ही नहीं आता है।
1.मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2.मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति में आदिति अग्रवाल खुद क्लास लेती है जिससे स्टूडेंट को सिखने में काफी मदद मिलता है ।
3. मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट की बैच चलने से एक दूसरे से कॉन्टेक्ट अच्छा बन जाता है जिसका फायदा स्टूडेंट को जॉब के समय पर मिलता है।
4. मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति की ऑनर आदिति अग्रवाल ने खुद इंटरनेशनल लेवल पर मेकअप सीखा है ऐसे में स्टूडेंट भी हाई लेवल का मेकअप करना सिख सकते है।
आइए अब हम आपको मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति की कमियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति की एक ही ब्रांच हैं, जो कि पंजाब के अमृतसर में स्थित है। अमृतसर में रहते हैं, तो जल्द-से-जल्द मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति को जॉइन करें।
यहां हमने पंजाब के अमृतसर की मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के बारे में बात की। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है। चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 एकेडमियों के बारे में बताते है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
यह एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी में आती है। भारत में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024, 2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, एक ब्रांच नोएडा-18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन एंड माइक्रोब्लैंडिंग के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफरेंस देते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करके स्टूडेंट United States, Canada, Europe, Australia, Singapore, Maldives, dubai और भी कई देशों में जॉब कर सकते हैं।
अगर आप मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
पर्ल एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065
WEB:-https://pearlacademy.com/
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 2 लाख 50 हजार रुपए लगते है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी का पता :-
web :- https://anuragmakeupmantra.in
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Link Plaza Commercial Complex, Oshiwara, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400102
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच 3 शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
WEB:- https://smamakeupacademy.com/
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमियों में से 1 है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
पारूल गर्ग मेकअप एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/
यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति के बारे में बात की। साथ ही भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बात की। जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। या मेकअप कोर्स करके अपना करियर अच्छा बना सकते है। यदि आप मेकअप कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आज ही इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट करें।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति में –
1. मेकअप कोर्स
2. हेयर कोर्स
3. नेल कोर्स
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति में स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रोवाइड किया जाता है स्टूडेंट को खुद ही स्ट्रगल करके जॉब ढूंढना पड़ता है।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति कि भारत में एक ही ब्रांच है जो कि पंजाब में है स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए पंजाब जाना पड़ता है।
मेकअप आर्टिस्ट्री बाय आदिति नए मेकअप आर्टिस्ट कोर्स इंडिया की नंबर 1 और बेस्ट मेकअप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को हाय ट्रेनिंग क्वालिटी और 100% प्लेसमेंट देने की वजह से लगातार 6 बार इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का किताब मिल चुका है। यह इंडिया की बेस्ट मेकअप एकेडमी है।
इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी –
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा, राजौरी गार्डन
2. अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल, मुंबई
3. पर्ल एकेडमी, मुंबई