मेकअप इंडस्ट्री आज तेजी से फल फूल रहा है। इस इंडस्ट्री में करियर की असीम संभावनाएँ हैं और लड़के-लड़कियां दोनों ही अपने पैशन और सपनों को पूरा करने के लिए आज इस इंडस्ट्री से जुड़ रहे हैं। महानगरों में ही नहीं मेकअप का चार्म अब छोटे शहरों से लेकर गाँव कस्बों में भी देखा जाने लगा है।
सजना-संवरना भला किसे नहीं अच्छा लगता है। इसलिए भी मेकअप इंडस्ट्री लगातार ग्रो कर रही है। हाल के बरसों में अब युवतियों के अलावा युवकों का भी इस कोर्स की तरफ खासा ध्यान बढ़ा है। दिल्ली, एनसीआर से लेकर मुंबई और बाकी शहरों में भी ऐसे कई संस्थान और ब्यूटी स्कूल हैं जहां मेकअप की बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि आप अपने जरूरत और पसंद के हिसाब से कोर्स कर इस इंडस्ट्री में अपना करियर चमका सकें।

बहरहाल, संस्थानों की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी, वीएलसीसी जैसे संस्थानों की गिनती आज टॉप के ब्यूटी स्कूल और एकेडमी में होती है। आज के इस राइट अप में हम आपको एक ऐसे ही शानदार ब्यूटी स्कूल ‘अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी’ के बारे में बतायेंगे। जो कि मेकअप इंडस्ट्री में एक ब्यूटी सकूल के रूप में एक रेपुटेड नाम है।
‘अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी’: परिचय
देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई के बारे में आप सब जानते हैं कि यहाँ टीवी, सिनेमा और वेब सीरीज की विस्तृत दुनिया में अच्छे मेकअप आर्टिस्टस की काफी डिमांड है। ऐसे में मुंबई वासियों के लिए अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एक रेपुटेड ब्यूटी इंस्टिट्यूट है, जिसका संचालन मुंबई से ही होता है। यह संस्थान छात्रों को अनूठे ढंग से मेकअप की ट्रेनिंग देने के लिए जाना जाता है।

कमाल की बात ये भी है कि यहाँ आप न सिर्फ बाहरी मेकअप के सारे गुर सीखते हैं, बल्कि आपकी आंतरिक खूबसूरती को भी विकसित करने और निखारने के उद्देश्य से यहाँ योगाभ्यासों और व्यायामों पर भी खास तौर से ध्यान दिया जाता है। ताकि आप न सिर्फ बाहर से सुंदर दिखें बल्कि भीतर से भी खुशनुमा और बेहतर महसूस करें। है न कमाल की बात?
मेकअप आर्टिस्ट अनुराग
मेकअप इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है- अनुराग आर्या वर्धन। जी हाँ दोस्तों अनुराग इस देश के बेस्ट मेकअप आर्टिस्टस में से एक हैं जो कि नई पीढ़ी को मेकअप की ट्रेनिंग देने के लिए एक ब्यूटी एकेडमी भी चलाते हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि अनुराग बारह साल की उम्र से ही इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने लंबे संघर्ष और मेकअप के प्रति अपनी जुनून और कुछ कर दिखाने के अपने जज्बे से आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ब्यूटी इंडस्ट्री में आज वो कामयाबी की एक मिसाल बन चुके हैं, जो कि कई युवा मेकअप आर्टिस्टस के लिए एक रोल मॉडल हैं।
कोर्सेस – मेकअप आर्टिस्ट अनुराग
ब्यूटी इंडस्ट्री में हेयर स्टाइलिश और मेकअप आर्टिस्टस की अहम भूमिका होती है। इसलिए अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी इन दोनों विधाओं पर खास ध्यान देता है और उनके कोर्सेस में यह दोनों ही शामिल हैं। बता दें कि एकेडमी अपना सर्टिफिकेट देता है। सारे कॉर्सेस सेल्फ अप्रूव्ड कोर्सेस हैं। जहां कई अनुभवी सेलेब्रिटी ट्रेनर्स छात्रों को ट्रेनिंग देते हैं।
अनुराग हेयर स्टाइल कोर्स की बात करें तो एकेडमी में बेसिक और एडवांस दो तरह के हेयर स्टाइल कोर्सेस हैं। इन्ट्रोडक्टरी कोर्सेस में हेयर स्टाइल का इन्ट्रोडक्शन, बेसिक हेयर कट्स और जरूरी हेयर ट्रीटमेंट से जुड़ी बातें बताई जाती हैं। इन कोर्सेस में आप क्रैश कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि एकेडमी का सिलेबस बहुत ही युनीक है और यहाँ पाठ्यक्रम में कोर्स संबंधित बारीकियों के अलावा छात्रों के लिए अतिरिक्त गतिविधियां भी शामिल हैं।
शानदार रिकॉर्ड
आप अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी के ब्यूटी ट्रेनिंग की गुणवत्ता को इस बात से भी माप सकते हैं कि एकेडमी ने इंडस्ट्री को कितने उच्च कोटी के मेकअप आर्टिस्टस और हेयर स्टाइलिश दिए हैं। इनका शानदार रिकॉर्ड इनकी एकेडमी और ट्रेनिंग की गुणवत्ता की गवाही देता है।
कोर्स फी
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल के कॉर्सेस की फीस की बात करे तो यहाँ अलग-अलग कॉर्सेस और अवधि के लिए अलग-अलग फीस तय किया गया है। दस और पंद्रह दिनों के बेसिक कोर्स की फीस महीने भर की अवधि के कोर्स की फीस की तुलना में कम है। जबकि तीन महीने के एडवांस कोर्स के लिए आपको ज़्यादा फीस देनी होगी।
अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी क्यों जॉइन करें?
हमने अपने रिसर्च के दौरान अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी के कई छात्रों से बात की। बातचीत में उन्होंने इस एकेडमी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताईं। उनके मुताबिक अनुराग आर्या को इस फील्ड के बारे में बहुत ही गहरी समझ है और उनके पास अच्छा खासा अनुभव भी है, जिससे छात्रों को लाभ मिलता है। सबसे जरूरी बात कि यहाँ कोर्सेस के लिए आपको बहुत ज़्यादा फीस नहीं भरनी होती है। इंडस्ट्री को बेहतरीन मेकअप आर्टिस्टस देने का इनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। छात्रों को ट्रेनिंग देने और उन्हें मेकअप की बारीकियों सिखाने के लिए इनके पास अपना एक अनूठा तरीका है।
अब सवाल उठता है कि आप अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी कैसे जॉइन कर सकते हैं। तो इसके लिए आपको एकेडमी के वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भरना होता है और आप जहां ऑनलाइन भी एडमिशन के लिए एनरॉल कर सकते हैं। साथ ही मुंबई में एकेडमी पर जाकर भी आप इसमें प्रवेश संबंधी औपचारिकताओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल का पता है- लिंक प्लाज़ा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट मुंबई। ज़्यादा जानकारी के लिए आप अनुराग मेकअप मंत्रा एकेडमी के वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से मेकअप कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Anurag makeup Mantra gurukul Academy
- Pearl Academy
- SMA International Makeup Academy
- Parul Garg Makeup Academy
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
Must Read- OUTSHINE YOUR BEAUTY CAREER WITH PERMANENT MAKEUP COURSE: COURSE AND JOB PROSPECTS!
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी
यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी के बारे में हमने ऊपर फुल जानकारी दी है।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827
3. पर्ल एकेडमी
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
संपर्क करें- 9958600827
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
संपर्क करे: 9958600827
5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी
यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। साथ ही बता दें, यहां पर कुछ स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827
यहां हमने मेकअप एकेडमी के बारे में बात की, जहां से आप मेकअप कोर्स आसानी से कर सकते है।