भारत के बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग ब्यूटी स्कूल – Best Beauty School For Eyelash Extension Training

खूबसूरत ऑय लैशेस आपकी सुंदरता का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है।

पार्टी हो या ब्राइडल मेकअप खूबसूरत ऑय लैशेस होना उतना ही ज़रूरी है जितना की खूबसूरत मेकअप। और अगर आप ऑय लैशेस का ट्रेनिंग लेकर इसे व्यवसाय की तरह बढ़ाना चाहते हैं तो यहाँ आपको आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की पूरी जानकारी मिलेगी।

क्या होता है Eyelash Extension?

ऑयलैश एक्सटेंशन (EYELASH EXTENSION) तकनीक द्वारा आप प्राकृतिक पलकों की मात्रा, लंबाई, घुंघरालेपन, मोटाई बढ़ा सकते हैं। यहाँ आप लैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग, आईलैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन, आईलैश एक्सटेंशन कोर्स फीस आदि के बारे में भी जानेगे।

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में आप विभिन्न उपकरण तथा विभिन्न तरीके से पलकों को एक प्रमुख सुंदरता देना सीख सकते है। इसमें आपको बहुत ही ध्यान और धैर्य पूर्वक काम करना पड़ता है।

तो क्या आप आईलैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं ?

अगर हाँ तो आइये जानते हैं eyelash extension course, eyelash extension course fee, eyelash course, eyelash course certification के बारे में।

आई लैश एक्सटेंशन कोर्स फ़ी | Eyelash Extension Course Fee

इंडिया में EYELASH EXTENSION COURSE की फीस, कोर्स की वैल्यू, समय तथा स्ट्रक्चर पर निर्भर करता है। जो 40,000 – 50,000 तक भी हो सकता है।

आई लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कोर्स | Eyelash Extension Certification Course

आई लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन कोर्स | Eyelash Extension Certification Course-Become-Beauty-Expert

अगर आप इस कला को अपना पेशा बनाना चाहते है तो इसके लिए certification course की आवश्यकता पड़ेगी।
Certification course की अवधि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। ये सर्टीफिक्शन कोर्स शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में होता है। अगर आप शार्ट टर्म कोर्स करना कहते हैं तो 1 से 3 दिन तक लग सकता है और अगर आप लॉन्ग टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 से 2 सप्ताह तक का समय लग सकता है। आप अपने इच्छा अनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते हैं।

कैसे करें ज्वाइन Eyelash Extension Course?

अगर आप ऑयलैश कोर्स ट्रेनिंग करके सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं तो भारत में ऐसे बहुत से इंस्टिट्यूट हैं जो इसकी ट्रेनिंग देते हैं। आप अपने सुविधा के हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं।

eyelash extension course
eyelash extension course

Must Know: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

आई लैश एक्सटेंशन क्लासेज़ ऑनलाइन | Eyelash Extension Classes Online

आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी lash extension training ले सकते हैं और lash extension classes करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

भारत में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो eyelash extension training देते हैं। जो निम्न हैं।

  • International open academy
  • Udemy
  • Skill share

अगर आप लोगों की आखों को खूबसूरत दिखाने का काम करना चाहते हैं तो आई लैश एक्सटेंशन कोर्स सबसे बेस्ट है। नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है जहां से आई लैश एक्सटेंशन कोर्स किया जा सकता है।

इंडिया की टॉप 3 आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

लैश लाउन्ज मुंबई (The Lash Lounge, Mumbai)

अगर आप लैश एक्सटेंशन कोर्स में बिगिनर है तो तो ये आपको 3 दिन का कोर्स प्रदान करते हैं। जिसमे ये ट्रेंनिग के शरुआत में पुतले पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से सिखाते हैं। दूसरे दिन ये मॉडल पर अभ्यास करवाते हैं। ट्रेनिंग के अंत में ये सर्टिफिकेट भी देते हैं।  

विक्ट्रेस्स अकादमी (Victress Academy)

विक्ट्रेस्स अकादमी भारत के टॉप ऑय लैश एक्सटेंशन अकादमी में से एक है। मुंबई में इनके दो ब्रांच हैं पहला ब्रांच GHATKOPAR BRANCH और दूसरा ब्रांच COLABA BRANCH. इनके कोर्स की अवधि 3 दिन की है।

सूझाव: अगर आप कम समय में कम बजट पर किसी अच्छे EYELASH EXTENSION TRAINING ACADEMY की तलाश में हैं तो MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।

ये बिगिनर तथा एडवांस लेवल दोनों की ट्रेनिंग देते हैं। MERIBINDIYA और अन्य सभी अकादमी की तुलना में कम फीस में ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। इनके सारे ट्रेनर प्रोफेशनल होते हैं।

Also Read: नेल सैलून कैसे खोलें | How to Open a Nail Saloon?

अपने पास के लैश एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोजे ( Lash Extension Training Near Me)

आप अपने पास के बेस्ट ब्यूटी स्कूल खोज सकते हैं। आपको अपने ब्राउज़र पर लिखना होगा “Best beauty school for eyelash extension training near me”. Search में क्लिक करते ही आपको आपके पास के सारे बेस्ट अकादमी की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपने पसंद की अकादमी का चयन करके उनसे कॉल या ई-मेल द्वारा पूछ-ताछ भी कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *