(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी

Beauty Parlour ka Business Kaise Kare

आजकल हर व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष सबसे अलग और सुन्दर दिखना चाहते हैं | आज सजना संवरना केवल पार्टी और फंक्शन तक सीमित नहीं रह गया है , बल्कि आज रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में भी आपको फैशनेबल और स्टाइलिस्ट दिखना ज़रूरी हो गया है | और लोगों की इसी ख्वाहिश के चलते ब्यूटी पार्लर का क्रेज बहुत बढ़ गया है |

अगर आप को भी लोगों को सजाना और संवारना पसंद है तो आप भी अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं | आज हम आपको ब्यूटी पार्लर खोलने से सम्बन्धित सभी जानकारी देने जा रहे है |

ब्यूटी पार्लर क्या है? (What is Beauty Parlour)

ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह है जहां मेकअप और ट्रीटमेंट के ज़रिए आपको वो रूप दिया जाता है जो आप चाहते हैं | एक तरह से कहे तो यह वो जगह है जो आपके सपनों को साकार करता है |

Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

मेकअप आर्टिस्ट चाहे तो आपको सिर्फ मेक अप से एक नया रूप दे सकता है , आपके चेहरे के दाग धब्बो को छुपा कर चेहरे को इतना सुन्दर रूप दे दिया जाता है की जो देखे देखता रह जाए | और आज के समय में ब्यूटी पार्लर बहुत ही प्रॉफिट वाला बिज़नस भी है | तो अगर आप भी एक सिक्योर करियर चाहते हैं तो अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं |

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए  (Eligibility for Beauty Parlour)

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए किसी न्यूनतम योग्यता की आवश्यकता नहीं होती लेकिन अगर आप चाहे तो 10 या 12 के बाद ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकती है | यहां सबसे ज़रूरी है आपका इंटरेस्ट और पैशन | लेकिन बढ़ते कम्पटीशन के चलते ब्यूटी पार्लर का बिजनेस  शुरू करने से पहले आपका किसी ब्यूटी कोर्स में सर्टिफाइड होना बहुत जरूरी है।

Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

लेडीज ब्यूटी पार्लर के हिंदी में कोर्स- लेडीज ब्यूटी पार्लर में कई तरह के कोर्स होते हैं और आप इनमें से कोई भी कोर्स अपने अनुसार कर सकती हैं। देश में आज कई अच्छे अच्छे संस्थान है जो Beauty Parlour Course में सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं |आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकती है |

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस करने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए (Which course should I do to start a beauty parlour business?)

अगर आप किसी अच्छे संसथान से ब्यूटी पार्लर का कोर्स करेंगी तो इसका फायदा आपको अपना बिज़नस शुरू करने में भी मिलेगा | और कई संसथान ऐसे भी हैं जो इंटर्नशिप प्रोग्राम भी करवाते हैं और बाद में अपना बिज़नेस शुरू करने में मदद करते हैं | 

Best makeup Institute in Noida
Best makeup Institute in Noida

लेकिन सबसे पहले ज़रूरी है अपने लिए एक बेहतरीन कोर्स का चुनाव करना ताकि आप एक golden career की और बढ़ सकें | यहाँ हम आपको कुछ कोर्सेज के बारे में बता रहे है जो आप किसी भी Beauty Academy से कर सकते हैं |

  • स्किन केयर कोर्स-  इस कोर्स में आपको सबंधित समस्याओं जैसे एक्नी, ब्लैमिश आदि को दूर करना सिखाया जाता है |
  • हेयर स्टाइल कोर्स  इस कोर्स में आपको बालो को खूबसूरत स्टाइल से सजाना ,और नए नए हेयर कट के साथ बालो की उचित देखभाल करना भी सिखाई जाती है |
  • मेकअप आर्टिस्ट कोर्स इस कोर्स को करने के बाद टीवी , फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में भी करियर बना सकती हैं |
  • नेल ब्यूटी और नेल आर्ट कोर्स यह कोर्स आजकल बहुत पोपुलर है इसमें नेल आर्ट सिखाया जाता है  , और मैनीक्योर और पेडीक्योर करना भी सिखाया जाता है।
  • स्पा कोर्स- इस में  मसाज और फिजियोथेरेपी से जुड़ी चीजों के बारे में सीखते हैं।
  • Cosmetology – इस कोर्स में हेयर स्टाइलिंग , हेयर कटिंग , मेक अप नेल आर्ट और स्पा सभी कुछ सिखाया जाता है जो की ब्यूटी पार्लर के लिए ज़रूरी है |
  • PG Diploma in Cosmetology – इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक हर तरह का मेक अप सिखाया जाता है |और अगर आप एक सफल मेक अप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और अपने ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस में तरक्की करना चाहते हैं तो आपको बेसिक और एडवांस हर तरह के मेक अप की पूरी जानकारी होना आवश्यक है

ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institute For Beauty Parlour Course)

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (MeriBindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी (Lakme Academy)

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  9958600827

3. VLCC एकेडमी (VLCC Academy)

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 3 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

4. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी (Orane International Academy)

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

5. शहनाज़ हुसैन ब्यूटी इंस्टिट्यूट नई दिल्ली (Shahnaz Hussain Beauty Institute New Delhi)

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट-

इंटरनेशनल लेवल पर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स प्रोवाइड करता है। ये इंडिया का टॉप मोस्ट इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। जो मेकअप आर्टिस्ट को इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट  सर्टिफिकेशन प्रोवाइड करती है।यहाँ पर बेस्ट ट्रेनर है ये ट्रेनर भी इंटरनेशनल मेकअप ट्रेनर होते हैं जो आपको प्रॉपर दिशा निर्देश देते हैं।  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये  विदेश में  जॉब और मेकअप इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं।आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE ) से इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके अपना मेकअप स्टूडियो ओपन कर सकते हैं।

पता– नोएडा।

कांटेक्ट नंबर-8595172415

Top 10 Hair Academy Of India
Top 10 Hair Academy Of India

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए निवेश (Investment For Beauty Parlour Business)

ब्यूटी  पार्लर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश आपके ऊपर depend करता है | आप चाहे तो 50 000 से भी शुरू कर सकती है और अगर आप एक सर्व सुविधा युक्त पार्लर खोलना चाहते हैं तो 4 से 5 लाख भी खर्च कर सकते है | अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप छोटे लेवल से शुरू करके धीरे धीरे तरक्की कर सकते हैं | या फिर आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं |

ब्यूटी पार्लर के लिए जगह का चुनाव (Location selection for beauty parlour)

किसी भी बिज़नेस की सफलता उसके जगह के चुनाव पर निर्भर करती है | अगर ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए उपयुक्त जगह ढूँढनी है तो वो मार्किट के बीच हो तो बेहतर है क्यूंकि वहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है |

Read This Article: Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

लेकिन अगर यह संभव नहीं है और आप घर पर रहकर ही पार्लर चलाना चाहती है तो वो भी कर सकती है | एक बार अगर आपका पार्लर फेमस हो जाता है तो जगह कोई भी हो क्लाइंट मिल ही जाते हैं |

ब्यूटी पार्लर में उपयोग होने वाली मशीनें (Beauty Parlour Machines)

आजकल Beauty Parlour में जितनी अधिक मशीने यूज़ की जाती है उसे उतना ही रिस्पांस मिलता है , और इससे काम में भी सुविधा होती है लेकिन फिर भी कुछ बेसिक मशीन हैं

  • Facial chair
  • Hair cutting machine
  • Hair dryer
  • Body massager
  • Head steamer
  • Shampoo wash unit
  • Foot spa
  • Hair straightening machine
  • Rotating chair
  • Mirror
  • Dressing table

इनके बिना पार्लर शुरू करना मुमकिन नहीं है इसलिए जब आप निवेश की प्लानिंग करें तो इन को उसमे शामिल ज़रूर करें |

ब्यूटी पार्लर में सेवाएं (Services in Beauty Parlor)

ब्यूटी पार्लर में आइब्रो ,ब्लीचिंग, फेशियल, नए तरह के बालों की कटिंग, वैक्सिंग , बालों को कलर करना, बालों को स्ट्रेट करना, मसाज करना आदिसेवाएँ देना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि इनकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है |

Read This Article: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

इसके अलावा  दुल्हन का पूरा मेकअप उसके बालों से लेकर उसके नाखूनों तक की को सँवारने का काम ब्यूटी पार्लर की ख़ास पहचान होती है | इसके अलावा आप अपने  बजट और जानकारी के आधार पर सेवाएँ बढ़ा सकती है जैसे आप ब्यूटी ट्रीटमेंट कर सकती हैं या स्पा की सुविधा दे सकती है |

ब्यूटी पार्लर का प्रचार कैसे करें (How To Promote Beauty Parlour)

ब्यूटी पार्लर खोल भर लेने से काम नहीं हो जाता उसके लिए advertisement करना भी ज़रूरी है और आजकल तो प्रचार प्रसार के लिए कई उपाय मौजूद है जैसे ऑफलाइन और ऑनलाइन

ऑफलाइन प्रचार

टीवी और न्यूज़ पेपर में ऐड दिए जा सकते हैं , पम्पलेट भी प्रचार का अच्छा मीडियम है  ,  इसके अलावा अगर आपका बजट अच्छा है तो बड़े बड़े होर्डिंग भी लगवाए जा सकते हैं |

ऑनलाइन प्रचार

सोशल मीडिया आज प्रचार का सबसे फेमस माध्यम बन चुका है , यहाँ आप कई तरह से अपना प्रचार कर सकते है

फेसबुक प्रचार

आज प्रचार का सबसे अच्छा मीडियम फेस बुक है , जहाँ लगभग सभी लोग मौजूद होते हैं | आप अपने पार्लर का पेज बना सकती हैं और उस पर अपनी सर्विसेज और डिस्काउंट आदि की जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सकती हैं |

Instagram प्रचार

यह भी प्रचार का बहुत ही अच्छा मीडियम है , आज आपको लगभग हर बड़े सलून या ब्यूटी पार्लर का ऐड यहाँ दिख जाएगा , इससे आप अपने अनुसार ऑडियंस को टारगेट भी कर सकती हैं |

Google My Business

गूगल पर लोग अपनी requirement डालते हैं और उनके सामने उससे जुड़े कई सरे option के पेज खुल जाते है | आप भी यहाँ अपना बिज़नेस पेज बना सकती हैं और फिर क्लाइंट खुद बी खुद आपको ढून्ढ लेंगे |

इन सबसे अलग अगर एक बार लोगों को आपका काम पसंद आ जाए तो फिर माउथ पब्लिसिटी से ही आपको अच्छा प्रचार  मिल जाता है |

ब्यूटी पार्लर से कितना कमा सकते हैं (How much can you earn from beauty parlour)

ब्यूटी पार्लर से आप शुरुआत में 50,000 से 1,00,000 तक हर महीने कमा सकते हैं , और समय के साथ आपकी इनकम बढती जाती है | थोड़े ही दिनों में आप 2,00,000 से 4,00,000 रु तक कमाने लगेंगे | एक दुल्हन मेकअप का ही आप को 20,000 से 25,000 तक आसानी से मिल सकता है | अगर आप का काम लोगों को पसंद आता है तो जल्दी ही आप सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं और फिर तो आप लाखों में भी चार्ज करेंगे तो लोग आपको पे करेंगे |

ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस खासतौर पर उन महिलाओ के लिए बहुत ही अच्छा option है जो घर की जिम्मेदारियों के चलते नौकरी के लिए बाहर नहीं जा सकती या 9 तो 5 जॉब करना नहीं चाहती | यहाँ आप खुद के अनुसार समय सेट कर सकती है और अच्छी कमाई कर सकती हैं | तो अगर आपने ठान ही लिया है की जीवन में कुछ कर दिखाना है और अपना बॉस खुद बनना है साथ ही दूसरों को भी रोज़गार देना है तो आज ही किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से संपर्क कीजिए और अपनी पसंद के कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाइए |

एक सुनहरा भविष्य आपकी राह देख रहा है |

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *