(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्यूटिशियन कोर्स क्या है, कैसे बने | Beautician Course Kaise Kare

Beautician-course-kya-hain

खूबसूरत दिखना हर लड़की का पहला ख्वाब होता है ….और इसी के चलते आजकल Beauty Industry में करियर बनाने का चलन बहुत बढ़ गया है ….जिन लड़कियों को मेकअप, स्किन केयर, हेयर स्टाइल में रूचि उनके लिए इस फील्ड में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं |आज हम आपको  ब्यूटिशियन क्या हैं और कैसे बनें ? के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

ब्यूटीशियन कोर्स क्या है (What is Beautician Course ?)

एक सफल ब्यूटिशियन वो होता है जो किसी भी चेहरे को सुन्दर बना सके | किसी भी चेहरे के दाग धब्बो को छुपा कर उसे परियों जैसा सुन्दर  बना सके | और ऐसे ही रिजल्ट (Result ) के लिए लडकियां ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour ) जाती हैं |और वो वहां पे कई सारे मेकअप ट्रीटमेंट (Makeup Treatment ) लेती है

Best makeup Institute in Noida
Best makeup Institute in Noida

इस तरह ब्यूटिशियन का काम केवल मेकअप करना ही नहीं बल्कि  फेशिअल , आइब्रो, मेहंदी, हेयर कट, हेयर कलर, बॉडी मसाज, हेड मसाज भी इसी का हिस्सा होते हैं | और आप का अनुभव और Perfection इस फील्ड में आपकी सफलता की गारंटी होता है |

ब्यूटिशियन में करियर स्कोप ( Career Scope in Beautician )

आजकल  ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेज़ी  से बढ़ती जा रही है क्योंकि इस फील्ड में आप बहुत पैसे कमा सकती  हैं। इसके अलावा फैशन इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से यहाँ ग्लेमर और शोहरत भी जल्दी मिलती है | इस फील्ड में बहुत ज्यादा स्कोप है क्यूंकि टीवी , फिल्म , फैशन इंडस्ट्री और लगभग हर क्षेत्र में ब्यूटिशियन को काम मिल सकता है | और इसके अलावा अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो अपना खुद का पार्लर भी खोल सकते हैं | अगर आप चाहे तो अपना खुद का कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।

Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?

आप अगर फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते तो आप  फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

 कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की अगर आप एक सफल और सुरक्षित करियर चाहते हैं तो ब्यूटिशियन से बेहतर कोई फील्ड नहीं हैं |

ब्यूटीशियन कोर्स के लिए योग्यता ( Eligibility for Beautician )

वैसे तो ब्यूटीशियन बनने के लिए किसी ख़ास  डिग्री  की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर आप 10 या 12 के बाद यह कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा । इसके लिए कोई भी एज लिमिट भी  निर्धारित है बस आपके  अंदर एक अच्छा ब्यूटीशियन स्किल होना आवश्यक  है। 

ब्यूटीशियन कोर्स की फीस (Fees of Beautician Course )

इस  कोर्स की फीस इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि किस इंस्टिट्यूट से कोर्स करते हैं | सरकारी institute  में जहां बहुत ही कम फीस में ब्यूटी कोर्स कराए जाते हैं ,पर प्राइवेट संस्थान में इसके लिए काफी अधिक फीस ली जाती है।

Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

कई बड़े institute में 1 year के कोर्स की फीस 300,000 से लेकर 6,00,000 तक होती  हैं। वैसे आमतौर पर ब्यूटीशियन का कोर्स 100,000 रुपए से लेकर 500,000 तक में किया जा सकता है

ब्यूटीशियन कोर्स के लिए टॉप इंस्टिट्यूट  (Top Institute For Beautician Course )

अगर आप सफल Beautician बनना चाहती हैं तो आपको किसी अच्छे institute से कोर्स करना बहुत ज़रूरी है | क्यूंकि यह एक ऐसा फील्ड हैं जहाँ गलती की गुंजाइश नहीं होती और आप अपने काम में जितनी परफेक्ट होंगी उतने ही ज्यादा क्लाइंट मिलेंगे |

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी ( Lakme Academy )

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

3. वीएलसीसी एकेडमी ( VLCC Academy )

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 3 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

4. ओरेन एकेडमी (Orane Academy)

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

5. शहनाज हुसैन ब्यूटी इंस्टीट्यूट नई दिल्ली (Shahnaz Hussain Beauty institute New Delhi )

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)-  

इंटरनेशनल लेवल पर इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEइंटरनेशनल Makeup, Hair and Nails ke कोर्स करवाती है। ये इंडिया की वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEइंटरनेशनल सर्टिफिकेट देती है। जो आपको विदेश में  जॉब करने में आपकी मदद करता है। यहाँ पर इंटरनेशनल प्रोफेशनल ट्रेनर हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEस्टूडेंट को लोन और इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोवाइड कराती है इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEस्टूडेंट के लिए इंटरनेशनल सेमीनार कराती है और इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट देती है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEसे कोर्स करने के बाद आप फेमस इंटरनेशनल ब्रांड और इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ काम करने का मौका मिलता है। आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBEसे इंटरनेशनल कोर्स करके अपने इंटरनेशनल Artist बन  सकते हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट  (IBEसे कोर्स  करने के बाद आप विदेश में अपने सपनों को पूरा कर सकते  हैं।  इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये  विदेश में  जॉब और खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं और खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं।   

पता- नोएडा

कांटेक्ट नंबर- 8595172415

यहां हम आपको कुछ अच्छे ब्यूटी institute के बारे में बता रहे हैं जहाँ से कोर्स करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |

ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस (Syllabus Of Beautician Course )

ब्यूटीशियन के कोर्स में सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्किन के बारे में सही और पूरी जानकारी होना। स्किन की सही देखभाल और  स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem ) के  सही उपचार की  जानकारी  होना भी आवश्यक है | ब्यूटिशियन के कोर्स में आपको निम्न चीज़े सिखाई जाती हैं |

  • स्किन एनाटॉमी 
  • स्किन केयर
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलरिंग 
  • हेयर केयर
  • बेसिक मेकअप
  • एडवांस मेकअप 
  • पेडीक्योर/ मेनिक्योर 
  • कॉस्मेटोलॉजी 
  • फेशियल
  • ब्लीचिंग 
  • मेहंदी डिजाइन 
  • ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोला जा सकता है
  • अगर आप चाहें तो अपने घर से भी ब्यूटी पार्लर की शुरुआत कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे ही अपना काम कर सकेंगे। 

ब्यूटिशियन की वेतन (Beautician Salary)

हो सकता है की शुरुआत में आपको ज्यादा अच्छी सेलरी न मिल सके  लेकिन जैसे जैसे इस फील्ड  में आपका एक्सपीरियेंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ते चली जाती है वैसे शुरुआत में आप  15000 से 20,000 तक कमा सकते  है लेकिन अनुभव के बाद आपको 50000 से 1 लाख तक सेलरी मिल सकती है और अगर आपकी  पहचान बन जाती है तो फिर इस कमाई की कोई सीमा नहीं | लोग आपसे अपने मेक अप और ट्रीटमेंट के लिए मूंह मांगे दाम भी देने को तैयार रहेंगे |

तो अगर आप भी अपने ब्यूटिशियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो फ़ौरन किसी अच्छे ब्यूटी institute में एडमिशन ले और कोर्स को पूरा करके इस फील्ड में अपने  करियर की शुरुआत करें | यह एक ऐसा फील्ड है जहाँ आपकी सफलता आपकी मेहनत उअर लगन पर निर्भर करती है |

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *