कुछ समय पहले Nail Art का मतलब Nails को शेप करना और Nail Colour लगाना ही होता था पर आजकल Nail Art अपने आप में पूरा अलग क्षेत्र बन गया है | Nail Art अब केवल Makeup का हिस्सा नहीं रह गया है बल्कि अब सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके Nails भी सबसे अलग और ख़ास नज़र आएं कि लोगों की निगाहें उनपर ठहर जाएं |
Nail Technician Diploma Course in Hindi / Nail Artist Course
अब Nail Art में बढ़ते हुए चलन के चलते Nail Technician और Nail Artist की मांग बहुत बढ़ गई है ,जिसके चलते कई युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं | अगर आपको इस क्षेत्र में थोडा बहुत अनुभव है तो आप की रचनात्मकता और अनुभव की वजह से आप क्लाइंट की पहली पसंद बन सकते हैं |
Read This Article: Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान
अगर आप को भी Nail Art का शौक है और आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत उपयोगी है हम यहाँ आपको Nail Technician Diploma Course / Nail Artist Course के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं |
आजकल कई Makeup Institute कई प्रकार के Nail Art Course उपलब्ध करा रहे हैं |
Nail Art Course में डिप्लोमा (Diploma In Nail Technician Course)
यहाँ हम आपको बताएंगे कि Nail Technician Diploma Course में आपको क्या क्या सिखाया जाता है और इसके लिए किस योग्यता की आवश्यकता है |
अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई कोर्स किया है तो आप Nail Technician Diploma Course कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको ख़ास तौर पर नाखुनो की देखभाल करना , nail art , Nails को इन्फेक्शन से कैसे बचाएं , और Nail Theory को तथा इससे जुड़े अन्य तथ्यों को सिखाया जाता है | इस कोर्स की समय अवधि बहुत अधिक नहीं है पर आपको इतना समय मिल जाता है कि आप आसानी से आना कोर्स पूरा कर सकते हैं | सिर्फ कुछ ही महीनो में आप एक बेहतरीन Nail Artist बन सकते हैं और इस क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं |
Read This Article: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser
आप अपना स्वयं का काम शुरू कर सकते हैं या किसी सलून से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं | जितना अधिक आप सीखेंगे और Creative Work करेंगे उतना ही आपको नाम और सम्मान ओरे साथ ही पैसा भी मिलेगा |
Nail Art Course की पूरी जानकारी –
Nail Art Course को पूरा करने का समय 1.5 से लेकर 2.5 माह तक हो सकता है पर इसका निर्धारण institute और उसके नियमों के अनुसार अलग अलग हो सकता है | Nail Art Course की समय अवधि सभी institue में अलग है जैसे Meribindiya International Academy Noida में यह कोर्स 210 घंटे का होता है |
Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy
अगर आप कोई जॉब करते हैं या institute में जाकर सीखने में असमर्थ हैं तो आप यह कोर्स Online भी कर सकते हैं | ज़्यादातर Nail Art Institute अब समय की मांग को देखते हुए Online Course भी उपलब्ध करवाते है जहाँ आप अपनी सुविधा अनुसार समय का चुनाव कर सकते हैं |
Nail Technician course में क्या सिखाया जाता है (What do you learn in Nail Art Technician course Nail Art Technician course )
Nail Art Course में केवल Nails को सजाना ही नहीं सिखाया जाता बल्कि Nails किम साफ सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है | | Nail Art Technician Course में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है
1. किस प्रकार एक सफल Nail Art Technician बन सकते हैं |
2. Nail Art Technician क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं |
3 . Nail anatomy
4. Skin Allergies से बचाव
5. Matching Colours का सही प्रयोग
6. Nails को ट्रिम और शेप करना
7 . Manicure
8. Silk Nails
9 . Nail Art Techniques
10. Paraffin Wax उपचार
11 . Professional Pedicure
12 Acrylic Nails
13 . Acrylic Infills
इसके साथ है सलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए मतलब वो अस्भी बातें जो एक Professional Nail Art Technician बनने के लिए ज़रूरी है सिखाई जाती हैं | साथ ही आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता भी मिल सकती है | इस कोर्स की फीस Institute के आधार पर अलग अलग हो सकती है आप अपनी इच्छा और बजट के अनुसार कोर्स और institute का चयन कर सकते है |
Nail Art Course कहाँ से करे ? (Best Institute for Nail Art )
अगर आप Nail Art Course near me की तलाश में है और आप दिल्ली या NCR में रहते हैं तो आप नीचे दिए गये कुछ प्रमुख institute से Nail Art Course कर सकते हैं |
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (MeriBindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. लक्मे अकादमी दिल्ली (Lakme Academy Delhi )
लेक्में एकेडमी पूरे देशभर में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यहां आपको नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार तक का खर्चा आता है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
Read this Article: Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details
3. VLCC एकेडमी, दिल्ली ( VLCC Academy Delhi )
वीएलसीसी एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार रुपए लगेंगे।
वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)-
इंटरनेशनल लेवल पर इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) इंटरनेशनल Makeup, Hair and Nails ke कोर्स करवाती है। ये इंडिया की वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देती है। जो आपको विदेश में जॉब करने में आपकी मदद करता है। यहाँ पर इंटरनेशनल प्रोफेशनल ट्रेनर हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) स्टूडेंट को लोन और इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोवाइड कराती है इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) स्टूडेंट के लिए इंटरनेशनल सेमीनार कराती है और इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट देती है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से कोर्स करने के बाद आप फेमस इंटरनेशनल ब्रांड और इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ काम करने का मौका मिलता है। आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से इंटरनेशनल कोर्स करके अपने इंटरनेशनल Artist बन सकते हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से कोर्स करने के बाद आप विदेश में अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये विदेश में जॉब और खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं और खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं।
पता- नोएडा।
कांटेक्ट नंबर-8595172415
Nail Art Course की फीस ( Fees of Nail Art Course )
Nail Art Course की फीस लगभग सभी institute में अलग होती है यह लगभग 30000 से लेकर 60000 तक हो सकती है | फीस कितनी होगी इसका निर्धारण कोर्स की समय सीमा और उसके सिलेबस के अनुसार किया जाता है |
Read This Article: कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry
अगर आप एक सफल Nail Art Technician बनना चाहते है तो आपको यह कोर्स सफलता पूर्वक पूरा करना होगा और अअपनी स्किल्स को अच्छे से निखारना होगा | Nail Art Technician एक नया कैरियर आप्शन है पर इसकी मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है | आप भी Nail Art Technician कोर्स करके इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं आजकल अच्छे Nail Art Technician को लाखों में भी सैलरी मिल सकती है पर यह निर्भर करेगा आपकी काबिलियत और मेहनत पर |
One Response
My name is Sonam. I am from Gomti Nagar, Lucknow. I have done makeup course from Noida branch of Meribindiya International Academy and I can say that it is a very good academy because the trainers here are very good. The best thing is that our trainers make us practice a lot due to which we are not left with any doubt. After completing the course, when I went to a salon for an interview and did a make-up demo there, everyone there used to ask me from where did I learn the make-up course from which I am able to do such good make-up. Because no one would have believed in years that a fresher would do such good makeup. Mahi, the owner of Meribindiya International Academy, is very nice and has a completely different nature. The best thing is that she is very down to earth and talks very lovingly. Thank you Mahi mam, our life has changed because of you.