Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

कुछ समय पहले Nail Art का मतलब Nails को शेप करना और Nail Colour लगाना ही होता था पर आजकल Nail Art अपने आप में पूरा अलग क्षेत्र बन गया है | Nail Art अब केवल Makeup का हिस्सा नहीं रह गया है बल्कि अब सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके Nails भी सबसे अलग और ख़ास नज़र आएं कि लोगों की निगाहें उनपर ठहर जाएं |

Nail Technician Diploma Course in Hindi / Nail Artist Course

अब Nail Art में बढ़ते हुए चलन के चलते Nail Technician और Nail Artist की मांग बहुत बढ़ गई है ,जिसके चलते कई युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं | अगर आपको इस क्षेत्र में थोडा बहुत अनुभव है तो आप की रचनात्मकता और अनुभव की वजह से आप क्लाइंट की पहली पसंद बन सकते हैं |

Read This Article: Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान

अगर आप को भी Nail Art का शौक है और आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत उपयोगी है हम यहाँ आपको Nail Technician Diploma Course / Nail Artist Course के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं |

आजकल कई Makeup Institute कई प्रकार  के Nail Art Course उपलब्ध करा रहे हैं |

Nail Art Course में डिप्लोमा (Diploma In Nail Technician Course)

यहाँ हम आपको बताएंगे कि Nail Technician Diploma Course में आपको क्या क्या सिखाया जाता है और इसके लिए किस योग्यता की आवश्यकता है |

अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई कोर्स किया है तो आप  Nail Technician Diploma Course  कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको ख़ास तौर पर नाखुनो की देखभाल करना , nail art , Nails को इन्फेक्शन से कैसे बचाएं , और Nail Theory को तथा इससे जुड़े अन्य तथ्यों को सिखाया जाता है | इस कोर्स की समय अवधि बहुत अधिक नहीं है पर आपको इतना समय मिल जाता है कि आप आसानी से आना कोर्स पूरा कर सकते हैं | सिर्फ कुछ ही महीनो में आप एक बेहतरीन Nail Artist बन सकते हैं और इस क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं |

Read This Article: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

आप अपना स्वयं का काम शुरू कर सकते हैं या किसी सलून से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं | जितना अधिक आप सीखेंगे और Creative Work करेंगे उतना ही आपको नाम और सम्मान ओरे साथ ही पैसा भी मिलेगा |

Nail Art Course की पूरी जानकारी –

Nail Art Course को पूरा करने का समय 1.5 से लेकर 2.5 माह तक हो सकता है  पर इसका निर्धारण institute और उसके नियमों के अनुसार अलग अलग हो सकता है | Nail Art Course की समय अवधि सभी institue में अलग है जैसे Meribindiya International Academy Noida में यह कोर्स 210  घंटे का होता है |

Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

अगर आप कोई जॉब करते हैं या institute में जाकर सीखने में असमर्थ हैं तो आप यह कोर्स Online भी कर सकते हैं | ज़्यादातर Nail Art Institute अब समय की मांग को देखते हुए Online Course भी उपलब्ध करवाते है जहाँ आप अपनी सुविधा अनुसार समय का चुनाव कर सकते हैं |

Nail Technician course में क्या सिखाया जाता है (What do you learn in Nail Art Technician course Nail Art Technician course )

Nail Art Course में केवल Nails को सजाना ही नहीं सिखाया जाता बल्कि Nails किम साफ सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी  सिखाया जाता है | | Nail Art Technician Course में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है

1. किस प्रकार एक सफल Nail Art Technician  बन सकते हैं |
2. Nail Art Technician क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं |
3 . Nail anatomy
4. Skin Allergies से बचाव
5.  Matching Colours का सही प्रयोग
6. Nails को ट्रिम और शेप करना
7 . Manicure
8. Silk Nails
9 . Nail Art Techniques
10. Paraffin Wax उपचार
11 . Professional Pedicure
12 Acrylic Nails
13 . Acrylic Infills

इसके साथ है सलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए मतलब वो अस्भी बातें जो एक Professional Nail Art Technician बनने के लिए ज़रूरी है सिखाई जाती हैं | साथ ही आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता भी मिल सकती है | इस कोर्स की फीस Institute के आधार पर अलग अलग हो सकती है आप अपनी इच्छा और बजट के अनुसार कोर्स और institute का चयन कर सकते है |

Nail Art Course की फीस ( Fees of Nail Art Course )

Nail Art Course की फीस लगभग सभी institute में अलग होती है यह लगभग 30000 से लेकर 60000 तक हो सकती है | फीस कितनी होगी इसका निर्धारण कोर्स की समय सीमा और उसके सिलेबस के अनुसार किया जाता है |

Read This Article: कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

अगर आप एक सफल Nail Art Technician बनना चाहते है तो आपको यह कोर्स सफलता पूर्वक पूरा करना होगा और अअपनी स्किल्स को अच्छे से निखारना होगा | Nail Art Technician एक नया कैरियर आप्शन है पर इसकी मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है | आप भी Nail Art Technician कोर्स करके इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं आजकल अच्छे Nail Art Technician को लाखों में भी सैलरी मिल सकती है पर यह निर्भर करेगा आपकी काबिलियत और मेहनत पर |

आज के समय में नेल कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं। आइए आज हम आपको नेल कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 3 एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। स्टूडेंट इन एकेडमियों में दाखिला लेकर भी नेल कोर्स की ट्रेनिंग कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी नेल कोर्स करवाने वाली काफी अच्छी एकेडमी है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट यहां नेल का कोर्स भी कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 विक का है। लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

3. वीएलसीसी एकेडमी :-

वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। भारत में आज इस एकेडमी की कई ब्रांचें मौजूद है। अगर रैंकिंग की बात करें तो नेल कोर्स करवाने के लिए वीएलसीसी एकेडमी नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 2 विक का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

Website: https://www.vlccinstitute.com/

एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *