Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान

मेकअप कलात्मक संभावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला लिए हुए एक रचनात्मक कैरियर है, और इसके द्वारा सफल कलाकार तेजस्वी रूप बनाने के लिए डिज़ाइन कौशल का प्रयोग और उत्पादों का उपयोग करने में सक्षम हो पाते हैं| मेकअप शिक्षा अब कई लोगों द्वारा कैरियर तलाशने के अवसर की तरह दिखाई देने लगी है|

इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए, कई संस्थान विभिन्न मेकअप पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं, जो रोज़गार के क्षेत्र में लोगों को आत्मनिर्भर बना कर मदद करते हैं और इस प्रकार पूरे देश में मेकअप कलाकार के रूप में एक अलग पहचान बनाने का अवसर देने का प्रयास कर रहे हैं| इस प्रकार की best makeup academy in noida में खोजी जा सकती हैं।

नोएडा में कुछ सर्वश्रेष्ठ मेकअप संस्थान इस प्रकार हैं-

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

Read This Article: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी, नोएडा

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- 9958600827

पता- दिल्ली, भारत

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – HOW TO BECOME A PROFESSIONAL MAKEUP ARTIST?

3. VLCC इंस्टिट्यूट

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट टॉप 3 नंबर पर आता है। देशभर में VLCC Institute की कई ब्रांच है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं, जो आपको स्टूडेंट्स पर ध्यान रखते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, रैंप मेकअप, कलर थ्योरी, एयरब्रश मेकअप, टैन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 3 महीने का होता है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- 9958600827

Read This Article: कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry

4. पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

संपर्क करें- 9958600827

5. जावेद हबीब इंस्टीट्यूट

जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 6 मेकअप एकेडमी पर आती है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आर्टिस्ट होंगे। यहां एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख से 2 लाख रुपए है।

अगर आप जावेद हबीब इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

संपर्क करें- 9958600827

राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

Best makeup Institute in Noida
Best makeup Institute in Noida

इसे भी पढ़े :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *