राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

भाई -बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन। सावन आते ही रागिनी को जैसे बस इसी दिन का इंतज़ार रहता है कि कब राखी पूर्णिमा आये और वो अपने राजीव भैया के कलाई पर प्यार का यह पवित्र धागा बाँध सके। वो पूरे साल बड़े ही जतन से इस दिन का इंतज़ार करती है और भला करे भी क्यों नहीं? आख़िर राजीव भैया अपनी लाड़ली बहन को इस ख़ास मौके पर हर सालकुछ न कुछ विशेष उपहार भी तो देते हैं। इस बार भी रागिनी को राखी और अपने स्पेशल गिफ्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। देखते ही देखते वो शुभ दिन भी आ ही गया।

Glamour and secure career options in the Beauty and Makeup Industry

राजीव भैया को तिलक लगा कर राखी बाँधने और मिठाई खिलाने के बाद रागिनी ने चहकते हुए पूछा- ‘बोलो भैया, इस बार क्या नज़राना लाये हो अपनी बहना के लिए, बोलो-बोलो!’ राजीव जो एक पढ़ा लिखा मॉडर्न सोच का लड़का है उसने हँसते हुए कहा- रागिनी इस बार मैं तुम्हारे लिए कुछ ऐसा गिफ़्ट लाया हूँ, जो तुम्हारी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल देगा। सच भैया- रागिनी चौंकी। उसके बाद राजीव ने उसे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने को दिया। रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखते ही रागिनी की आँखों में चमक आ गयी। क्योंकि  स्नातक के बाद से वो समझ ही नहीं पा रही थी कि वो अपने करियर को किस दिशा में आगे बढ़ाये। लेकिन, राजीव भैया ने उसकी हर मुश्किल आसान कर दी।उसने भैया से पूछा कि ये कॉस्मेटोलॉजी का आईडिया उनके मन में कैसे आया?

अपनी बहन को मैं अच्छे से जानता हूँ और यह भी जानता हूँ किअपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भरमें आजकॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री काफी फल-फूल रही है और करियर बनाने के लिहाज से यह एक चमकदार और उभरता हुआ प्रोफेशन है! और मेरी बहन के लिए तो यह सबसे बेस्ट है-राजीव ने हँसते हुए कहा। ‘’सो तो है भैया। रुचिका भी यही बता रही थी कि युवाओं में आज  स्टाइलिश और स्मार्ट दिखने का क्रेज काफी बढ़ा है और इसलिए ब्यूटी सैलून, स्पा और कॉस्मेटिक क्लिनिक्स की बढ़ती डिमांड की वजह से यूथ कॉस्मेटोलॉजी को बतौर करियर अपना रहे हैं। वो तो कह रही थी कि कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है।अलग-अलग ब्यूटी थेरपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरी बॉडी का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है।“

बिल्कुल! राजीव ने फॉर्म पढ़ते हुए कहा..कॉस्मेटोलॉजी की कई ब्रांच हैं, जिसमें तुम अपनी पसंद के मुताबिक अपना करियर ऑप्शन चुन सकती हो! जैसे- हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, नेल टेक्नीशियन और इलेक्ट्रोलॉजिस्ट।

वो तो ठीक है भैया, लेकिन पहले कोई कोर्स तो करना होगा न? रागिनी के इस सवाल पर राजीव ने हँसते हुए कहा- उसी कोर्स में दाख़िले के लिए तो यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर आया हूँ। मैंने सब पता लगा लिया है। यह कोर्स सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों तरह के संस्थानों में चल रहे हैं। एडमिशन के लिए कहीं बीएससी या ग्रेजुएट तो कहीं-कहीं 12वीं पासहोना जरूरी है। देश में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं, जहां से स्किन एस्थेटिक्स में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’, नॉएडा सेंटर पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करा रही है और यह कोर्स 15 महीने का है। अभी रजिस्ट्रेशन कराने वालों को फ़ीस में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।   मैं वहीं का फॉर्म लाया हूँ, तुम्हारे लिए यही बेस्ट है!यह उद्योग काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ में तमाम प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग मिलती है। कोर्स से पहले पूरा प्रोडक्ट किट भी मिलता है।

रागिनी चहकी- वॉव भैया, ये तो बेस्ट है! राजीव ने आगे कहना शुरू किया कि-है। ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’में पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी के लिए दो तरह के कोर्स हैं- एक फंडामेंटल और दूसरा एडवांस। और ये त्वचा (Skin), बाल (Hair), मेकअप और नाखून (Nail Art Course) इन सभी से सम्बंधित हैं। जिनमें ग्रूमिंग से लेकर फेसियल, वैक्सिंग, मैनिक्युर, पेडिक्योर, सैलून प्रबंधन, स्पा, शैम्पू, हेयर कट से लेकर तमाम तरह के मेकअप और नेल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है।

अपने राजीव भैया की बातें सुनते हुए रागिनी के अरमानों को जैसे पंख लग गए और उसने तुरंत ही पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए फॉर्म भर दिया। तभी दोनों की मम्मी भी आ गयीं, जो बहुत देर से भाई-बहन की चर्चा सुन रही थीं। मम्मी ने आते ही राजीव से पूछा- ये कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स तो ठीक है पर इसमें जॉब की कितनी सम्भावना है और इसमेंकितनी कमाई तक हो जाती है?

राजीव ने मम्मी को समझाते हुए कहा कि- इस कोर्स के बाद असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद कोई चाहे तो खुद बॉडी केयर सेंटर खोल सकता है। इतना ही नहीं इस कोर्स के बाद मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काफी चमकदार सम्भावना है और मॉडलिंग की दुनिया में भी इस सर्विस की मांग हमेशा रहती है। साथ ही कॉस्मेटिक कंपनी में सेल्स कंसलटेंट के तौर पर भी जॉब ज्‍वॉइन की जा सकती है और रागिनी चाहे तो कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्‍ट्स की कंपनी भी खोल सकती है। इसके अलावा ब्यूटी क्लीनिक में ब्यूटी थेरेपिस्ट की नौकरी भी हैं ही। यह फील्ड अभी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हुनर और प्रतिभा हो तो दिन के 10 हज़ार रुपये तक की कमाई भी संभव है!

राजीव की बात सुनकर रागिनी और मम्मी दोनों काफी उत्साहित हो गयी। मम्मी ने भावुक होकर कहा- आज तुम्हारे पापा होते तो यह देखकर बहुत खुश होते कि तुम दोनों आज सपने देख भी रहे हो और उसे पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हो। राजीव ने मम्मी को  संभालते हुए कहा- एक बात तो वो ज़रूर कहते कि लड़कियों को भी आत्मनिर्भर होना ही चाहिए। हाँ भैया ये तो सच में कमाल है, इस बार आपने अपनी बहन को बेस्ट राखी गिफ़्ट दी है।उसके बाद रागिनी ‘मेरी बिंदिया एकेडमी’ और अपने पी.जी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बताने के लिए अपनी दोस्त रुचिका को फोन मिलाया और फिर रागिनी के कहने पर रुचिका ने भी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने का मन बनाया। सुनहरे भविष्य के सपने संजोये उम्मीदों को पंख लगते देर कहाँ लगती है?  एक सुनहरा भविष्य रागिनी का इंतज़ार कर रहा है! 

अगर आप मेकअप का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आता है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 250000 है। यहां मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *