Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना आज हर आयु वर्ग के लोगों की ज़रूरत बन गया है जिस कारण सौन्दर्य क्षेत्र में कैरियर की नई संभावनाएं बढ़ गई हैं | मेकअप और सौन्दर्य क्षेत्र में बढ़ते कैरियर स्कोप के चलते आज कई युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं | अगर आप को भी Makeup and Beauty फील्ड में अपना कैरियर बनाना है तो पहले कोई अच्छा और Professional Makeup course करना आवश्यक है ताकि आप एक बेहतरीन Makeup Artist बन सकें |

आज हम आपको बताने जा रहें है कि अगर आप Noida या NCR में रहते हैं और Professional Makeup Artist Course करना चाहते हैं तो आप कहाँ से कर सकते हैं और इसकी फीस लगभग कितनी होगी | और इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है

Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?

अगर आप एक सफल Makeup Artist बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शुरुआत Basic Makeup से करना चाहिए | अगर आप Basic Makeup की बारीकियां सीख जाएंगे तो आप किसी भी तरह का मेकअप आसानी से सीख पाएँगे | इसलिए कोई भी Professional Makeup Course करने से पहले अपने Basic Skills पर अच्छे से काम कर लीजिये |

आज कई Institute है जो कई तरह के Makeup Course करवा रहे है उनमे से सही और Professional और ऐसा Institute जो आपकी ज़रूरत के आधार पर आपकी स्किल्स को निखार कर एक उम्दा कैरियर बनाने में मदद करे ढूँढना बहुत मुश्किल है यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको Makeup class in Noida के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे | पर इससे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Makeup कितने प्रकार का होता है और कौन सा कोर्स आपके लिए सही होगा |

मेकअप के प्रकार ( Types Of Makeup )

Party Makeup : अक्सर जब हमे किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है तो उस फंक्शन के आधार पर हमे मेकअप करना होता है | अगर आपको मेकअप के बेसिक की सही जानकारी है तो आप यह काम बखूबी कर सकती हैं |

इस मेकअप में आपको सबसे पहले फेस को अच्छे से साफ़ करके टोंनिंग करना होती है और फिर कुछ सौन्दर्य उत्पादों को सही प्रकार से लगाना होता है उसके बाद Highlighter का इस्तेमाल कर मेकअप को सही से बैलेंस करना होता है | पर यहाँ किस उत्पाद का उपयोग कितना करना है और चेहरे के किस भाग को हाईलाइट करना है यह ध्यान रखना आवश्यक है |

Read This Article: राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

इसके साथ है मेकअप और ड्रेस के अनुसार हेयर स्टाइल भी उतनी ही आवश्यक है | अगर आप सही प्रकार से मेकअप करते है तो आपकी पर्सनालिटी निखर कर सामने आती है |

Bridal Makeup : Bridal Makeup अपने आप में बहुत ख़ास है क्यूंकि अपनी शादी के दिन हर दुल्हन सबसे सुन्दर दिखना चाहती है इसके लिए वो काफी पहले से तैयारी भी शुरू कर देती है | अगर आपका भी ऐसा ही ख्वाब है तो आपको किसी Professional Makeup Artist की मदद लेनी चाहिए वो आपको सही प्रकार से गाइड करेंगे की किस प्रकार आप अपने ख़ास दिन सबसे सुन्दर नज़र आ सकती है |

एक Makeup Artist का काम होता है कि वो आपके चेहरे की कमियों को छुपा कर आपके चेहरे को इतनी सुन्दर तरह से सजाए ककि देखने वाले देखते रह जाएं | अगर आप खुद अपना मेकअप करना चाहती हैं तो आप भी Bridal Makeup Course कर सकती हैं |

Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

Editorial Makeup या Fashion Makeup : यह Makeup Course खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो Fashion Industry में अपना कैरियर बनाने के इक्षुक हैं | Editorial makeup की ज़रूरत तब पढ़ती है जब आपके फोटो किसी मैगज़ीन या न्यूज़ पेपर में छपने वाले हो |

इस प्रकार के मेकअप के लिए ख़ास कोर्स किया जाता है जिसमे यह सिखाया जाता है कि किसी Model अपनी तस्वीर में अधिक सुन्दर नज़र आएं | उनके चेहरे के दाग धब्बो और अन्य कमियों को छुपा कर प्रोडक्ट की मांग के अनुसार मेकअप किया जाता है |

Camera Makeup : इस मेकअप में व्यक्ति को कैमरे पर बहुत सुन्दर नज़र आना होता है बिलकुल वैसे जैसे हम फिल्म और टीवी सीरियल में देखते है | Camera Makeup की ज़रूरत टीवी सीरियल और फिल्म के लिए पढ़ती है इसके अतिरिक्त स्टेज प्रोग्राम और live शोज के लिए भी यह मेकअप ज़रूरी है |

Read This Article: जावेद हबीब अकेडमी: Jawed Habib Training Academy -Admission, Courses, Fees

Prosthetic Makeup : यह Makeup आजकल फिल्म इंडस्ट्री में बहुत प्रसिद्ध है सभी फिल्मकार अपने नायक या नायिका को रोल के अनुसार लुक देने के लिए इसका उपयोग करते है | इसमें चेहरे को आवश्यकता के अनुसार नया रूप दिया जाता है कई बार तो व्यक्ति को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है जैसे पा , कुमार एंड संस , जैसी कई फिल्म में इस तरह का मेकअप देखने को मिलता है |

मेकअप कोर्स जो आप कर सकते हैं (Types of Makeup courses)

Self Makeup Course : इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि स्किन की देखभाल कैसे कर सकते है कैसे आप खुद को किसी ख़ास फंक्शन के लिए तैयार कर सकते हैं | आँखों का मेकअप , eyeshadow का सही इस्तेमाल तथा लिपस्टिक लगाने का प्रोफेशनल तरीका आदि इस कोर्स की ख़ास बिंदु हैं |

बेसिक मेकअप कोर्स ( Basic Makeup course) : इस कोर्स में आपको Party Makeup, Engagement Makeup, Fashion Makeup के बारे में सिखाया जाता है | ताकि आप खुद भी तैयार हो सकें और दूसरों को तैयार कर सकें साथ ही अपना कैरियरभी बना सकें |

Advance Makeup Course (Bridal Course ): इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर bridal makeup केबारे में बताया जाता है यह कोर्स करके आप एक professional Makeup Artist बन सकती है |

फ़िल्मी कालाकारों का मेकअप (PROSTHETIC MAKEUP COURSE ): यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए ही है जो फिल्म और टीवी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं |

ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। ऐसे में अगर आप भी इस क्षेत्र में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं और अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे हम टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कोर्स करके एक प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : –

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार रूपये हैं। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप तीन पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *