आज हर लड़की सबसे खूबसूरत नज़र आना चाहती है इसी चाह के चलते Beauty Parlour की मांग बहुत बढ़ रही है अगर आप को भी अपना पार्लर खोलने की इच्छा है तो ज़रूरी है कि पहले आप किसी अच्छे institute से Beauty Parlour Course करें |
अगर आप दिल्ली या NCR में रह रहे हैं और beauty कोर्स करना चाहते हैं तो हम आज आपको Best Beauty Parlour Course in Noida के बारे में बहुत ख़ास जानकारी देने जा रहे हैं |
नॉएडा में बेस्ट Beauty Parlour कोर्स (Best Beauty Parlour Course in Noida)
अगर नॉएडा में रहते हुए आप Best Beauty Parlour Course Near Me की तलाश है तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है | यहाँ हम आपको बेस्ट academy, Course और उनके syllabus के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
Cosmetology में advanced डिप्लोमा (Advanced Course in Cosmetology)
अगर आप 10वी पास कर चुके हैं तो आप यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं | इस कोर्स की समय अवधि 8 माह की होती है जिसमे आपको रोज़ 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है |
Read This Article: इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India
Advanced Course in Cosmetology कोर्स के सिलेबस में Hair Dressing, Hair treatment के साथ Hair cut, Hair Styling, Hair Coloring लगभग सभी टॉपिक शामिल है इसके साथ ही skin care, waxing, facials, threading आदि की डिटेल जानकारी दी जाती है जो आपको अपना Beauty Parlour खोलने के लिए आवश्यक हैं |

यह कोर्स करने के बाद आप फंक्शन के अनुसार मेकअप करना सीख सीख जाते हैं | आप किसी भी क्लाइंट का स्किन टोन और फेस शेप को पहचान कर उसको उसी अनुसार मेक अप करने में महारथ हासिल के सकते हैं |
इसके साथ ही आप हैयर टैक्नीक मे भी एक्सपर्ट बन जाते हो | और हर फंक्शन ओर आपकी ड्रेस के अनुसार हैयर ओर मेकअप को करने मे एकदम पारंगत हो जाते हो | इसके साथ ही इस कोर्स मे आपको एक एडवांटेज ओर भी है की आप nail art मे भी एक्सपर्ट हो जाओगे कुल मिलाकर देखे तो यह कोर्स करने के बाद आप एक full Beauty Expert बन जाते हो ओर आराम से एक लाख रु महीने तक कमा पाओगे |
मेरी बिंदिया इन्टरनेशनल अकादमी से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ( Meribindiya International Academy’s Post Graduate Diploma इन Cosmetology )
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर वन पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी स्कूल है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हे इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है।
हाल ही में IBE यानी कि इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र तथा हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। साथ ही मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO, तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है जहां दूर-दूर से स्टूडेंट सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुकिंग करा लेते हैं। मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी से कोर्स करने के बाद आपको काफी हाई सैलरी पर बड़े बड़े ब्रांड्स से जॉब्स के ऑफर मिलते हैं
यह 15 माह का कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है | इस कोर्स में छात्र को मेकअप की बेसिक से लेकर एडवांस्ड स्किल्स तक की ट्रेनिंग दी जाती है | Beauty Consultant का यह कोर्स Advanced Cosmetology और नीतिगत ज्ञान का एक पूरा पैकेज है |
Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?
इस कोर्स में आपको एडवांस्ड मेकअप प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दी जाती है | इस Meribindiya International Academy से कोर्स करने पर आपको Beauty Parlour Training के साथ मैनेजमेंट की भी पूरी जानकारी दी जाती है ताकि आप कोर्स करने के बाद सफलता पूर्वक अपना पार्लर चला सके |
इस प्रोग्राम में आपको मेक अप की पूरी जानकारी थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाई जाती है यहाँ के सभी ट्रेनर बहुत अनुभवी है जो आपकियो स्किल्स को निखार कर आपको कैरियर बनाने में मदद करते हैं |
तो अगर आप Best Beauty Parlour Course in Noida की खोज में हैं तो एक बार मेरी बिंदिया से ज़रूर संपर्क करें |
VLCC Institute से Advanced Cosmetology में डिप्लोमा ( VLCC Institute’s Advanced Cosmetology Diploma )
VLCC उत्पादों ओए ट्रेनिग के क्षेत्र में देश का जाना माना नाम है | VLCC अकादमी से आप Beauty Parlour training course कर सकते है जो लगभग 8 माह का है | इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल को बहुत अच्छे से सिखाया जाता है |
Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?
थ्योरी में आपको skin types ,skin tones , skin infection और त्वचा की सही देखभाल कैसे करें आदि की सही और विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है |
आपको इसके अतिरिक्त बालो की देखभाल , बालो की समस्याओं के हल के साथ हो बालो को सही प्रकार से सेक्शन बना कर कलर करना और कलर का सही घोल तैयार करना सभी कुछ सिखाया जाता है | यह कोर्स करने के बाद Makeup, Hairdressing और Skin care में एकदम परफेक्ट हो जाते है |
इन सब के साथ ही याहं आपको मैनेजमेंट की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं , जो आगे चलकर आपके खुद के पार्लर को शुरू करने में आपके लिए बहुत उपयोगी होती हैं | इसके साथ प्रोडक्ट और मशीनों का सही इस्तेमाल भी एक अच्छे बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आवश्यक है |
Read This Article: Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान
Cosmetology कोर्स में Hair Treatment , Skin Treatment , और Advanced Makeup techniques की पूरी जानकरी आपको मिल जाती है | आपको इंटर्नशिप करने का मौका भी मिल सकती है | यहाँ से सर्टिफिकेट मिलने के बाद Beauty के क्षेत्र में आपके कैरियर की राह आसान हो जाती है |
मेरी बिंदिया इंटरनेशनल अकादमी से skin and Hair Course (Skin and Hair Course from Meribindiya International Academy )
अगर आप Beauty Parlour खोलना चाहते है तो आवाह्यक है कि आपको Skin और Hair की सभी बेसिक जानकारी हो इसके लिए आपको Meribindiya International Academy’s Skin and Hair Course करना बहुत सही चुनाव होगा |
यह एक 8 माह का कोर्स है जहाँ आपको skin और हेयर की बेसिक से लेकर एडवांस्ड ट्रेनिगं दी जाती है | ताकि आप अपनी क्लाइंट की ज़रूरत के अनुसार उसको ट्रीटमेंट दे सकें |
Read This Article: हेयर ड्रेसर कैसे बने, करियर एवं संभावनाए महत्त्वपूर्ण जानकारी – How to Be Hairdresser
तो अगर आप भी Beauty Parlour in Noida खोलना चाहते है तो आपको एक बार मेरी बिंदिया के इस कोर्स के बारे में अवश्य सोचना चाहिए |
एक बार कोर्स पूरा हो जाने के बाद ट्रेनिंग में सिखाए गए मैनेजमेंट टेक्निक्स की मदद से आप सफलता पूर्वक अपना Beauty Parlour खोल सकती हैं , क्लाइंट के लिए अच्छा ट्रीटमेंट देकर जल्दी है अपने कैरियर को सफल बना सकती है और साथ ही काफी अच्छी कमी कर सकती हैं | अगर आप सच्ची लगन से काम करेंगी तो आप की कमाई लाखों में हो सकती है |
पार्लर कोर्स में डिप्लोमा करने की क्या आवश्यकता है (Why Join the Diploma Parlour Course )
अगर आप अपने कैरियर को लेकर सचमुच बहुत सीरियस है तो हम आपको यही सलाह देंगे की आप कोई न कोई मेक अप कोर्स अवश्य करें | कोर्स करके अआप अपनी स्किल्स को बहुत अच्छे से निखार सकती है और आपको वहां प्रैक्टिकल करके समझाया जाता है जिससे आप को हर चीज़ की बारीकी और महत्त्व समझ आता है |
Read This Article: Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details
ब्यूटी के क्षेत्र में पैसा और नाम बहुत है पर यहाँ आपकी छोटी सी लापरवाही भी आपको महगी पड़ सकती है इसलिए ज़रूरी है कि आप किसी institute से जुड़कर पहले काम की बारीकियां सीखें और फिर अपना पार्लर शुरू करें ताकि आप अपने कैरियर में शीघ्र सफलता पा सकें |
अब तक आप ज़रूर समझ गए होंगे कि अगर आपको Beauty Parlour Course Near me करना है तो आपको कहाँ से करना है और यह भी जान गए होंगे की कौन से कोर्स में आप क्या सीख सकते है ? तो बस अब अपनी प्राथमिकताओं की लिस्ट बनाएं और किसी अच्छे institute में अपनी सीट रिज़र्व कराएं ताकि जल्दी से जल्दी आप अपना कोर्स पूरा करें और अपना Beauty Parlour खोलने की तैयारी शुरू करें |
Add Comment