नेल सैलून खोलने से पहले उसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है। नेल सैलून (Nail saloon) होता क्या है और वहाँ कस्टमर्स को कौन-कौन सी सर्विसेस दी जाती हैं। बहुत से लोगों के मन में ये विचार आता है कि नेल सैलून में क्यों जाना जबकि वो सारी सेवायें हमें एक किसी भी नार्मल सैलून या ब्यूटी पार्लर में मिल ही जाती हैं। तो आपके जानकारी के लिये हम बता दें कि नेल सैलून आज के समय में सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है, जो कि किसा भी सैलून या ब्यूटी पार्लर के मुकाबले बहुत ही कम लागत में शुरु किया जा सकता है। और यहाँ नेल्स से जुड़ सारी सर्विसेस दी जाती है।
नेल सैलून से मतलब केलव मैनीक्योर, पेडिक्योर और लेनपॉलिश लगा देने भर से नहीं है। आजकल नेल सैलून में अलग-अलग तरिके के नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन और नेल्स की ट्रीटमेंट भी की जाती है। हम सब की ख्वाहिश होते है कि हमारे हाथ- पैर सुनदर दिखे, हमारे नाखून चमकिले और स्वस्थ दिखें। साथ ही अलग-अलग मौकों के हिसाब से हम अपने नेल्स को नेल आर्ट तथा नेल एक्सटेंशन के मदद से और भी ज्यादा खूबसूरत और प्रेजेंटेबल दिखा सकें।
Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?
नेल्स हमारी बॉडी का ऐसा पार्ट हे जिस पर सामने वाले की नजर सबसे पहले चली जाती है। ऐसे में सबकी कोशिश होती है कि उनके नेल्स सुन्दर और आर्कषक दिखें, जिसे देखकर सब उनकी तारिफ करें। और हमारी इस मुश्किल को आसान बना देते हैं नेल सैलून। आजकल के भागदौड़ वाली जीवनशैली में किसी को इतना टाइम नहीं मिल पाता कि खुद से हमेशा अपने हाथों-पैरों और उनकी नेल्स की देखभाल कर सके। इसलिए सबसे आसान होता है कि नेल सैलून में जाकर इन्हें सही कराया जाए, जो कि बहुत ही आरामदायक और बजट फ्रेंडली होता है।
Nail पार्लर में लगने वाली मशीनें तथा जरुरी सामान
. नेल आर्ट प्रिटिंग मशीन Nail art printing machine
. मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टूल्स Manicure and pedicure tools
. मैनीक्योर एंड पेडीक्योर टब Manicure and pedicure tub
. डैपेन डिश Dappen dish
. नेल डिस्पले रैक Nail display rack
. सैलून ट्रॉलीज Saloon trollies
. स्टोरोज या ड्रॉवरर्स Storage or drawers
. सैलून चेयर्स Saloon chairs
. टेबल और वर्क स्टेशन Table and work station
. कंटेनर- Container ब्रशेज, वाइप्स तथा कॉटन पैड्स और भी कई चीजें स्टोर करने के लिए
. नेल ड्रिल तथा ड्रिल बिट होल्डर Nail drill and nail drill bit holder
. ई–फाइल E-file
. नेल फाइल Nail file
. नेल डस्ट कलेक्टर Nail dust collector
. टॉवल्स Towels
. फुट स्पा Foot spa
. नेल्स टूल स्टेरिलाइजर Nails tool sterilizer
. एलइडी/ यूवी नेल लैम्प LED/UV Lamp
. पेडिक्योर स्टूल Pedicure stool
. नेल स्वॉचेज Nail swatches
. मैनीकियोर एज ट्रीमर Manicure edge trimmer
. सोकिंग डिश Soaking dish
. नेल आर्ट पैलेट Nail art palette
. नेल डस्टिंग ब्रशेज Nail dusting brushes
. नेल आर्ट ब्रशेज Nail art brushes
. क्यूटिकल पुशर Cuticle pusher
. डिप पाउडर रिसाइकलिंग ट्रे Dip powder recycling tray
. ऑरेन्ज मैनीक्योर स्टिक्स Orange manicure sticks
. क्यूटिकल निपर Cuticle nipper
. टिप कटर Tip cutter
. नेल पिंचिंग टूल Nail pinching tool
. कबुकी ब्रश Kabuki brush
. नेल पॉलिश अथवा नेल पेंट Nail polish Or nail paint
. डॉटिंग टूल्स सिलिकॉन टूल्स dotting tools or silicon tools
. PPE, GLOVES , SANITIZER
Nail पार्लर खोलने के बिजनेस प्लान कैसे बनाएं
किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले आपके पास एक प्रॉपर बिजनेस प्लान जरुर होना चाहिए। इससे बिजनेस को शुरु करने में आसानी हो जाती है, क्योंकि आपके पास पहले से ही व्यवसाय से जुड़े सारे डीटेल्स पहले से होंगे। ऐसे में आपको पहले से पता होगा कि नेल्स सैलून के बिजनेस में कैसे-कैसे उतार चढ़ाव आ सकते हैं। और अगर कोई परेशानी आती भी है तो आप पहले से ही उसे हैण्डल करने के लिए खुद तैयार कर पाएंगे।
Read This Article: Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course
बिजनेस प्लान बनाने का एक बड़ा फायदा होता है, रिस्क मैनेजमेंट जो कि आपको बिजनेस प्लान बनाते समय ही पता चल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपको खुद से बिजनेस प्लान बनाने में परेशानी आ रही हो तो इसके लिये आप किसी प्रोफेशनल की सहायता भी ले सकते हैं। ये अपने काम में माहिर होते हैं। ये आपके बजट के अनुसार बिजनेस प्लान बनाकर देते हैं। व्यवसाय में आने वाले जोखिमों, उनसे निपटने के तरिकों और साथ ही साथ नुकसान तथा फायदे हर चीज के बारे में बिजनेस प्लान के मदद से आपको पहले से ही अवगत करा देते हैं। इससे आपके लिये अपना नेल सैलून खोलना आसान हो जाएगा।
बजट तय करें
किसा भी व्यसाय को शुरु करने से पहले जाहिर से बात है खर्चा बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में जब आप अपना नेल्स सैलून खोलने का सोच रहे हैं ही क्यों ना सबसे पहले उस पर आने वाले लागत के बारे में सोच लें।
नेल्स सैलून खोलना और उस पर आने वाले अलग-अलग मदों को ध्यान में रखते हुए जरुरी हो जाता है कि आप नेल सैलून खोलने से पहले व्यवसाय पर आने वाले बजट को तय कर लें। इससे आप बेवजह के खर्चों से बच जाएंगे। अगर नेल्स स्टूडियों के बिजनेस के लिये आपके पास पहले से बजट मौजूद है तो फिर तो आप आराम से अपने हिसाब से अपना सैलून खोल सकते हैं।
नेल पार्लर खोलने से पहले निवेश योजना बनायें
अगर आपके पास पहले से पैसे नहीं हैं तो आप इसके लिये किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। आजकल सरकारी तथा प्राइवेट दोनों की बैंकों में छोटे बिजनेसेज को ध्यान में रखकर कई तरिके के लोन स्किम चलाए जा रहे हैं, जो कि आपके बिजनेस प्लान को देखकर तथा कुछ कागजी कार्यवाही के बाद दी जाती है। इसके साथ ही आप चाहे तो किसी प्रइवेट इन्वेस्टर जो कि आपके नेल्स सैलून बिजनेस में इंवेस्ट करने को तैयार हो आप इनकी मदद से भी आपना सैलून खोल सकते हैं। इसके अलावा पार्टशीप के द्वारा भी आप अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। इन विकल्पों को अपना आप जोखिम के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।
Read This Article: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी
सबसे जरूरी बात किसी भी व्यवसाय को तरक्की करने में कुछ समय लगता है। ऐसे में आपको धैर्य रखने की भी जरुरत होती है। हो सकता है शुरुआत में आपका नेल सैलून बहुत अच्छा चल निकले और कुछ महिनों के बाद काम कम हो जायें, ऐसे में परेशान होने के बजाय धैर्य से काम लें और कुछ नये तरिकों, नये ऑफर्स, डिस्काउंट स्किम जैसे और भी कई उपायों को अपनाएं। अपने नेल्स सलून को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को हमेशा कुछ अलग और बेहतर देने की कोशिश करें, जिससे उनका भरोसा आप पर बना रहें।
अपने पुराने और निरन्तर बने रहने वाले कस्टमर्स का खास खयाल रखें। इसके साथ ही नये ग्राहकों को भी बेहतर काम के जरिये लुभाने की कोशिश करते रहें। अगर शुरुआती इनवेस्ट की बात करें तो एक या दो वर्क स्टेशन के साथ आप शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आप 5 से 10 लाख तक इनवेस्ट कर के जिसमें आपका रेंट भी शामिल होगा, आप अपना नेल पार्लर का काम शुरु कर सकते हैं। धीरे-धीरे आप इसे बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर आप चार वर्क स्टेशन के साथ काम शुरु करते हैं, जिसमें नेल पार्लर का रेंट तथा बाकि लगने वाली मशीने आप सामान को लेकर आप 25 लाख में आपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
नेल पार्लर (Nail Parlour) के लिए जगह का चुनाव
बहुत जरुरी है कि आप अपना नेल्स सैलून खोलने (Nails Saloon) से पहले जगह का चुनाव करते हुए बहुत ही ज्यादा ध्यान रखें। क्योंकि आपके पास कितने और कैसे कस्टमर्स आएंगे, कहाँ से आयेंगे, ये इसी बात पर लागू करता है, कि आपका नेल सैलून (Nails Saloon) किस जगह पर स्थित है। कई हद तक इस बात पर ही आपके सैलून का फायदा टीका होता है। नेल्स सैलून ज्यादातर मॉल्स में या फिर ऐसे मार्केट में जहाँ पहले से नल सैलून मौजूद हों वहीं खोलनी चाहिए।
Read This Article: नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida
इससे आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर पायेंगे। मॉल्स में हमेशा ही लोगों का आना-जाना लगा रहता तो जाहिर सी बात है वहाँ आपको अच्छे खासे ग्राहक मिल जाएंगे। और वहीं मार्केट में जहाँ पहले से कोई नेल सैलून हो और अगर आप भी वहीं या उसके आसपास अपना सैलून खोलते हैं तो इससे प्रतिस्पर्छा बढ़ती है जो कि आपके नेल सैलून के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ही जरुरी होता है। कस्टमर्स हमेशा कुछ नया और अलग चाहते हैं ऐसे में आपका प्रतिद्वन्दी आपके लिये फायदेमंद साबित होगा।
नेल पार्लर (Nail Parlour) में दी जाने वाली सेवाएं (Services)
किसी नेल पार्लर (Nail Parlour) में आपको नेल्स से जुड़ी हर छोटी से बड़ी सेवाएं दी जाती हैं। जिनमें मुख्य रुप से शामिल हैं-
. मैनीक्योर तथा पेडिक्योर
. नेल आर्ट- जिसमें एक्रीलिक, जेल तथा लिक्विड जेल फीलिंग
. नेल एक्सटेंशन जो कि टेम्पररी और परमानेंट दो तरिके का होता है
. नेल आर्ट रिमूवर
. हैंड एंड लेग वैक्सिंग
. नेल्स ट्रीटमेंट
. जेल पॉलिश रिमूवल
. पॉलिश चेन्ज
. हॉट स्टोन ट्रीटमेंट
. पैराफिन डिप
. एक्रीलिक नेल फिक्स इसके अलावा भी अन्य कई सारी सेवाएं दी जाती हैं।
नेल पार्लर (Nail Parlour) का प्रचार कैसे करें
किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले सबसे ज्यादा अगर किसी बात पर ध्यान चाहिए तो वो है उस बिजनेस की मार्केटिंग करना। लोगों के बीच जाकर अपने व्यवसाय का प्रचार करना, और इसके लिये आप मार्केटिंग के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरिकों को अपना सकते हैं।
इंटरनेट का के जरिये प्रचार करें
नेल पार्लर (Nail Parlour) का प्रचार करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम का सहारा ले सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम की बात करें तो इसके लिए आप सबसे आसान और किफायती इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। आजकल हर काम के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
Read This Article: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries
कोई भी जानकारी लेनी हो लेग सीधे सर्च इंजन में जाकर उस बारे में जानकारी लेते हैं। आप अपना खुद के नेल पार्लर का के लिए आकर्षक वेबसाइट बनाएं। जहाँ आप अपने अपने नेल पार्लर में दी जानी वाली सर्विसेस की जानकारी डिटेल में दें।
सोशल साइट्स का प्रयोग
आजकल लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही बितता है। लोग अलग-अलग सोशल साइट्स का यूज करते हैं। आप अपने नेल पार्लर के प्रचार के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि का भी उपयोग कर सकते हैं। यहाँ आप अपने काम का प्रचार कई तरिकों से कर सकते हैं।
आप अपने काम की तस्वीरे तथा वीडियोज अपलोड कर लोगों को अपने काम के बारे में बता सकते हैं। आप अपने नेल पार्लर में समय-समय पर दी जानी वाली डिस्काउंट ऑफर्स, स्पेशल सर्विसेस के बारे में पोस्ट के जरिये लोगों को बता सकते हैं।
गूगल मैप का यूज करे
आप गूगल की खास सेवा गूगल मैप को उपयोग करके भी अपने नेल पार्लर के बिजनेस प्रचार लोगों के बीच कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने नेल पार्लर का लोकेशन गूगल पर एड करें और साथ ही अपने नेल पार्लर में दी जानी सेवाओं की जानकारी तस्वीरों और वीडियोज के साथ गूगल पर अपलोड करें जिससे कि आप लोगों को आर्कषित कर सकें। साथ ही आप अपने ग्राहकों को वहाँ रिव्यू देने के लिये भी प्रेरित करें।
इसके साथ ही कुछ ऑफलाइन मार्केटिंग के तरिके भी उपयोग में ला सकते हैं।
पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग लगवायें
आप अपने नेल पार्लर का पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग भी लगवा सकते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके नेल पार्लर के बारे में जानकारी मिलेगी। इन पम्पलेट, बैनर अथवा होर्डिंग को आप ऑफर्स तथा स्किम के साथ और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं।
Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?
माउथ टू माउथ मार्केटिंग
अगर आप बीना किसी खर्चे के अपने नेल पार्लर का प्रचार करना चाहते हैं, तो आप माउथ टू माउथ मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। किसी भी व्यसाय के प्रचार का सबसे पुराना और बेहतरिन तरिको में से एक है माउथ टू माउथ मार्केटिंग। यानि कि जब भी कोई कस्टमर आपके पास आता है आप अपने बेहतर सर्विसेस के द्वारा उसको अपना स्थायी कस्टमर बना सकते हैं। और यकिन मानिये यही कस्टमर्स आपके नेल पार्लर में दी जाने वाली बेहतर सेवाओं की जानकारी अन्य लोगों को देते हैं, जिससे आपके सैलून की माउथ टू माउथ पब्लिसीटी होती है।
इसके अलावा आप समय समय पर फ्री स्किम, डिस्काउंट स्किम तथा कुछ खास सेमिनार आयोजित करके भी अपने नेल पार्लर का प्रचार कर सकते हैं।
नेल पार्लर (Nail Parlour) से कितना कमा सकते हैं
किसी भी बिजनेस की तरह नेल पार्लर के बिजनेस में कमाने के मौके बहुत ही ज्यादा होते हैं, बशर्ते आपको धैर्य और मेहनत करने की जरुरत होगी। शुरु-शुरु में ही आप लाखों नहीं कमा सकते हैं। लेकिन कुछ महिनें के बाद ऐसा संभव है। शुरुआत में आप जहाँ 2 लाख से 10 लाख तक कमा सकते हैं, वहीं आगे जाकर ये सलाना 40 लाख से से लेकर 75 लाख तक या इससे भी कहीं ज्यादा हो सकती है। और ये सब निर्भर करता है आपके मेहनत और नये-नये बिजनेस स्ट्रेटजी पर, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आर्कषित कर सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।
अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
2. लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
3. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।