मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर: कोर्स एंड फीस । Makeup Studio Training Centre (MSTC): Courses and Fees

मेकअप उद्योग दुनियाभर में सबसे अच्छा और तेजी से उड़ान बढ़ने वाले करियर में से एक है। पहले के समय में, लोग इस क्षेत्र में ज्यादा जागरूक नहीं थे, लेकिन अब जीवन में मेकअप की महत्वता भी है और इसमें रोजगार का भी अपार भरमार है। ऐसे में आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाह रहे है और मेकअप एकेडमी सर्च कर रहे है, कि कहां से करें कोर्स तो निश्चित हो जाएं। आज इस लेख के जरिए से एक ऐसी एकेडमी की डिटेल्स बताएंगे, जहां से आप आराम से मेकअप कोर्स करके बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।

आद हम मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर के बारे में बात करेंगे। यह एकेडमी क्या है? आइए शुरू करते है…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर

सन् 1980 के दौरान यह ट्रेनिंग सेंटर एम्स्टर्डम में शुरू हुआ था। भारत में इसकी 4 एकेडमियां है। एकेडमी में भारत और विदेशों के trends मेकअप आर्टिस्ट की टीम है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाते है। यहां ट्रेनर्स अपने टिप्स और ट्रिक्स साझा करते हुए स्टूडेंट्स को मेकअप की नई और अनूठी तकनीकों के बारे में बताते है।

मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर के कोर्सेस

1. COMPREHENSIVE MAKEUP ARTISTRY (CMA)

2. LEVEL 1- UNDERSTANDING MAKEUP

3. LEVEL 2- BEAUTY MAKEUP

4. LEVEL 3- ADVANCE MAKEUP ARTISTRY

5. INTENSIVE HAIR STYLING

6. CMA AND HAIR (COMBO)

7. BRIDAL MAKEUP

8. AIRBRUSH MAKEUP

9. BRIDAL TRENDS

10. Pro Artistry: Make-up & Hair

कॉम्प्रिहेंसिव मेकअप आर्टिस्ट्री (सीएमए)

इसमें बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाता है।

इस कोर्स में मेकअप आर्टिस्ट का रोल, व्यापार, स्वास्थ्य और सुरक्षा टूल्स, बेसिक स्किन, कलर की थ्योरी के बारे में बताया जाता है, प्रोडेक्ट नॉलेज दी जाती है, Monochromatic & Polychromatic Eyeshadow Application, Classic Smokey, Gradient Smokey, Shimmery Smokey Eyes, Different styles of eyeliners, False Lashes, Eyebrow shaping & Glitter Application, Engagement Bride, Traditional Bride, Glam Airbrush Look, Bridal Airbrush Look आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 40 दिन की है।

लेवल-1 अंडरस्टैंडिंग मेकअप

यह एक बेसिक कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को Tools of the Trade, Health and Safety Practices, Evolution of Make-Up, Basics of Skin, Face Anatomy, Colour Theory, Product Knowledge, Colour Correction & Facial Correction, Basics of Foundations आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 8 दिन का समय लगता है।

लेवल-2 ब्यूटी मेकअप

यह कोर्स आप 8 दिन में कर सकते है। इस कोर्स में Principles of Glamour Make-up, Basic Eye Make-up- 2-tone, 3-tone, Monochromatic & Polychromatic Eyeshadow Application, Classic Smokey, Gradient Smokey, Shimmery Smokey Eyes, Different styles of eyeliners, False Lashes, Eyebrow shaping & Glitter Application, Lip Filling- Nude to Deep, Make-up for Mature Skin, Make-up for Males आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है।

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर कोर्स | Government Certificate For Beauty Parlour Course

लेवल-3 एडवांस मेकअप आर्टिस्ट्री

यह एडवांस कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को Concepts of Bridal Make-Up, Sagan/Engagement Bride, Traditional Bride, Reception/Cocktail bride, Art of Airbrushing, Airbrush Machine Maintenance & Usage, Glam Airbrush Look, Bridal Airbrush Look, Art of Fashion Make-up- Runway Looks, Face Charts, Period Make-Up, Avant Garde, Natural vs. Neutral आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 20 दिन की है।

इंटेंसिव हेयर स्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 16 दिन की है। स्टूडेंट्स को Product & Tools of the Trade, Hair Textures, Shampoo & Conditioning, Techniques of Blow Dry, Use of Velcro Rollers, Open Hair Styling, Use of Hot Rollers, Different Styles of Braids: Regular, French, Fish Tail, Water Fall, Dutch Braid, Buns with Lining Technique, Hollywood Waves Styling, Criss Cross Waves Styling आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 45 हजार है।

सीएमए एंड हेयर (कॉम्बो)

इस कोर्स हेयर&मेकअप दोनों के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 56 दिन का है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में Tools of the Trade, Health and Safety Practices, Evolution of Make-Up, Basics of Skin, Face Anatomy, Colour Theory, Product Knowledge, Basics of Foundations, Basic Eye Make-up- 2-tone, 3-tone, Classic Smokey, Gradient Smokey, Shimmery Smokey Eyes, Different styles of eyeliners, False Lashes, Eyebrow shaping & Glitter Application, Lip Filling- Nude to Deep, Make-up for Mature Skin, Make-up for Males, Sagan/Engagement Bride, Traditional Bride, Art of Airbrushing, Glam Airbrush Look, Bridal Airbrush Look, Theatrical & Theme Based Looks, Product & Tools of the Trade, Hair Textures, Shampoo & Conditioning, Techniques of Blow Dry, Open Hair Styling, Use of Hot Rollers, Different Styles of Braids: Regular, French, Fish Tail, Water Fall, Dutch Braid, Buns with Lining Technique, Hollywood Waves Styling, Criss Cross Waves Styling आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 18 हजार है।

 ब्राइडल मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Planning a bridal look according to client’s needs, Bridal Consultation & Checklist, Designing Make-Up according to bridal outfit & function, Sagan/Engagement Bridal Look, Traditional Bridal Look, Reception/Cocktail Bridal Look, Hands on practice आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 4 दिन का समय लगता है।

एयरब्रश मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Maintenance and Cleaning Process, Working at different Airflow Levels using Practice Sheets, Colour Theory, Colour Correction & Camouflaging, Airbrushed HD Foundation, Airbrushed Contouring & Highlighting, Airbrushed Eye Make-Up, Airbrushed Lips Complete Airbrush Glam Look, Complete Airbrush Bridal Look आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 4 दिन की है।

ब्राइडल ट्रेंड्स कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Cocktail/Evening look with Trendy Open Hairdo, Sagan/Mehndi look with Textured Braid Styling, Arabic inspired look with Vintage Hairstyling आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। यह कोर्स 5 दिन का होता है।

प्रो आर्टिस्ट्री: मेकअप&हेयर कोर्स

इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Product knowledge, Tools of the trade, Colour theory, Skin Preparation & Colour correction, Types of foundation usage – Liquid & Cream, Face Enhancements, Contour, Blush , Highlighter, Lip shading, False Lash application, Brow Filling, Soft Nude Eyes, Monochromatic, Classic Smokey Eyes, Classic Smokey & Shimmery Smokey Eyes, Sagan Bridal look, Traditional Bridal look, Arabic inspired Bridal look, Texture buns आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 20 दिन का समय लगेगा और इस कोर्स की फीस लगभग 60 हजार रुपए है।

साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी: कोर्स डिटेल्स एंड फीस।। CYRUSS MATHEW MAKEUP ACADEMY : COURSES DETAILS & FEES

कोर्सेस की फीस

यहां से आप सीएमए एंड हेयर (कॉम्बो) कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 18 हजार है। प्रो आर्टिस्ट्री: मेकअप&हेयर कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 60 हजार रुपए है। हेयर कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 45 हजार रुपए है।

https://becomebeautyexpert.com/hindi/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f

कोर्सेस की अवधि

कॉम्प्रिहेंसिव मेकअप आर्टिस्ट्री (सीएमए) कोर्स की अवधि 40 दिन की है। लेवल-1 अंडरस्टैंडिंग मेकअप कोर्स में 8 दिन का समय लगता है। लेवल-2 ब्यूटी मेकअप करते है, इसमें भी 8 दिन का समय लगता है। लेवल-3 एडवांस मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स की अवधि 20 दिन की है। इंटेंसिव हेयर स्टाइलिंग कोर्स में 16 दिन का समय लगता है। सीएमए एंड हेयर (कॉम्बो) कोर्स करते है, तो इसमें 56 दिन का समय लगता है। ब्राइडल मेकअप कोर्स में 4 दिन का समय लगता है। एयरब्रश मेकअप कोर्स में 4 दिन का समय लगता है। ब्राइडल ट्रेंड्स कोर्स 5 दिन का होता है। प्रो आर्टिस्ट्री: मेकअप&हेयर कोर्स की अवधि 20 दिन की होती है।

12th के बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने? How To Become A Makeup Artist After 12th?

ब्रांच

भारत में इसकी 4 एकेडमियां है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर में स्थित है।

एड्रेस-

1- Delhi- B-6, 3rd Floor Kalkaji, New Delhi 110019 ।।

2- Mumbai- 401 & 402, 4th Floor, Samartha Vaibhav Building, Lokhandwala Complex, Off New Link Road, Oshiwara, Andheri (west) Mumbai-400053 ।।

3- Kolkata- Unit 7B, 7th Floor, Business Towers 206, A.J.C. Bose Road, Kolkata– 700020 ।।

4-     Jaipur- 78-B, 2nd Floor, Taneja Block, Adarsh Nagar, Raja Park, Jaipur – 302004 ।।

प्लेसमेंट्स

इस एकेडमी से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब्स लगवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

यहां हमने मेकअप स्टूडियों ट्रेनिंग सेंटर की डिटेल्स के बारे में जाना चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है…


दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट

मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *