श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees in Hindi

मेकअप कोर्स करने का प्लान है, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की फेमस एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स करके अपने ब्यूटी करियर में चार चांद लगा सकते है। हम बात कर रहे है श्वेता गौर मेकअप एकेडमी की। आज इस लेख के में श्वेता गौर मेकअप एकेडमी क्या है यहां से कोर्स करने में क्या फीस और कितना समय लगेगा इन सभी के बारे में बताएंगे। चलिए शुरुआत करते है…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी

श्वेता गौर की अभी दिल्ली-एनसीआर में 4 एकेडमी है। यहां से आप कोर्स करते है, तो स्टूडेंट्स को मेकअप की पूरी जानकारी दी जाती है।

यहां के ट्रेनर्स को काफी एक्सपीरियंस होता है। साथ ही यह स्टूडेंट्स को अपने अलग अंदाज और ट्रीक्स के साथ मेकअप करना सीखाते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको सार्टिफिटेक भी मिलता है।

लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy course and fee

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी के कोर्से

यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स के साथ-साथ शॉर्ट टर्म कोर्स भी सीख सकते है।

1. Self Makeup Course

2. Advanced Makeup Course

3. Basic To Advanced Makeup Course

4. Airbrush Makeup

5. Hair Style Course

6. Nail Extensions Course

लैक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स, रिव्यू एंड फीस की पूरी जानकारी। Lakme Academy Makeup Course, Review & Fees Details

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में आप स्किनकेयर एंड हाईजीन के बारे में सीखते है, सेल्फ-स्किन टाइप के बारे में जानते है, प्रोडेक्ट नॉलेज, सीटीएम, बेस, हाईलाइटिंग, नूड मेकअप लूक, डे-पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी स्मोकी आई आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। यह कोर्स 7 दिन का होता है।

एडवांस मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एडवांस लेवल पर मेकअप के बारे में सीखाया जाता है। यह डिप्लोमा कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीक के बारे में बताया जाता है, एयरब्रश मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, कलर नॉलेज, मेकअप टूल्स, इंगेजमेंट मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक दिया जाता है। यह कोर्स 20 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस 60 हजार है।

नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course

बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप के बारे में बारिकी से बेसिक से लेकर एडवांस तक सीखाया जाता है। यह कोर्स को डिप्लोमा इन प्रोफेश्नल मेकअप कोर्स भी कहते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, मेकअप के लिए फेस को कैसे तैयार करें, प्रोडेक्ट नॉलेज, फाउंनडेशन एप्लाई करना, क्रीम, पाउडर, मेकअप टूल्स की जानकारी, आईलाइनर, लिप मेकअप, आई मेकअप, फैशन मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। यह कोर्स 2 महीने का होता है और इस कोर्स की फीस 1 लाख 18 हजार है।

एयरब्रश मेकअप

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश कैसे यूज करते है, एयरब्रश मेकअप की जानकारी, टूल्स की नॉलेज, फाउंडेशन, आईमेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

हेयरस्टाइलिस्ट कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर Hair Pressing, Curls, Front Twisting, Front Braiding, Waterfall Braid, Rope Braid, French Braid, 10 Types Advance Braids, Dutch Braids, Fish Tail, Romantic Braids, Waterfall Braids, Messy Tint, Buns, Bridal Hairstyle, Romantic Open Hair Styles, Mass Media Hair Styling आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। यह एक सार्टिफिटेक कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद यहां से सार्टिफिटेक भी मिलता है। इस कोर्स को करने में 20 दिन समय लगता है और इस कोर्स की फीस 45 हजार है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।। SMA INTERNATIONAL MAKEUP ACADEMY: COURSE AND FEES

नेल एक्सटेंशन कोर्स

इस कोर्स में स्टूटेंड्स को नेल्स के रख-रखाव, सफाई, नेल आर्ट, डिजाइन्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। यहां कोर्स 20 दिन का समय लगता और इस कोर्स की फीस 35 हजार है।

कोर्सेस की फीस

एडवांस मेकअप कोर्स की फीस 60 हजार रुपए है और इस कोर्स में 20 दिन का समय लगता है। बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स 2 महीने का होता है और इस कोर्स की फीस 1 लाख 18 हजार है। हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स में 20 दिन समय लगता है और इस कोर्स की फीस 45 हजार है। नेल एक्सटेंशन कोर्स में 20 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 35 हजार है।

मेकअप कोर्स करने में कितना समय लगेगा

सेल्फ मेकअप कोर्स 7 दिन का होता है। एडवांस मेकअप कोर्स 20 दिन का होता है। बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स 2 महीने का होता है। हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स में 20 दिन का होता है। नेल एक्सटेंशन कोर्स को करने में भी 20 दिन का समय लगता है।

अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | कमाएं महीने के लाखो रूपये

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी की ब्रांच

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी की दिल्ली-एनसीआर में 4 एकेडमी है। दो एकेडमी दिल्ली और दो एकेडमी नोएडा में स्थित है।

एड्रेस-

1- A Block, A-44, Veer Savarkar Marg, Block A, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar

2- E-369, 2nd Floor, Above Raymond Showroom, Near Nirman Vihar Metro Station Opposite V3S Mall

3- P-15, 5th Floor, Above Airtel Showroom, Sector 18, Noida, 201301

4- E-45, Maithli Marg, E Block, Sector 55, Noida, Near By DAV Public School

प्लेसमेंट्स

नहीं, श्वेता गौर मेकअप एकेडमी से किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट नहीं करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

चलिए अब जानते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप आराम से कोर्स कर सकते है।

बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी कोर्स एंड फीस।। BHI Makeup and Hair Academy Course and Fees

यहां हमने एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के बारे में जाना है, चलिए अब जानते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *