क्या आप ऑफलाइन मेकअप कोर्स करना चाहते हैं? आप अपने ही शहर में उपलब्ध मेकअप एकेडमी से कोर्स करना चाहते है? साथ ही आप एक ऐसी मेकअप एकेडमी जॉइन करना चाहते हैं, जहां आपको अच्छे ट्यूटरियल, संगठित कोर्स, अधिक अनुभव और अधिक मेकअप टेक्निक्स सीखने का भी मौका मिले?

अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसी मेकअप एकेडमी के बारे में बताऊंगी, जहां एडमिशन लेने के बाद आपकी लाइफ बदल जाएगी। इस एकेडमी का नाम है स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी… तो दोस्तों आज हम इस एकेडमी के कोर्से फीस, अवधि आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी
स्टूडियो 11 एकेडमी का का उद्देश्य मेकअप कोर्सेस के लिए स्टूडेट्स का स्तर बढ़ाना है। यहां से आप मेकअप कोर्स करके अपना करियर बना सकते है। यहां के सभी ट्रेनर्स वेलट्रेनर्ड है, जो कि स्टूडेंट्स को उनके कोर्स के बारे में अच्छे से बताते हैं।
स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी के कोर्सेस
नीचे दिए गए कोर्सेस आप स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी से आराम से कर सकते हैं।
- BRIDAL MAKEUP COURSE
- AIRBRUSH MAKEUP COURSE
- PROFESSIONAL MAKEUP COURSE
- CINE MAKEUP
1. ब्राइडल मेकअप कोर्स
यदि आप स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी से ब्राइडल मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसमें स्किन केयर, स्किन क्लीन, टाइप्स ऑफ स्किन, लिप मेकअप, आई मेकअप, फाउंडेशन एप्लाई करना, हाईलाइटर लगाना आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. एयरब्रश मेकअप कोर्स
यदि आप स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी से ब्राइडल मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसमें स्टूडेंट्स को एयरब्रश मशीन का यूज करना सीखाया जाता है, हाइजीन, एयरब्रश मशीन को कैसे साफ किया जाता है इस बारे में बताया जाता है, लिप मेकअप, आईमेकअप, फाउंडेशन एप्लाई करना, हाईलाइटर लगाना आदि के बारे में सीखाया जाता है।
3. प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप्स, फाउंडेशन एप्लाई करना, फेस एनालिस, लिप मेकअप, आई मेकअप, स्मोकी आई मेकअप, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, हाईलाइटर, ब्रल्श आदि के बारे में सीखाया जाता है।
स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट
यदि आप स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो मेकअप कोर्स के बाद किसी भी स्टूडेट्स को इंटर्नशीप और प्लेसमेंट प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। बता दें, मेकअप कोर्स के बाद किसी भी एकेडमी में प्लेसमेंट नहीं करवाई जाती है। और सैलून, ब्यूटी पार्लर्स में परमानेंट जॉब भी नहीं होती है। इसलिए परमानेंट जॉब की जगह फ्रीलांसर वर्क ले सकते हैं, जिसके चार्जेज काफी ज्यादा हाई होते हैं।
यहां हमने स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 एकेडमियों के बारे में बताते है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Noida
- Pearl Academy, Delhi
- Anurag Makeup Manta, Mumbai
- SMA International Makeup Academy, Delhi
- Parul Garg Makeup Academy, GuruGram
1.मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
यह एकेडमी भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी में आती है। भारत में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, एक ब्रांच नोएडा-18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन एंड माइक्रोब्लैंडिंग के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफरेंस देते है।
अगर आप मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
एकेडमी का पता:
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
Web: Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA
2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 5 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. अनुराग मेकअप मंत्र, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 20 दिन का समय लगता है, जिसमें आपके 2 लाख 50 हजार रुपए लगते है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- मुंबई
4. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच 3 शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता- नई दिल्ली
5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमियों में से 1 है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
पारूल गर्ग मेकअप एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- दिल्ली
यहां हमने स्टूडियो 11 मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। साथ ही भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बात की। जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। या मेकअप कोर्स करके अपना करियर अच्छा बना सकते है। यदि आप मेकअप कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आज ही इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट करें।