1. निशा लांबा का जीवन परिचय

निशा लांबा प्रोफेशन से स्पर्श ब्यूटी केयर एंड हेयर ट्रीटमेंट के मेकअप में एक्सपर्ट हैं। यह दिल्ली की निवासी है। इंटरनेट पर इनके मेकअप और ब्यूटी पार्लर के वीडियो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। इनके ब्यूटी केयर सेंटर में सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक आदि मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्रियों का आना-जाना है।

2. निशा लांबा ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया कोर्स

निशा लांबा ने दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप और फेमस एकेडमी है। यहां एक-एक स्टूडेंट्स पर बारिकी से फोकस किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े फेमस मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयरड्रेसर ने कोर्स किया है। कोर्स के दौरान ही स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप के लिए भेजा जाता है। साथ ही स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स हो जाती है। बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

3. निशा लंबा सैलून

निशा लंबा का सैलून भी काफी फेमस है। निशा लंबा का सैलून नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। इसके साथ ही निशा लंबा सैलून में देश – विदेश से अपने हेयर कटिंग के लिए आते हैं।

● मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

● निशा लांबा ब्यूटी एकेडमी

● लक्मे अकादमी

4. भारत की टॉप 3 ब्यूटी एकेडमी