आज हम आप से इस लेख में ब्यूटी इंस्डट्री की एक ऐसी जानी-मानी हस्ति के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने अपने करियर में कई संघर्ष किए और दुनियाभर में मेअकप आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमाया। आज हम बात करेंगे फेमस मेकअप आर्टिस्ट निशा लांब की।

कौन है निशा लांबा ?
निशा लांबा प्रोफेशन से स्पर्श ब्यूटी केयर एंड हेयर ट्रीटमेंट के मेकअप में एक्सपर्ट हैं। यह दिल्ली की निवासी है। इंटरनेट पर इनके मेकअप और ब्यूटी पार्लर के वीडियो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। इनके ब्यूटी केयर सेंटर में सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक आदि मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्रियों का आना-जाना है।
संघर्ष भरी जिंदगी, कम उम्र में ही करनी पड़ी थी नौकरी
निश लांबा का जन्म दिल्ली में एक गरीब मध्यबर्ती परिवार में हुआ था। इनकी स्कूलिंग स्थानीय स्कूल से हुई थी। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से यह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाई। छोटी सी उम्र में ही निशा ब्यूटी पार्लर में नौकरी करके अपने घर को चलाती थी।
निशा लांबा की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो बचपन से ही आते गए थे। जब उन्हें किसी सी प्यार हुआ और उससे शादी करने के लिए अपने घर के खिलाफ जाकर भागकर शादी की। जब उस व्यक्ति ने निशा को धोखा देकर छोड़ दिया तब वह अंदर से पूरी तरह से टूट गई थी। और इस चीज़ का उन्हें पचतावा आजतक रहता है कि उन्होंने अपने घर वालों की मान नहीं मानी।
करियर में कई संघर्ष के बाद खोला खुद का स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर
निशा अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा फोकस रहती थी। निशा लांबा ने दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप और फेमस एकेडमी है। यहां एक-एक स्टूडेंट्स पर बारिकी से फोकस किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े फेमस मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयरड्रेसर ने कोर्स किया है। कोर्स के दौरान ही स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप के लिए भेजा जाता है। साथ ही स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स हो जाती है।
दिल्ली में परमानेंट मेकअप कोर्स कहां से करें? । Where to do a Permanent Makeup Course in Delhi?
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Renuka Krishna Academy: Courses and Fees
निशा लांबा ने अपने करियर को ऊंचाई देने के लिए बेहतरीन एकेडमी का चुनाव किया था। कोर्स के बाद निशा ने अपने टैलेंट पर दिल्ली में खुद का स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर खोला, जो कि आज पूरी दिल्ली में फेमस है। इनके ब्यूटी केयर सेंटर में मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्रियां आती रहती है। इनका ब्यूटी केयर सेंटर ब्राइडल मेकअप बहुत ही ज्याटा ट्रेंड में रहता है। इतना ही नहीं यह इंस्ट्राग्राम से लेकर यूट्यूब हर जगह चर्चा में रहती है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Nisha Lamba है।
निशा लांबा के केयर सेंटर का एड्रेस
निशा लांबा का केयर सेंटर दिल्ली में स्थित है।
Address : CSC Market, Sector 18B Rd, Sector 18, Sector 18A Dwarka,
Dwarka, New Delhi, Delhi 110075
एड्रेस- सीएससी मार्केट द्वारका सेक्टर- 18बी, दिल्ली है।
One Response
Mera name Sonam hain … main Lucknow se hu ….maine Meribindiya International Academy ki Noida wali branch se makeup course kiya hain yeh bahut hi behtareen academy hain jaha bahut ache trainer hain hamare trainer ham ko bahut practice karwate hain the ek baar course poora karke jab main kahi salon main interview ke liye jati or waha makeup demo karke dikhati thi…tab sab log poochte kaha se seekha hain etna acha makeup….koi fresher etna acha makeup karega koi salon wale viswas hi nahi karte the …. Meribindiya Academy ki owner Mahi ma’am to bahut hi achi hain…ek dam down to earth… bahut hi pyar se baat karti hain… Thank you Mahi ma’am …aapki wajah se hamari life change ho gayi….