परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? । What do you need to become a permanent makeup artist?

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करते हैं या फिर ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कोर्स लेकर आए है। जिसके बाद आपके करियर में चार-चांद लग जाएंगे। इस कोर्स का नाम है परमानेंट मेकअप कोर्स। वैसे तो इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

लेकिन आप ग्रेजुएशन के बाद करते है, तो आपके करियर के काफी अच्छा रहता है। आप चाहे, तो इसे 12वीं के बाद भी कर सकते है। इस लेख के जरिए से बताएंगे कि परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कौन कौन-सी स्किल्स होनी चाहिए।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स

1. गुड एजुकेशन क्वालिफिकेशन

एक बहतरीन परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो उसके के लिए आपके पास इस फील्ड की नॉलेज होनी चाहिए। वैसे तो इस फील्ड में कदम रखने के लिए ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। मगर आप ग्रेजुएट के बाद कोर्स को करते है, तो आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे। साथ ही क्लाइंट्स को भी अच्छे से डील कर पाएंगे। और यदि आप 12वीं पास है, तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है। और बहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। 

2. सही कोर्स का करें चुनाव

इस फील्ड में अपने कदम जमाना चाहते है, तो सही कोर्स का चुनाव करें। परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए उस कोर्स का चयन करें, जिसमें सभी प्रकार के परमानेंट मेकअप आते हो।

क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ब्यूटी, मुंबई: कोर्स एंड फीस । Christine Valmy International Academy of Beauty, Mumbai : Course and Fee

जैसे- Microblading, Micropigmentation Techniques, Ombrè Powder Brows, Combination Brows, Lip Blush Tattoo, Dark Lip Correction, Eyelash Lift, Eyelash Tint, Eyebrow Lamination, Eyebrow Tint, BB GLOW आदि कोर्सस करवाएं जाते हो।

3. अच्छी एकेडमी जॉइन करें

प्रोफेशनल परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो उसके लिए अच्छी एकेडमी का चुनाव करें, जहां से कोर्स करके आप अपने करियर में चार चांद लगा पाएं। यदि आप सहीं  एकेडमी को चुनते है, तो  आप कोर्स को बारिकी से सीख पाते है, जिससे आगे चलकर करियर में जॉब्स की कमी नहीं देखने को मिलती है।

चलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स की एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप यह कोर्स आराम से कर सकते है।

परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट क्या होता है? । What is Permanent Makeup Treatment ?

India's top 5 Permanent makeup course

4. प्रोपर ट्रेनिंग करें 

कोर्स पूरा होने के बाद आपको ट्रैनी के रूप में ट्रेनिंग लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी नॉलेज और बढ़ेंगी। साथ-के-साथ आपके डाउट्स भी क्लियर होते जाएंगे। और आर्टिस्ट के रूप में आपका काम करने के तरीके में भी बदलाव आएंगे, जो कि आपके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है। कोर्स के दौरान जब स्टूडेंट्स प्रेक्टिस करते है, तब वह सीखते है। वहीं, ट्रेनिंग के दौरान को लाइव क्लाइंट का मेकअप करते है। ऐसे में आपके काम करने के तीरके में कई अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते है।

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।। Career Opportunities For a Professional Makeup Artist

5. एक्सपीरियंस के लिए अच्छे स्टूडियों में इंटर्नशीप या जॉब करें

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट के रूप जॉब, फ्रीलांसर या खुद का स्टूडियों खोलना चाहते है, तो सभी चीज़ के लिए आपके पास एक्सपीरियंस जरूर होना चाहिए। इसलिए आपको किसी भी अच्छे मेकअप स्टूडियों से इंटर्नशीप जरूर करनी चाहिए। इंटर्नशीप के दौरान आप अपने सीनियर के साथ काम करके काफी कुछ सीख सकते है। जितना ज्यादा एक्सपीरियंस रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके करियर के अच्छा रहेगा।

परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy

6. ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें

किसी भी चीज़ में परफेक्शन लाना है, तो आपको उसके लिए प्रेक्टिस करनी होगी। जितनी ज्यादा प्रेक्टिस करेंगे, उतना ही काम आप सीखेंगे। इसलिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, तो आप अपनी प्रेक्टिस बिलुकल भी स्किप न करें। रोजाना प्रेक्टिस करें, जिससे आपका हाथ साफ हो। और आप क्लाइंट पर परमानेंट मेकअप करने से घबराएं नहीं।

यदि आप परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में जल्दी-से-जल्दी विजिट करें। और अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन कराएं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *