(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।। Career Opportunities For a Professional Makeup Artist

career opportunities for a professional makeup artist

क्या आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं? अगर आपको दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है। मेकअप आर्टिस्ट बनना आपका सपना है, तो आपको मेकअप कला का अच्छी तरह से ज्ञान होना चाहिए। मेकअप आर्टिस्ट में इतना हुनुर होता है कि वह अपनी कौशल और कला के जरिए से किसी भी व्यक्ति को नया लुक दे सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट का काम बहुत ही क्रिएटिव और कल्पनापूर्ण होता है। अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाने की चाहत हैं, तो इस पोस्ट में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर के बारे में जानेंगे।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
X

मेकअप आर्टिस्ट लिए रोजगार के अवसर

मेकअप उद्योग एक आकर्षक उद्योग है और मेकअप आर्टिस्ट के लिए इस क्षेत्र में कई रोमांचक अवसर हैं। ब्यूटी उद्योग इंडस्ट्री में आई तेजी के चलते प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आपके पास रोजगार के कई अवसर मिल जाते है। चलिए जानते है प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप कहां-कहां काम कर सकते है:-

1- फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट बन गए है और जॉब नहीं करना चाहते है, तो परेशान ना हो आप फ्रीलांसर के तौर पर भी अपने करियर में ऊंचाई पा सकते है। आजकल लोग किसी स्वतंत्र होकर काम करना चाह रहे है और इसमें टाइम भी कम देना होता है। एक स्वतंत्र मेकअप आर्टिस्ट के रूप में, आप एक स्वतंत्र व्यवसाय के स्वामी होंगे और फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कलाकार के रूप में आप क्या हासिल कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। आप एक फ्रीलांसर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कई क्षेत्रों में और कई क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं। शादी, पार्टी, त्यौहार हर रोज कोई-न-कोई उत्सव हो ही रहा होता है। ऐसे में आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के तौर में काफी कमा सकते है।

2- ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

अगर आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए ब्राइडल्स एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश में रहती है। साथ ही आप ब्राइडल के अलावा शादी में आए कई और लोगों का मेकअप कर सकते है। इसलिए यह फील्ड मेकअप आर्टिस्ट के लिए अच्छा साबित हो सकता है। भारत शादी के सीजन में कई शादियां होती है। अगर आप साल में 50-60 ब्राइडल का भी मेकअप कर देते है, तो आपकी कमाई लाखों में पहुंच जाएगी।

3- स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट

स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट की भी मार्केट में काफी मांग है। कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टेज और थिएटर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। इसमें अभिनेता, मॉडल्स को उनके नाट्य के पात्रों के अनुसार मेकअप करना होता है। यह वर्क चुनौतिपूर्ण के साथ-साथ इंटरेस्टिंग भी होता है। एक स्टेज मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको ऐसे स्टनिंग मेकअप लुक्स बनाने होंगे जो दर्शकों को पसंद आएं। जैसे- रामलीला के पत्र आदि। पूरे देश में कोई-न-कोई नाट्य कार्यक्रम होती ही रहता है। ऐसे में आपकी कमाई काफी हो सकती है। एक कार्यक्रम से आप लगभग 70-80 हजार तक कमा सकते है।

4- सैलून एंड स्पा मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप स्पा में भी काम कर सकते हैं। आपकी शुरुआती सैलरी 20-30 हजार रहेगी और फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। कुछ ही सालों में आपकी सैलरी लाखों में पहुंच जाएगी।

5- प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट

प्रिंट मेकअप आर्टिस्ट कैटलॉग कंपनियों, पत्रिकाओं, फैशन शो आदि में फोटोग्राफरों और मॉडलों के साथ मिलकर काम करते हैं। इसमें मेकअप आर्टिस्ट को ब्रांड्स के साथ काम करना रहता है और मॉडल्स को उस हिसाब से तैयार करना होता है कि उनका लुक कैमरे पर निखकर आए। यह एक आकर्षक करियर है और आपको इस क्षेत्र में नौकरी और फ्रीलांसर दोनों के ही बहुत सारे अवसर मिलेंगे। इसमें आपकी कमाई काफी अच्छी हो सकती है।

6- ब्यूटी ब्लॉगर और व्लॉगर

आप में लिखने और मेकअप करने दोनों का हुनर है, तो आप मेकअप की शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल सकते है और इसे अपनी कमाई का जरिए बना सकते है। साथ ही आप ब्यूटी प्रोडेक्ट्स या फिर ब्यूटी के बारे में लिखकर ब्यूटी ब्लॉगर्स के रूप में अपनी पहचान बना सकते है। ऐसा करने से एक दिन आप सोशल मीडिया स्टार भी बन सकते है।

परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy

7- मेकअप एजुकेटर

मेकअप आर्टिस्ट के बाद आप मेकअप ट्रेनर के रूप में अपना करियर बना सकते है। आप किसी अच्छी मेकअप एकेडमी से मेकअप ट्रेनर के रूप में जॉब करके मेकअप आर्टिस्ट्री क्लास ले सकते हैं। इसमें भी आपकी सैलरी काफी अच्छी होती है।

8- सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप बॉलीवुड में किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। मगर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्किल्स के साथ-साथ आपको बेहतरीन नेटवर्किंग स्किल्स की भी जरूरत होती है। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने लिए आपको मेकअप क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी। आप किसी भी सेलिब्रिटी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बनते है, तो आपकी सैलरी और करियर दोनों में ही चार चांद लग जाएगे।

9- टेलीविजन शो, सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप टेलीविजन शो, शॉर्ट वीडियो, सीरीज, मूवीज आदि में भी वर्क कर सकते है। इसमें आपको सेलिब्रिटी का मेकअप उनके एक्ट और प्रोडूसर के अनुसार करना होता है। इस क्षेत्र में आपकी कमाई और नाम दोनों की ऊंचाई तक जाता है।

कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

10- बिजनैस में करियर

मेकअप आर्टिस्ट के बाद खुद का ब्यूटी सैलून खोल सकते है। इसमें आप शुरुआत में 4-5 लाख प्रति माह कमा सकते है और जैसे-जैसे आपके सैलून को टाइम होता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी। हो सकता है आपकी कमाई 10-12 लाख प्रति माह हो जाए।

11- एयरलाइन इंडस्ट्री

एयरलाइन हाई सैलेरी वाली नौकरियां देता है। इसमें मेकअप आर्टिस्ट की भी जरूरत होती है। एयरलाइन्स में एयर-होस्टेस का मेकअप करने के लिए ही मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया जाता है। यहां मेकअप आर्टिस्ट को प्रति माह वेतन के रूप में काफी अच्छी खासी रकम मिलती है।

12- न्यूज चैनल

मीडिया उद्योग में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम सकते है। यहां आपको एंकर्स को प्रोफेशनल्स की तरह मेकअप करना होता है, जिससे वह कैमरे को फेस करें, तो उनका रूप निखरकर आए। न्यूज चैनल्स मेकअप आर्टिस्ट को काफी हाई सैलरी पर नौकरी देते है।

13- मेरीबिंदिया ब्राइडल टीम को जॉइन करें

मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप मेरीबिंदिया ब्राइडल टीम को जॉइन कर सकते है। यहां पर ब्राइडल, इंगेजमेंट आदि मेकअप के लिए काफी बुकिंग मिलती है। अगर आप मेरीबिंदिया टीम से जुड़े होते है, तो यह बुकिंग आपको मिल सकती है। इससे आप शुरुआत में महीने का 20-30 हजार रुपए कमा सकते है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

14- इंटरनेशल एक्सपोजर&प्लेसमेंट्स

एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे है, तो कई एकेडमियां जो कि CIDESCO और VTCT जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रमाणपत्र देती है। आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करके विदेश में जाकर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमा सकते है। विदेश में आपकी शुरुआती सैलरी 60-70 हजार प्रति माह होगी। बाद आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।

यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में और वह अपने करियर में कहां-कहां काम कर सकता है इस बारे में जाना, चलिए अब हम इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बाताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है…

इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

1- Meribindiya International Academy

2- Anurag Makeup Manta Mumbai

3- Pearl Academy Delhi

4- SMA International Makeup Academy Delhi

5- Fat Mu Pro Makeup school

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2- अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी, मुंबई

अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी देश में टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स कर सकते है। इन कोर्सेस को करने के लिए आपको अनुराग जी के गुरुकुल में ही स्टे करना होगा। मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय और लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए फीस लगती है। यहां से कोर्स करने के बाद प्लैसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें..

अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- मुंबई

मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस || Makeover By Manveen Makeup Academy : Course And Fees Details

3- पर्ल एकेडमी , दिल्ली

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

4- एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎9958600827

पता- नई दिल्ली

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How To Become A Professional Makeup Artist?

5- फैट म्यू मेक अप एकेडमी, मुंबई

यहां से मेकअप कोर्स के साथ-साथ हेयर कोर्स भी कर सकते है। यहां आपको कई तरह के मेकअप कोर्स मिल जाएंगे। मेकअप कोर्स में 1 साल का समय लगेगा और इसकी फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने में किसी भी प्रकार भी इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

अगर आप फैट म्यू मेक अप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

हमने यहां टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताया। आप इन पांचों एकेडमी में से किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *