यदि आप माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर चुनना चाहते है। तो निश्चित हो जाएं। आज हम इस आर्टिकल में आपको माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने के लिए आपमें क्या-क्या क्वॉलिटी होनी चाहिए। आप कहां से कोर्स करें आदि सभी टॉपिक्स के बारे में बताएंगे। चलिए सबसे पहले जानते है माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो क्या है?
माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो क्या है?
जिसकी आइब्रो बहुत ज्यादा हल्की और पतली है, ऐसे में उन महिलाओं को थ्रेडिंग करवाने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए बार-बार पार्लर जाना होता है। कई लोगों के पास इतना टाइम नहीं रहता है कि वह बार-बार पार्लर जा सकें। बार-बार आईब्रो करवाने से टाइम और पैसे दोनों की ही बर्बादी होती है।
इसका एकमात्र उपाय माइक्रोब्लैडिंग भी जिससे आपको दर्द भी कम होगा और आपके समय और पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी। बता दें, माइक्रोब्लैडिंग एक प्रकार की तकनीकी है। जिसमे आपकी आइब्रो को स्थायी रूप से शेप दिया जाता है साथ ही आपकी आइब्रो को घना बनाया जाता है। माइक्रोब्लैडिंग उपकरण के जरिए से आप अपनी आइब्रो को मनपसंद शेप और मनचाहा कलर भी दे सकते हैं।
लैक्मे एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – मेकअप कोर्स के लिए तुलना
माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करने के लिए क्या-क्या सिकल्स होनी चाहिए
- क्रिएटिविटी
- रचनात्मक कल्पना
- माइक्रोब्लैडिंग थ्योरी
- माइक्रोब्लैडिंग की पूरी तरह से जानकारी
- माइक्रोब्लैडिंग के दौरान बारिकियों पर ध्यान देना
- बातचीत करने का तरीका
- माइक्रोब्लैडिंग तकनीक और प्रोडेक्ट की पूरी तरह से जानकारी
- ज्यादा प्रेशर में शांत रहने की क्षमता
- बिना डरे अपना काम करना
- टाइम मैनेजमेंट
- क्लाइंट को डील करना
1. क्रिएटिविटी
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने की चाह है, तो आप में क्रिएटिविटी हाई लेवल की होनी चाहिए। एक आर्टिस्ट अपनी क्रिएटिविटी से जान पाता है कि क्लाइंट के फेस पर किस शेप और किस कलर की आईब्रो होनी चाहिए। क्रिएटिविटी के साथ-साथ एक आर्टिस्ट को नई-नई स्टाइल के बारे में भी पता होना चाहिए।
2. रचनात्मक कल्पना
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में आपको क्रिएटिव होने के साथ-साथ कल्पानिक भी होना चाहिए। यदि आपको किसी क्लाइंट की आईब्रो माइक्रोब्लैडिंग उपकरण के जरिए से बनानी है, तो आपको पुरानी स्टाइल से लेकर न्यूनिक स्टाइल की बारिकियों के बारे में भी पता होना चाहिए। इसलिए एक माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट की कल्पानिक भावना तेज और क्रिएटिव होनी चाहिए।
3. माइक्रोब्लैडिंग थ्योरी
प्रोफेशनल माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में आप अपना करियर चुनते है, तो आपको कई मूलभूत सिद्धांतों पर शिक्षित करना रहता है, जो कि आपके हुनुर को आर्टिस्ट के रूप में बदलती है। बता दें, एक प्रोफेशनल माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने के लिए आपको प्रैक्टिस के साथ-साथ माइक्रोब्लैडिंग उपकरण की जानकारी पूरी और सही तरीके से पता होनी चाहिए। साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको क्लाइंट को कैसे डील करना है। यह सारे गुण आपके अंदर एक दम प्रोफेशनल तरीके से आ जाएं, उसके लिए आपको माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स करना ही रहेगा। भारत में कई ऐसी एकेडमियां है, जो कि यह कोर्स करवाती है। कोर्स के साथ-साथ इसमें स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है।
निशा लांबा सैलून से मेकअप कोर्स । Makeup Course From Nisha Lamba Salon
4. माइक्रोब्लैडिंग की पूरी तरह से जानकारी
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनना है और विदेश में जाकर नौकरी करने का ख़्याब देख रहे है, तो आपको किसी अच्छी एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की पूरी जानकारी लेनी होगी। कई एकेडमियां है, जो कि परमानेंट मेकअप कोर्स करवाती है। यहां आप कोर्स कर सकते है। यह क्लासेंस दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे की होती है।
माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को माइक्रोब्लैडिंग उपकरण किस प्रकार से यूज करते है, माइक्रोब्लैडिंग क्या होता, कलर थ्योरी आदि के बारे में बारिकी से समझाते है। कोर्स के बाद आप फ्रीलांसर वर्क, बिजनेस, नौकरी या फिर विदेश में जाकर नौकरी करना है, तो आराम से लेकर सकते है। कोर्स के दौरान ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को क्लाइंट से कैसे बात करनी है, अपना खुद का स्टोर कैसे स्टार्ट करना है आदि की जानकारी देते है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए लखनऊ की बेस्ट एकेडमी । Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course
5. माइक्रोब्लैडिंग के दौरान बारिकियों पर ध्यान देना
माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स को अपनी प्रेक्टिस नहीं छोड़नी है। प्रेक्टिस के दौरान ही आप समझ पाएंगे अपनी छोटी-छोटी बारीक गलतियों पर। यदि आपको इस प्रोफेशन में दुनियाभर में नाम कामना है, तो अपनी अच्छियों के साथ-साथ अपनी कमियों पर भी ध्यान देना होगा और उन्हें सुधारना रहेगा।
6. बातचीत करने का तरीका
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में आपको एक-एक दिन में कई लोगों से मिलना-जुलना लगा ही रहेगा। इसलिए आपका कम्यूनिकेशन लेवल भी शार्प और अच्छा होना चाहिए। बेटर कम्यूनिकेशन और क्रिएटिविटी के मेल से आप अपने करियर को ऊंचाई दे सकता है।
याशिका मेकओवर एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Yashika Makeover Academy: Course & Fees
7. माइक्रोब्लैडिंग तकनीक और प्रोडेक्ट की पूरी तरह से जानकारी
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट को यूज में आने वाले सभी प्रोडेक्ट्स के बारे में जबरदस्त नॉलेज रखनी होती है। माइक्रोब्लैडिंग का सही उपयोग कैसे करना है, कौन-सी स्क्रिन पर इस तरह का प्रोडेक्ट्स यूज करना आदि के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
8. ज्यादा प्रेशर में शांत रहने की क्षमता
परफेक्ट व्यक्ति दुनिया में कोई नहीं होता है। हर व्यक्ति में कोई-न-कोई कमी देखने को मिलती है। ऐसे ही आर्टिस्ट के रूप में पूरे जीवन में आपसे कोई गलती न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। यदि कभी ऐसा हो जाएं कि आप से आईब्रो में कुछ गलती हो जाए तो आप उस समय संयम से काम लें। चाहे क्लाइंट उत्तेजित हो जाए तब भी आप शांत रहे। यदि आप भी उसके साथ-साथ उत्तेजित हो गए तो आपका काम और नाम दोनों खराब हो जाएगा। इसलिए एक आर्टिस्ट के तौर पर संयम के साथ अपना काम करें।
परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy
9. बिना डरे अपना काम करना
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट में यह स्किल होनी बेहद जरूरी है कि वह जब भी अपना काम करें। तब उसे डर नहीं रहना चाहिए कि कहीं उससे गलत ना हो जाए। क्या वह क्लाइंट के अनुसार आईब्रो बना पाएगा या नहीं? याद रखें कि माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट में पेशंस होना बहुत जरूरी है। आर्टिस्ट जब भी अपना काम करें, तो वह एकदम माइंड फ्री होकर और कॉन्फिडेंट होकर अपना काम करें।
10. टाइम मैनेजमेंट
एक प्रोफेशनल माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट अपना टाइम अच्छी तरह से मैनेज करके चलता है। उसको पता रहता है कि वह एक क्लाइंट की आईब्रो कितने समय में कर सकता है। अगर आप फ्रीलांसर आर्टिस्ट है, तो आपको क्लाइंट जो टाइम दिया है। आपको उसी टाइम पर पहुंचना चाहिए। आपको हमेशा अपने काम के लिए पंच्यूअल रहना चाहिए।
11. क्लाइंट को डील करना
एक प्रोफेशनल माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट में यह क्वॉलिटी होनी चाहिए कि वह अपने क्लाइंट्स को अच्छे से हैडिंल करें। आप जब भी किसी की आईब्रो बनाएं, तो पहले आप क्लाइंट के साथ थोड़ा फ्रेंडली हो जाए। जिससे आप क्लाइंट की डिमांड समझ पाएंगे कि वह किस प्रकार की आईब्रो चाहता है। फिर उसके बाद आपको आईब्रो करानी चाहिए। साथ ही क्लाइंट से हमेशा खुशनुमा तरीके से ही बातचीत करनी चाहिए। क्योंकि आपके काम के साथ-साथ आपका उनके साथ कैसा व्यवहार है यह भी क्लाइंट के लिए मेटर करता है।
अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करके अपना करियर बनना चाहते हैं तो नीचे कुछ ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की गई है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी : –
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
रेणुका कृष्णा एकेडमी :-
यह एकेडमी भी माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी इंडिया में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट :-
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद में कुछ बच्चों को प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां एक बेचे में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।