मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का न्यूट्रशियन कोर्स और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का न्यूट्रशियन कोर्ससे क्या अच्छा है? । What is better than the Nutrition course at Meribindiya International Academy and the Nutrition course at VLCC Institute?

न्यूट्रीशियन कोर्स करके आजकल युवा घर बैठे भी लाखों की अर्निंग कर रहे हैं। दोस्तों न्यूट्रीशियन आजकल के दौर में करने वाला सबसे ज्यादा बेस्ट कोर्सेस में से एक है। आज हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रीशियन कोर्सेस के बारे में बताएंगे, जहां से आप आसानी से कोर्स कर सकते है। 

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी। यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

दोनों एकेडमी का न्यूट्रीशियन कोर्स

वीएलसीसी एकेडमी का न्यूट्रीशियन  कोर्स

इस कोर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है। 

बेसिक कोर्स

  • सार्टिफिकेट इन चाइड केयर न्यूट्रीशियन

यह कोर्स सार्टिफिकेट कोर्स होता है। इसमें फुड, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन्स इन फुड, बेसल मेटाबोलिक रेट, एनर्जी बेलेंस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है।

  • सार्टिफिकेट इन न्यूट्रीशियन&डाइड्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फूड, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन इन फुड, प्रोटीन्स, वॉटर, विटामिन्स, एनर्जी बेलेस, फुड एंड फुड ग्रुप्स, मील प्लेनिंग, फंडामेंटल्स ऑफ मील प्लेनिंग, टाइफाइड, डायरिया, फुड एलर्जी, मधुमेह आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन भी 6 महीने की होती है।

एडवांस लेवल कोर्स

  • होलीस्टिक साइंस इन हेल्थ, न्यूट्रीशियन एंड डायट्रिक्स

यह एडवांस लेवल कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की होती है। जिसमें से 480 घंटे थ्योरी की क्लास होगी और 432 घंटे प्रेक्टिकल क्लास होगी। इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होंगे, जो कि 6-6 महीने के होंगे। बता दें, इस कोर्स में स्टूडेंट्स को इंट्रोडेक्शन टू न्यूट्रीशियन, स्कोप ऑफ न्यूट्रीशियन, बैलेस डाइड, विटामिन, ऑयल्स, मिल्क, फिश, मीट, एग, सेल्स, ऑर्गेन्स, फंडामेंटल्स ऑफ मिल प्लेनिंग, चाइड हुड, लिवर डिसऑडर, डाइड ऑफ हेल्दी स्किन, हेयर एंड नेल्स, वेट मेनेजमेंट, न्यूट्रीशियन एंड कैंसर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  • प्रोफेशनल कोर्स इन वैट मेनेजमेंट& स्लिमिंग थेरेपिस

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में द एनर्जी न्यूट्रीशियन, सॉफ्ट सिल्क, एनर्जी मेटाबॉलिज़म, वैट मेनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  • द साइंस इन क्लीनिक न्यूट्रीशियन  

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को न्यूट्रीशियन, डाइड्स एंड फुड के बारे में जानकारी, फुड्स, न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, न्यूट्रीशियन्स इन फुड, बेसल मेटाबॉलिक रेट, एनर्जी बैलेस, फुड्स&फुड ग्रुप्स, मिल प्लानिंग, कुकिंग, क्लीनिक न्यूट्रीशियन, फुड्स न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ, मेटाबोलिक डिसऑडर्स आदि के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने की होती है।

  • द साइंस इन स्पोर्ट्स& फिट्स न्यूट्रीशियन

इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 मंथ की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को न्यूट्रीशियन एंड फुड, न्यूट्रीशियन इन फुड, एनर्जी बैलेस, मील प्लेनिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का न्यूट्रीशियन कोर्स

इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।

  • Makeup Course
  • Hair Course
  • Nails Course
  • Skin Course
  • Eyelash Extension Course
  • Hair Extension Course
  • Microblading course

 ये एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

वीएलसीसी एकेडमी का प्लेसमेंट

वीएलसीसी एकेडमी से न्यूट्रीशियन कोर्स करने के बाद किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। वहीं, प्लेसमेंट की बात करें, तो 20 से 30 प्रतिशत स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है, बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से स्किन कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर कोर्स वीएलसीसी एकेडमी के न्यूट्रीशियन कोर्स से अच्छा क्यों है?

  1. मेरीबिंदिया एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ देश के कई राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ज्यादा ब्रांच ऑपन करने की वजह अपनी 2 ही ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत अच्छी मेनटेन कर रखी है। वहीं, वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच देशभर में कई सारी है, जिससे इनकी ट्रेनिंग क्वॉलिटी मेनटेन नहीं रहती है।
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की परमानेंट मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा आदि कोर्सेस प्रमुख हैं।
  3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।

WEB: What is International Beauty Parlor Course and the Best Academy that Provides International Beauty Parlor Courses in Delhi-NCR

  1. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, जिससे वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं। वहीं, लेक्मे एकेडमी के एक बैच में कम से कम 40 से 50 स्टूडेंट्स को एक-साथ ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाती है, जिससे ट्रेनर्स सभी बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है और स्टूडेंट्स कोर्स को अच्छे से बिल्कुल भी नहीं सीख पाते हैं।
  2. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
  3. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
  4. इस एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
  5. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
  6. यह एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की ब्रांच

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2  ब्रांच है, एक नोएडा और दूसरी दिल्ली में स्थित है।

  1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

अगर आप न्यूट्रीशियन कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में या फिर वीएलसीसी एकेडमी में वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *