क्या आप न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं? फिट रहने और लोगों को फिट रखने में अगर आपको मजा आता है, तो यह कोर्स आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस कोर्स को करके आप प्रोफेशनल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बन सकते है।
इस कोर्स के लिए आज हम आपको इंटरनेशनल लेवल की एक ऐसी एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से कोर्स करने के बाद आप कभी-कभी खाली नहीं बैठेंगे। इस एकेडमी का नाम है ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी है। तो आइए इस लेख में ओरेन एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स के बारे में, इस कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन, प्लेसमेंट आदि के बारे में बताएंगे।
न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स
न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स में स्टूडेंट्स को पोषण, खाद्य विज्ञान और डायटेटिक्स से रिलेटेड बीमारियों में मरीज को क्या खाना चाहिए इस बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। मार्केट में न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की डिमांड 50-60% है। इस कोर्स के बाद आप कई जगह अपना करियर बन सकते है।
लेक्मे एकेडमी में एडमिशन कैसे लें? । How to get admission in Lakme Academy? In Hindi
जैसे- रजिस्टर्ड नर्स, रिहैब काउंसलर्स, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट, केयर फैसलिटीज, कॉरपोरेशन, फूड मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज, कम्युनिटी एंड पब्लिक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, स्वास्थ्य संगठनों, गवर्मेंट एजेंसियों और नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन में भी काम कर सकते हैं। यहां हमने न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स
इस एकेडमी से आप न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है।
1. डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स
यह कोर्स ड्यूरेशन 14 मंथ की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को मधुमेह, थाइराइड, पीसीओडी, हाईपरटेंशन आदि बीमारियों में क्या-क्या खाना चाहिए, मोडिफाइड फुड्स, ओर्गेनिक फुड्स, बायो- फोरटिफिकेशन, स्पेस फुड, फक्शनल फुड्स आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
2. सार्टिफिकेट कोर्स इन मॉर्डन एंड आयुर्वेदिक मेथड ऑफ वेट मेनेजमेंट
यह कोर्स में स्टूडेंट्स को Obesity-causes and consequences, assessment of obesity, Dietary management of obesity, Meal planning-basic concept and implementation in obesity, Drug and surgeries in obesity, Fad diets – Blood group diet, Atkins diet and GM-diet for weight loss, Underweight and its management, Ayurveda concept of weight management आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
3. सार्टिफिकेट कोर्स इन फेमली एंड चाइड केयर
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को Introduction to nutrition and dietetics, Fundamentals of meal planning, Nutrition during adulthood, pregnancy, lactation, infancy and childhood, Common nutritional deficiencies in children, Current nutritional program for mother and child health in India, RDA table for various age groups, List of foods sources for various nutrients आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 6 महीने का होता है।
4. सार्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स & फिटनेस कोर्स
यह कोर्स 6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Introduction to Nutrition and Dietetics, Vitamins for Athletes, Minerals for Athletes, Body composition and analysis, Fitness and performance –Nutritional Approach, Metabolic and Botanical Ergogenic Supplements, Foods for effective muscle gain and fat loss, Special concerns for Athletes आदि के बारे में सीखाया जाता है।
5. सार्टिफिकेट कोर्स इन क्लीनिक न्यूट्रिशन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सामान्य आहार का चिकित्सीय संशोधन, कार्डियोवैस्कुलर, रीनल और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों में पोषण, बुखार&कैंसर में न्यूट्रिशन आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है।
6. सार्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
इसमें एनाटॉमी और फिजियोलॉजी-पाचन तंत्र, पोषक तत्व-संतुलित आहार, न्यूट्रिशन देखभाल प्रक्रिया, कई तरह के फुड का चयन बजट पाक कला आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 6 महीने का समय लगता है।
7. सार्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी ऑफ स्किन, हेयर एंड नेल्स, न्यूट्रिशन साइंस, फुड पेरामिड, स्किन डिसिस एंड डिसऑर्डर्स, न्यूट्रीशियन ऑफ हेल्दी स्किन, हेयर एंड नेल्स, आयुर्वेदिक फुड्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 17,700 है। यह कोर्स 15 दिन का होता है।
कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से यह कोर्स करना है, तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन से लेकर 14 मंथ तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की हो सकती है।
न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट
यदि आप इस एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करते हैं, तो न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है।
और बात रही इंटर्नशीप की, तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…
एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कैसा है?
यहां न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स अच्छा है, मगर यह कोर्स इतना अच्छा नहीं है, जितना यहां का ब्यूटीशियन कोर्स अच्छा है। ऐसे में यदि आप कोर्स यहां से करते हैं, तो इंटर्नशीप ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करती है। वहीं, प्लेसमेंट्स की 50% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। यदि आप यहां से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करते हैं, तो एक बार ट्रेनर से डेमो जरूर लें ले।
यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको भारत की टॉप 5 न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स बन सकते है।
न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की जरूरत आज के समय में हर किसी को है। ऐसे में स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।नीचे हमने इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की है,जहां से स्टूडेंट न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वीएलसीसी एकेडमी :-
वीएलसीसी एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के काफी फेमस एकेडमी है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करते हैं। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ओरेन एकेडमी : –
ओरेन एकेडमी भी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स की फ़ीस 1 लाख 20 हजार है। इसके साथ ही न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094