क्या आप पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहते है। अपने शहर से ही ब्यूटी पार्लर कोर्स करने का प्लान कर रहे है। अपने शहर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमियों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं? तो आज हम इस आर्टिकल में इसी सब के बारे में बताएंगे कि कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी कौन कौन-सी है?
आप कहां-कहां से ब्यूटीशियन कोर्स करके अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। चलिए उससे पहले यह जानते है कि ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में…
ब्यूटीशियन कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स को आप दूसरे शब्दों में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कह सकते है। बता दें, कॉस्मेटोलॉजी शब्द ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। इसका मतलब होता है सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल होना। यह प्रक्रिया एक प्रकार का विज्ञान ही कहलाता है। लोगों को इस प्रक्रिया से खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।
बता दें, तरह-तरह की ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विसस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप, नेल्स और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है।
चलिए अब यह जानते हैं, कि ब्यूटी पार्लर कोर्स में कौन-कौन से कोर्स कवर होते है।
1. मेकअप कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स के दौरान मेकअप कोर्स की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बताया जाता है।
आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है? | What is taught in the Eyelash Lifting Course?
कोर्स के दौरान कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन इत्यादि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। जिससे आप नॉर्मल पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक करने में परफेक्ट हो जाते है।
2. हेयर कोर्स
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में हेयर कोर्स के बारे में भी बताया जाता है। इसमें भी बेसिक से लेकर एडवांस हेयर कोर्स के बारे में बताया जाता है। जैसे- हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलर, हेयर कटिंग, ब्राइडल हेयर स्टाइल आदि।
3. स्किन कोर्स
इस कोर्स में स्किन कोर्स के बारे में भी बारिकी से जानकारी दी जाती है। जैसे- झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाना, मसाज, फेशियल इत्यादि। बता दें, अन्य भाषा में इस कोर्स को डर्माटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है।
4. नेल कोर्स
कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में सीखाया जाता है।
ब्यूटीशियन कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 5 लाख तक की होती है। वहीं इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद करियर अपॉर्चुनिटी
- ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आप किसी भी पार्लर में जॉब कर सकते है। या फिर आप चाहें तो आप फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है।
- आप खुद का पार्लर खोलना चाहते हैं, तो आप इसमें मेकअप, हेयर, नेल आदि की सर्विंसस दे सकते है।
- ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी भी ब्यूटी एकेडमी में आप कॉस्मेटोलॉजिस्ट की जॉब कर सकते है।
- विदेश में जाकर भी ब्यूटीशियन के रूप में वर्क कर सकते है। उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा।
यहां हमने ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम कोलकाता की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।
कोलकाता की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी
- VLCC Institute
- Lakme Academy
- Orane International School of Beauty
- Christine Valmy International Academy of Beauty
- Keya Seth College Of Beauty
1. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट कोलकाता
देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute कोलकाता की ब्यूटी एकेडमी की लिस्ट में टॉप 1 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
एड्रेस:- Building No 41/2B, Second Floor, Bhawanipur, Near Jai Hind Dhaba, Sarat Bose Road, Kolkata, West Bengal 700020.
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
2. लेक्मे एकेडमी, कोलकाता
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
एड्रेस- Azimganj House, 3rd Floor, 7, Camac Street, Kolkata, West Bengal 700017.
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. ओरेन एकेडमी कोलकाता
आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 3 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
एड्रेस- Second Floor, Kanak Building, Premises No, 41, Jawaharlal Nehru Rd, Opp. Jeevan Deep, Kolkata, West Bengal 700071.
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
4. क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ब्यूटी कोलकाता
आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है, तो कोलकाता में यह क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ब्यूटी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप कोर्स करते हैं, तो किसी ड्यूरेशन 1 महीने से लेकर 2 साल तक की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 5 से 6 लाख तक की होती है। यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप क्रिस्टीन वाल्मी इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
एड्रेस: 9, Syed Amir Ali Avenue, 5Th Floor, Park Circus, Ballygunge, Beniapukur, Kolkata, West Bengal 700017.
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
5. केया सेठ कॉलेज ऑफ ब्यूटी कोलकाता
आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है, तो कोलकाता में यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यहां से आप कोर्स करते हैं, तो किसी ड्यूरेशन 1 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख से लेकर 6 लाख तक है। यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप केया सेठ कॉलेज ऑफ ब्यूटी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
एड्रेस: Address:61, Satish Mukherjee Road, (Behind Kalighat Tram Depot), Kolkata, West Bengal 700026.
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827.
यहां हमने कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से ब्यूटीशियन या ब्यूटी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की ब्यूटीशियन एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का कोर्स सीखाया जाता है और वहां की ब्यूटीशियन एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट ब्यूटीशियन बनाते है। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताते हैं। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।
यहां हमने कोलकाता की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात की। साथ-ही-साथ हमने दिल्ली-एनसीआर की भी बेस्ट ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी दी। यदि आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, तो आज ही ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में वीजिट करें और अपना रजिट्रेशन करवाएं।
ब्यूटी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्टूडेंट अगर एक प्रोफेशनली ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।
इंडिया के टॉप 5 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर ए क्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
एलटीए एकेडमी, मुंबई
एलटीए एकेडमी भी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं कोर्स ड्यूरेशन 1 साल का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
Pathare Building, Gokhale Road, Naupada, Thane West, near Kalrashukla Classes, Mumbai, Maharashtra 400602, India
WEB:- www.ltaschoolofbeauty.com
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094