एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग ही नहीं, बल्कि आम लोग भी मेकअप आर्टिस्ट से अपना मेकअप करवाने में रूचि रखते हैं। ऐसे में दिन-पर-दिन मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की भी जरूरत नहीं रहती है। अगर आपने 12 वीं पास की है और अंग्रेजी अच्छी है, तो आप अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में जमा सकते है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे एप्लाई करके आप अपना करियर और भी बेहतरीन बना सकते है।
सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए टिप्स
- कोर्स के लिए किसी अच्छी एकेडमी का चुनाव करें।
- ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
- अपने अच्छे मेकअप और बुरे मेकअप को परखे।
- अपना व्यवहार अच्छा रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से व्यवहार बनाएं।
- पुराने से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड को सीखने की ज्ञिज्ञासा रखें।
- अपने सीक्रेंट्स हर किसी को ना बताएं।
- अपने काम का सम्मान करें।
- क्लाइंट के लिए टाइम के पाबंद रहे।
- क्लाइंट हैडलिंग
- अपने काम में सीमाएं बनाकर रखें।
1. कोर्स के लिए किसी अच्छी एकेडमी का चुनाव करें
मेकअप करने की कला को और परफेक्ट करना चाहते है, तो सबसे पहले किसी अच्छी मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेकर मेकअप कोर्स करें। भारत में कई ऐसी ब्यूटी संस्थान है, जो कि मेकअप आर्टिस्ट के प्रोफेशनल कोर्सेस करवाती है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है।
किसी भी अच्छी एकेडमी से मेकअप कोर्स करने से बाद आप एक प्रोफेशनल्स की तरह काम कर पाते है। और आगे जॉब्स, फ्रीलांसर वर्क या फिर खुद का पार्लर खोलने में यह नॉलेज काफी काम आती है।
चलिए अब हम बात करते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी की।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Parul Garg Makeup Academy, Gurgaon
- Meenakshi Dutt Makeup Academy, Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट में आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके अपना करियर और फ्यूचर ब्राइड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप एडवांस मेकअप कोर्स कर सकते है। इनके एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट्स को क्लासेस दी जाती है। बता दें, इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का लगता है और 1 लाख 80 हजार रुपए तक का खर्च आएगा। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/
3. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, दिल्ली
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नबंर पर आती है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। इनके एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है।
अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
यहां दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे बात की है। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।
2. ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें
यदि आप किसी भी पेशे में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं, तो उसमें अभ्यास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेकअप आर्टिस्ट बनकर दुनियाभर में नाम कमाना है, तो यह कोई आसान काम नहीं है। एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट वह होता है, जो कि अपने वर्क का अभ्यास करता है। आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही आपके हाथों में सफाई आएगी। क्योंकि आप बार-बार अलग-अलग त्वचा, अलग-अलग चेहरे के प्रकार, कई विभिन्न प्रोडेक्ट के साथ अभ्यास करेंगे। ऐसे करने से आपका प्रोफेशन अपके करियर को बढ़ावा दे सकते है।
3. अपने अच्छे मेकअप और बुरे मेकअप को परखे
अगर आप इस क्षेत्र में सबसे आगे निकलना चाहते है, तो आप खुद की अच्छाईयों के साथ-साथ खुद की कमियों को भी परखना शुरू करें। और अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करें। ऐसा करने से आप खुद के हुनुर को और अच्छे से समझाएंगे। साथ ही एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो अलग-अलग लोगों के बारे में सीखना, तलाशना और अभ्यान करना शुरू करें।
4. अपना व्यवहार अच्छा रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से व्यवहार बनाएं
मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है। तो सबसे पहले आपको अपना व्यवहार सबके साथ अच्छा बनाकर रखना होगा। साथ के साथ अपने नेटवर्क भी बढ़ाने होंगे। उसके लिए आप सोशल मीडिया साइट का उपयोग कर सकते है। विशेष रूप में आप Instagram, Facebook और YouTube आदि जैसी साइट्स का उपयोग कर सकते हैं।
5. पुराने से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड को सीखने की ज्ञिज्ञासा रखें
मेकअप एक ऐसी कला है कि आप किसी भी प्रकार के मेकअप को क्लाइंट के चेहरे पर प्रदर्शित कर सकते है। जमाना बदलता है… और जमाने के साथ-साथ हमारा पहनावा, मेकअप भी चेज होता है। ऐसे में आपको भी लेटेस्ट ट्रेंड के मेकअप के बारे में पता होना चाहिए।
ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ और सिर्फ लेटस्ट ट्रेंड के मेकअप से अवगत रहे। एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट के तौर के पर आपको पुराने टाइम के मेकअप में भी हाथ सेट होना चाहिए। अपने क्लाइंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको हर टाइप का मेकअप आना चाहिए।
6. अपने सीक्रेंट्स हर किसी को ना बताएं
क्या आपने कभी सोचा है कि प्रोडेक्स सेम रहते है, लेकिन फिर भी सबके मेकअप का रिजल्ट अलग-अलग देखने को मिलता है। जिस प्रकार जब कई लोग एक जैसा खाना एक ही सामग्री से बनाते है तब भी सबके खाने का स्वाद अलग-अलग होता है। उसी प्रकार मेकअप में भी एक जैसा प्रोडेक्ट भले ही इस्तेमाल क्यों न किया हो लेकिन सबकी अपनी-अपनी ट्रिक्स होती है।
एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का अपना अलग रहस्य होता है, जिसे वह कभी-भी किसी के साथ साझा नहीं करता है। मेकअप आर्टिस्ट अपने रहस्यों से भी फेमस आर्टिस्ट बनकर दुनियाभर में राज करते है।
7. अपने काम का सम्मान करें
आपका काम चाहे कुछ भी हो आपको हमेशा अपने काम का सम्मान करना चाहिए। एक आर्टिस्ट के रूप में आपको अपने काम से हमेशा प्यार और उसक सम्मान करना चाहिए। अपने काम की तुलना किसी और प्रोफेशन से नहीं करनी चाहिए।
प्रोफेशन चाहे कोई भी हो हर प्रोफेशन में फायदे और नुकसान लगे ही रहते है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको अपने काम और अपने हर ग्राहक का सम्मान करना चाहिए। ग्राहकों से हमेशा अच्छी तरह से ही बातचीत करनी चाहिए। कभी-भी खुद को डिमोटिवेट नहीं करना चाहिए बल्कि हर रोज खुद में बेहतर बदलाव लाना चाहिए।
8. क्लाइंट के लिए टाइम के पाबंद रहे
अभी हमने बात की थी कि अपने काम का हमेशा सम्मान करें। इसी के साथ आपको क्लाइंट के लिए टाइम का पाबंद हमेशा रहना चाहिए। क्लाइंट ने आपको जो भी टाइम दिया है। आप उसी टाइम पर अपने क्लाइंट के लिए एविलेवल रहे। ऐसा करने से आपकी इमेंज़ मार्केट में अच्छी रहेगी।
9. क्लाइंट हैडलिंग
सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्लाइंट हैडलिंग भी आना चाहिए। यदि आप किसी क्लाइंट का मेकअप कर रहे है, तो आप क्लाइंट के आते ही मेकअप स्टार्ट ना करने लगे। सबसे पहले आप क्लाइंट की जरूरतों के बारे में जाने कि वह कैसा मेकअप चाहता है, वह आई मेकअप डार्क चाहता है या फिर हल्का, उसको लिप मेकअप कैसा रखना है इत्यादि चीज़ों को पहले जान लें। और फिर क्लाइंट की इच्छानुसार ही उनका मेकअप करें।
10. अपने काम में सीमाएं बनाकर रखें
अपने काम की सीमाएं बनाकर जरूर रखें। स्टार्टिंग के समय आर्टिस्ट फ्रीलांसर वर्क हो या फिर स्टूडियों में क्लाइंट की डील हो ज्यादा से ज्यादा ले लेते है। ज्यादा काम लेना आपके करियर के घातक साबित हो सकता है। आप बुकिंग उतनी ही लें, जितना आप से काम हो सके। ओवरलोड बुकिंग ले लेने से आप थक भी जाएंगे। जाहिर है थकने के बाद आपसे आपका काम भी परफेक्ट नहीं होगा। ऐसा करने से आपके क्लाइंट भी आपसे नखुश हो सकते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए अपने टाइम के अनुसार ही बुकिंग लें।