क्या आप विदेश में रहकर जॉब करना चाहते है? और विदेश में ही सेटल होना चाहते है, तो दोस्तों यह आपके करियर के लिए तो बहुत ही अच्छी बात है। मगर आप सोच रहे हैं, कि आप हेयर ड्रेसर बनकर विदेश में जॉब करना चाह रहे है? तो आज हम आपको हेयर ड्रेसर के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि आप हेयर ड्रेसर बनने के लिए आप कौन-सा कोर्स कर सकते है, जिससे अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
हेयर ड्रेसर बनने के लिए करें यह कोर्स
नीचे दिए गए कोर्सेस आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से कर सकते है और अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। यह कोर्सेस बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के होते है और आप इनमें सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।
- बेसिक हेयर स्टाइलिंग कोर्स
- एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स
- प्रोफेशनल डिप्लोमा इन हेयर टेक्नोलॉजी कोर्स
- एडवांस डिप्लोमा इन हेयर टेक्नोलॉजी कोर्स
- बिगर्नस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
- मैन हेयर ड्रेसिंग
- हेयर स्टाइलिंग कोर्स
- सार्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी कोर्स
- एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी कोर्स
- बार्बिंग कोर्स
- हेयर कलर टेक्निक्स कोर्स
- हेयर स्पेशलिस्ट केमिकल कोर्स
- प्रो बारबर कोर्स
- हेयर क्रिएटिव केमिकल कोर्स
- हेयर फाउंडेशन कोर्स
- हेयर क्रेश कोर्स
- हेयर कॉमप्रीहेनशिव कोर्स
- हेयर इनटेनसिव कोर्स
हेयर कोर्सेस के दौरान क्या-क्या सीखाया जाता है?
आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से यह कोर्सेस कर सकते है। इन कोर्सेस के बारे में स्टूडेंट्स को ट्रेनर्स काफी अच्छे से समझाते है। हेयर कोर्सेस के बारे में स्टूडेंट्स को हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर ड्रेसिंग, हेयर केयर, हेयर स्टाइलिंग, हेयर स्पा, मसाज, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर टेक्नोलॉजी, हेयर साइंस, टेक्सचर, क्लासिक कट, एडवांस हेयर कट, एडवांस हेयर कलर, मैन हेयर कट, लॉंग हेयर स्टाइलिंग, स्कल्प मसाज, पर्सनेलिटी डिजाइनिंग, बारबरिंग इक्यूपमेंट केयर, केराटिन ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
इतना ही नहीं दोस्तों सार्टिफिकेट कोर्स हो या फिर डिप्लोमा कोर्स कोर्सेस करने के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। वहीं, इंटरनेशनल कोर्सेस भी होते है, जिनका सार्टिफिकेट भी एकेडमी की ओर से प्रोवाइड करवाया जाता है।
हेयर कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
वैसे तो हर एकेडमी की फीस एंड ड्यूरेशन तो अलग-अलग होती है। मगर बता दें, कि हेयर कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से 4 लाख रुपए होती है और हेयर कोर्स की ड्यूरेशन 10 दिन से लेकर 4 महीने तक की होती है।
हेयर ड्रेसर बनने के बाद करियर ऑपर्च्युनिटी
हेयर ड्रेसर का करियर इतना अच्छा करियर विकल्प है कि हेयर कोर्स को करने के बाद आप कभी-भी कहीं भी खाली नहीं बैठ सकेंगे। तो आज हम आपको बताएंगे कि हेयर ड्रेसर के बाद आप विदेश में रहकर अपने करियर में कैसे आगे बढ़ सकते हैं।
1. फ्रीलांसर
हेयर ड्रेसर कोर्स करने के बाद आप विदेश में हेयर ड्रेसर के रूप में वर्क सकते है। मगर इसके लिए विदेश में भी आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए। आप हेयर स्टाइल, हेयर कटिंग, हेयर कलर आदि फ्रीलांस वर्क करके एक-एक क्लाइंट से 10 से 20 हजार आराम से अर्न कर सकते है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 5 से 6 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 60 से 90 हजार तक आराम से कमा सकते है।
2. जॉब
विदेश में आप हेयर ड्रेसर के रूप में किसी भी सैलून जॉब भी कर सकते है। यह आप पर पूरी तरह से डिपेंड करताी है कि आप जॉब फुल टाइम करना चाहते है या फिर पार्ट टाइम करना चाहते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी लगभग 1 लाख प्रति माह होगी फिर जैसे-जैसे आपका एक्सीपीरिंयस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
3. बिजनेस
यदि आप विदेश में जाकर खुदा का सैलून ऑपन करना चाहते है, तो दोस्तों इसके लिए विदेश में आपकी अच्छी जान पहचान होनी चाहिए, जिससे आपको बिजनेस स्टार्ट करने में हेल्प मिले। जैसे कि सैलून कहां ऑपन करना है उसके लिए अच्छा एरिया, बजट आदि में आपको मदद सकें। विदेश में अगर आप बिजनेस कर रहे है तो शुरुआती दिनों में आपको ज्यादा-से-ज्यादा 20 से 25 लाख का निवेश करना होगा। उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 90 हजार से लेकर 1 लाख तक अर्न कर सकते है।
तो दोस्तों यहां हमने हेयर ड्रेसर के बारे में बात की। साथ ही हमने बात की विदेश में जाकर आप हेयर ड्रेसर की जॉब कैसे कर सकते है और जॉब के अलावा और भी क्या-क्या कर सकते है। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से कोर्स करके आप विदेश में जॉब पा सकते है।
इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
लोरियल एकेडमी
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ADD- J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)
यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।
Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad) add
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ADD- Shop No 302/303, Floor No 3, Kamla Executive, Andheri East, Mumbai – 400059 (Near JV Nagar Metro Station)