आपका सैलून कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन आपकी सफलता के लिए ग्राहकों को अपने सैलून के बारे में बताना बहुत ज़रूरी है। जिसे हम हेयर सैलून मार्केटिंग (Hair Salon Marketing) कहते हैं। अगर लोग आपके सैलून के बारे में जानेगे ही नहीं तो ऐसे में सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है।
तो आइए 11 विभिन्न सैलून मार्केटिंग आईडिया को जानते हैं ताकि आपको अधिक ग्राहक को संग्रह करने में सहायता मिले।
11 सैलून मार्केटिंग आईडिया | 11 Different Salon Marketing Ideas
1] अपने हेयर सैलून का ऑनलाइन माध्यम द्वारा विज्ञापन करें | Advertise your hair salon online :
आज के आधुनिक युग में सारी चीज़ें ऑनलाइन खरीदी और बेचीं जा रही है ऐसे में अधिकतर लोग का किसी भी सैलून या स्पा में जाने से पहले भी ऑनलाइन जांच करना निश्चित है।
केवल मोबाइल फ़ोन के उपयोग करने से आपको नए ग्राहक नहीं मिलेंगे, बल्कि कुछ और आधुनिक विकल्प हैं जो आपको आपके ग्राहक को आकर्षित करने में आपकी मदद करेंगे। इसलिए अगर आप एक सफल हेयर पार्लर या सैलून (Hair Salon Business) चलाना चाहते हैं तो अपने सैलून को इंटरनेट में सूचीबद्ध (listing) करवाए।
आप अपने सैलून की लिस्टिंग गूगल में कर सकते हैं हैं इसके अलावे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर भी अपने हेयर सैलून का विज्ञापन (Hair Salon Advertising) कर सकते हैं।
2] सर्विस में छूट दें | Give discount in service:
आप अपने सैलून की सर्विसेज में छूट देकर अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। जैसे की हेयर कट के साथ ऑयब्रो बनवाना फ्री। या फिर 2 लोगों के hair cutting में कुछ रूपये की छूट के साथ आप विज्ञापन कर सकते हैं।
3] कूपन कार्ड का इस्तेमाल करें | Use Coupon Card:
एक बार जब आपके पास ऐसे ग्राहक आ जाते हैं जो आपकी सेवाओं को पसंद करते हैं, और आप चाहते हैं की ग्राहक आपके सलून में बार – बार आएं तो इसके लिए आप उन्हें कूपन कार्ड दे सकते हैं जिसमे अगली बार सलून में visit करने पर उन्हें फ़ायदा मिले।
उदाहरण के तौर पर यदि एक ही ग्राहक आपके सलून में 4 बार आ चुके हैं तो पांचवी बार उन्हें मुफ्त सर्विस प्रदान करें।
4] सैलून प्रमोशन | Salon Promotion:
- पहली विजिट में ऑफर दें – सभी नए ग्राहकों को उनकी पहली विजिट में विशेष ऑफर प्रदान करें।
- हर महीने की विजिट पर विशेष छूट दें – आप अपने ग्राहक को प्रत्येक माह एक सेवा पर छूट दें। ये आपके उन ग्राहकों को आकर्षित करता है जो हर महीने सैलून जाते हैं।
5] फेसबुक और गूगल विज्ञापनों का उपयोग करें | Use Facebook and Google Ads:
एक सर्वे के मुताबिक़ फेसबुक के सभी यूजर में से 20 प्रतिशत लोगों ने विज्ञापनों के आधार पर खरीदारी की है। ये आँकड़े Google विज्ञापनों के समान हैं। ऐसे में अगर आप Facebook और Google Ads में सैलून का विज्ञापन करते हैं तो ये भी मार्केटिंग पद्धति का एक हिस्सा है जो ग्राहकों को आकर्षित करता है।
6] अपने सैलून में प्रतियोगिता चलाएं | Run contests in your salon:
आप सबसे अधिक रेफ़रल (Referral) प्राप्त करने वाले ग्राहक को एक संपूर्ण Salon Day दे सकते हैं जो उन्हें आकर्षित करता है, और ये मार्केटिंग तकनीक नए ग्राहकों और भी अधिक प्रभावित करता हैं।
7] होलीडे/फेस्टिवल छूट दें | Give Holiday/Festival Discount:
आप किसी स्पेशल इवेंट जैसे मदर्स डे में माताओं(mothers) को कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट दे सकते हैं इसके अलावे क्रिसमस या न्यू ईयर की छूट दे सकते हैं।
शादियों जैसी चीजों को शामिल करना न भूलें। ये इवेंट वास्तव में छुट्टियां नहीं हैं, लेकिन ये एक विशेष अवसर हैं जिनका उपयोग आप अपने ग्राहकों को उनके बड़े दिन पर विशेष महसूस कराने के लिए कर सकते हैं।
8] गिफ्ट कार्ड | Gift Card:
उपहार, गिफ्ट कार्ड नए ग्राहकों को आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है। उदाहरण के तौर पर, आप ग्राहक को प्रत्येक 100 रूपये खरीद के साथ 10 रूपये गिफ्ट कार्ड मुफ्त देकर अपने सैलून के लिए एक आकर्षक स्कीम बना सकते हैं। ऐसे में अच्छी संभावना बनती है कि ग्राहक भी वापस आएंगे।
9] सैलून पार्टी आयोजित करें | Organize a Salon Party:
पार्टियों या अन्य सैलून पार्टी को आयोजित (New Beginnings Hair Salon) करना, एक शानदार तरीका हो सकता है कि आपका सैलून कुछ खास है।
10] बिजनेस कार्ड | Business Card:
आप सैलून (Creations Hair Salon) के विज्ञापन के लिए अपने सैलून का बिज़नेस कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड में आप दिखा सकते हैं की आपके सैलून में वो hair style की सेवा दी जा रही है जो किसी और सैलून में नहीं हो सकता। ये मार्केटिंग निति भी आपके ग्राहक के ध्यान को आकर्षित करता है। अगर आपके पास व्यवसाय कार्ड नहीं है, तो आप एक नए ग्राहक को प्राप्त करने का अवसर खो सकते हैं, इसलिए हर समय अपने सैलून का बिज़नेस कार्ड अपने पास जरूर रखें।
11] ऑनलाइन सर्विस बुकिंग | Online service booking:
आप ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सर्विस बुकिंग (Local Hair Salons) की सुविधा दे सकते हैं। जिससे की लोगों को आपके सैलून से सेवा लेने में सुविधा हो और वे आपके सैलून में बे -झिझक आकर सर्विस ले पायें।
हेयर पार्लर या सैलून स्टार्ट करने के लिए आपको मेकअप कोर्स करना अनिवार्य हो जाता है।
इंडिया में हेयर कोर्स के लिए बहुत सारे अकादमी खुल गए हैं। जहाँ से आप अच्छी ट्रैंनिंग लेकर हेयर एक्सपर्ट बन सकते हो। ये अकादमी आपको सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करती है।
अंतिम विचार
उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने हेयर सैलून के लिए अधिक ग्राहक प्राप्त करने और सफलतापूर्ण सैलून चलाने के लिए सही marketing technique के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
इंडिया की टॉप 4 हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
Zorains Studio Bangalore
Zorains Studio Bangalore हेयर कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स को फ़ीस 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
Zorains Studio Bangalore add:-
website :- https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
Bharti Taneja Institute Delhi
Bharti Taneja Institute Delhi हेयर कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं Bharti Taneja Institute Delhi में हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन का है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Renuka Krishna Academy Delhi
Renuka Krishna Academy Delhi भी हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करवाती है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। वहीं हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
Renuka Krishna Academy Delhi add:-
web:- https://www.renukakrishna.com/
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094