ब्यूटीशियन बनने का ख़्याब देख रहे है। और अच्छी एकेडमी की तलाश में है, तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसी एकेडमी लेकर आए हैं। जहां से कोर्स करके आप फेमस ब्यूटीशियन बन सकते है। इस एकेडमी का नाम है यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी। चलिए जानते है इस एकेडमी के बारे में पूरी डिटेल्स।
यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी
इस एकेडमी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। यह भारत का एकमात्र ऐसी संस्थान है, जो कि दुनिया के नंबर 1 प्रोफेशनल मेकअप ब्रांड ‘क्रियोलन’ द्वारा समर्थित है।
ECIC भारत में सर्वश्रेष्ठ कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेस प्रदान करता है। ECIC के पास Kryolan, Oligodermie और Teotema, सभी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हैं, जो अपने ज्ञान भागीदारों के रूप में हैं। यह संस्थान केवल प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हाउस ब्रांडों के साथ दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेस के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।
यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी के कोर्सेस
नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से कर सकते है।
- PROFESSIONAL MAKEUP COURSE
- BEAUTY & SKINCARE COURSE
- SPA & WELLNESS COURSE
- NAIL DESIGN COURSE
1. प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।
डिप्लोमा कोर्स
यह कोर्स 6 हफ्ते का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मीडिया मेकअप, एचडी& एयरब्रश मेकअप, फैशन मेकअप, क्रिएटिव मेकअप, स्पेशल ईफैक्ट मेकअप, प्रोजेक्ट& पोर्टफोलियो आदि के बारे में सीखाया जाता है।
परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है? । What is taught in the Permanent Makeup Course?
सार्टिफिकेट कोर्स
यह कोर्स सार्टिफिकेट कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल ऑफ मेकअप, डे-मेकअप डिजाइन, इवनिंग मेकअप डिजाइन, ब्राइड & ग्रूम मेकओवर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 हफ्ते का होता है।
2. ब्यूटी & स्किन केयर कोर्स
इसमें भी आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।
डिप्लोमा कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किनकेयर साइंस, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, एक्ने थेरेपी, पिंग्मेटेंशन ट्रीटमेंट, एरोमा ब्यूटी थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 हफ्ते की है।
सार्टिफिकेट कोर्स
ब्यूटी & स्किन केयर कोर्स में आप सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकता है। यह 6 हफ्ते का कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल ऑफ स्किनकेयर, बेसिक फेशियल टेक्निक्स, हैंड एंड फुट ब्यूटी केयर, फैशियल ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
3. स्पा & वैलनैस कोर्स
इसमें आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
डिप्लोमा इन वैस्ट्रन स्पा थेरेपी कोर्स
इसमें स्टूडेंट्स को स्पा साइंस, एरोमा स्पा थेरेपी, बॉडी स्पा थेरेपी, स्टोन थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 4 हफ्ते की होती है।
डिप्लोमा इन ओरेनटेल स्पा कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को इंडोनेशिया स्पा थेरेपी, टाई स्पा थेरेपी, हैंड एंड फुट स्पा थेरेपी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 4 हफ्ते की होती है।
4. नेल डिजाइन कोर्स
आप इसमें डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है।
डिप्लोमा इन नेल इनहैंस कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल्स इनहैंस के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 1 हफ्ते का होता है।
सार्टिफिकेट इन नेल इनहैंस कोर्स
यह कोर्स 3 हफ्ते का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को जेल नेल स्कल्पटिंग, नेल आर्ट & डिजाइन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
यहां से आप प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करते है, तो 6 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख रुपए है। ब्यूटी & स्किन केयर कोर्स करते है, तो इसमें 6 वीक का समय लगता है। इस कोर्स में लगभग 73 हजार रुपए का खर्चा आता है। स्पा & वैलनैस कोर्स की ड्यूरेशन 4 वीक की होती है। नेल डिजाइन कोर्स करते है, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 3 हफ्ते तक का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 36 हजार रुपए है।
यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी की ब्रांच
इस एकेडमी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित है।
यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी का प्लेसमेंट्स
इस एकेडमी से आप कोर्स करते है, तो स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। और न ही इस एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/ जॉब्स प्रोवाइड करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
यहां हमने बात की यूरो क्रोमा इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी के बारे में।
अगर आप अपने करियर में ग्रोथ करना चाहते हैं और एक्सपर्ट के द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग लेना चाहते तो दिल्ली एनसीआर की इन टॉप एकेडमी के चुनाव कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094