मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर काउंसलिंग क्यों जरूरी हैं? | Career Counseling For Make-Up Artist In Hindi

मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर काउंसलिंग

मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आपको पता होना चाहिए कि मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आपके करियर में क्या-क्या शामिल हो। थोड़ा बहुत मेकअप तो हर कोई कर लेता है।

लेकिन जब परफेक्ट मेकअप की बात आती है, तो किसी भी शादी, पार्टी में हम मेकअप आर्टिस्ट को याद करते है। एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट अपने क्लाइंट्स की विशेषताओं को निखारता है और प्रोडेक्ट का यूज कर के खामियों को छिपाता है और गुड लुकिंग बनाने का काम करता है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आजकल मार्केट में मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड हर तरफ देखने को मिलती है। जैसे- मीडिया हाउस, फैशन इंडस्ट्री, टीवी सीरियल, ओडीटी प्लेटफॉर्म, शॉर्ट वीडियो आदि हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड हाई रहती है। चलिए इस लेख में जानते है मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किन-किन चुनौतियों को पूरा करना होता है।

जावेद हबीब एकेडमी और एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best Jawed Habib Academy or LTA International Academy In Hindi

  1. करियर काउंसलिंग क्यों जरूरी?
  2. किस फील्ड में जाना चाहते है?
  3. कोर्सेस का चुनाव
  4. करियर काउंसर की क्या जरूरत है?
  5. करियर काउंसर में क्या-क्या सिक्ल्स होनी चाहिए? 
  6. करियर काउंसर की एकेडमी में क्या जरूरत है?

1. करियर काउंसलिंग क्यों जरूरी?

जब आप किसी फील्ड में अपना पहला कदम रखते है। उस वक्त आपके मन में कई सवाल उठते है। इन सभी सवालों के सही जवाब पाने के लिए हर एकेडमी में करियर काउंसर होते है, जो कि स्टूडेंट्स को उनके पसंद की सही राह दिखाते है। साथ ही स्टूडेंट के इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स चुनने में मदद करते है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best VLCC Institute or Shahnaz Husain International Beauty Academy ? in Hindi

2. किस फील्ड में जाना चाहते है?

एक बेहतरीन करियर काउंसर हमेशा सही राय देता है। वह स्टूडेंट्स को परखता है और बताता है कि वह किस फील्ड में बखूबी काम कर सकता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए यह भी करियर काउंसलर बताता है।

3. कोर्सेस का चुनाव

ब्यूटी उद्योग में कई कोर्सेस होते है। और स्टूडेंट्स हर कोर्स को लेकर कंफ्यूज़ रहता है कि वह यह करें या वो करें। इन सभी कंफ्यूज़न को दूर करने के लिए करियर काउंसर स्टूडेंट्स को हर कोर्स के बारे में बारीकि से समझता है। साथ ही स्टूडेंट का बजट कितना है उस हिसाब से भी स्टूडेंट को कोर्स के बारे में बताता है। 

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट VS जावेद हबीब एकेडमी, वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या जावेद हबीब एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best VLCC Institute or Jawed Habib Academy ? In Hindi

4. करियर काउंसर की क्या जरूरत है?

कई स्टूडेंट्स होते है, जो कि करियर काउंसर की नीड को एहमियत नहीं देते है। उन्हें लगता है। इसकी क्यां जरूरत उनको जो करना है वह वो ही करेंगे। मगर यह वाक्य कभी-कभी गलत भी साबित हो जाता है। स्टूडेंट्स के साथ कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि वह मेअकप कोर्स में रजिट्रेशन करवा लेता है। लेकिन बीच कोर्स में उसे एहसास होता है कि वह एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट नहीं बन सकता है, उसे हेयर स्टाइल बनाना ज्यादा पसंद है। यह सब चीज़े स्टूडेंट्स शुरुआत में नहीं समझ पाते है। इसलिए एक करियर काउंसर का होना काफी महत्वपूर्ण होता है। वह ही स्टूडेंट्स को सही से गाइड कर पाता है। साथ ही करियर काउंसर स्टूडेंट के बजट के अनुसार ही कोर्स के बारे में बताए। जैसे यदि कोई स्टूडेंट मेकअप कोर्स करना चाहता है और उसका बजट फुल मेकअप कोर्स का नहीं है, तो वह स्टूडेंट को यह भी बता सकता है कि वह शुरुआत में बेसिक मेकअप कोर्स कर लें और बाद में एडवांस लेवल का सीख लें।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best Parul Garg Makeup Academy or Manveen Makeover Academy In Hindi

5. करियर काउंसर में क्या-क्या सिक्ल्स होनी चाहिए?

करियर काउंसर के अंदर यह स्किल्स होनी चाहिए कि वह स्टूडेंट के इंटरेस्ट को जान सके है। साथ ही वह स्टूडेंट के बजट के अनुसार उसे कोर्स बता सके। साथ ही उसे यह भी पता होना चाहिए कि स्टूडेंट किस कोर्स के लिए बेस्ट रहेगा।

6. करियर काउंसर की एकेडमी में क्या जरूरत?

यदि आपकी एकेडमी से कोई स्टूडेंट्स आए और वह कोर्स करना चाहता है, तो आप उसे डायरेक्ट क्लास रूम में तो नहीं बैठा सकते है। उसके लिए आपको एक ऐसे व्यक्ति से स्टूडेंट की बात करानी होगी, जो आपकी एकेडमी के बारे में और जो कोर्स स्टूडेंट करना चाहता है उसके बारे में सही और महत्वपूर्ण डिटेल्स दे पाएं। अगर एकेडमी में करियर काउंसर ठीक है, तो उस एकेडमी में स्टूडेंट्स को कोर्स करने के लिए सही राह मिलती है।

चलिए अब हम मेकअप कोर्स के लिए मेकअप एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है।

आज के समय में मेकअप का कोर्स करके स्टूडेंट न सिर्फ अपना करियर बना रहे हैं बल्कि अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। ऐसे में हमने नीचे दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में दाखिला लेकर मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEB:-https://pearlacademy.com/

एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEB:- https://smamakeupacademy.com/

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *